/mayapuri/media/media_files/2025/04/12/wYNMbJyewj89SIA0byZ5.jpg)
ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. साल 2021 में 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में मिले इस कपल की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. शो के बाद भी दोनों साथ बने रहे और तब से लेकर अब तक उनकी शादी, ब्रेकअप और रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ती रही हैं. अब हाल ही में करण कुंद्रा ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
करण ने इंस्टाग्राम पर दिखाया गुस्सा (Karan Kundra Instagram)
करण कुंद्रा ने बुधवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ यूट्यूब वीडियोज़ के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें उनके और तेजस्वी के रिश्ते को लेकर अजीबोगरीब दावे किए गए थे. किसी वीडियो में उन्हें "शेडी रिलेशनशिप" में बताया गया तो किसी ने दोनों पर "वर्बल अब्यूज" यानी गाली-गलौच के आरोप लगाए.इन वीडियोज़ पर तंज कसते हुए करण ने लिखा,
"थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभचिंतकों... दाल गल नहीं रही तुम्हारी..."इस एक लाइन में करण ने ट्रोलर्स और फर्जी वीडियोज़ बनाने वालों को करारा जवाब दे दिया.
फैंस का मिला साथ
so @kkundrra decided to give it back to the media pages. I know how both of them try to ignore these things to a larger extent and that water has to rise above the head for him to give them back. Glad he did. It was needed.#Tejran
— Pranita :) (@praneeta48_) July 2, 2025
करण के इस रिएक्शन पर फैंस ने उनका साथ दिया. एक फैन ने X (ट्विटर) पर लिखा,"आज करण कुंद्रा ने नींद से उठते ही आग लगा दी. मज़ा आ गया. ये पेड ट्रोलर्स अब बोर कर रहे हैं."इस पर करण ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया,"सोच रहा हूँ इन लोगों के लिए एक गोफंडमी (GoFundMe) पेज बना दूं, बेचारे लो बजट पेजेस को ही पे कर पा रहे हैं."जब एक अन्य फैन ने कहा कि करण ने 'मीडिया पेजेस' को जवाब दिया है, तो करण ने तुरंत सुधार करते हुए कहा,"सुधार करें... ये मीडिया पेज नहीं हैं... ये सब पैसे के लिए करते हैं."करण का यह बयान साफ करता है कि वह अपने और तेजस्वी के रिश्ते को लेकर फैलाए जा रहे झूठे दावों से परेशान हो चुके हैं और अब सीधे जवाब देने का फैसला कर चुके हैं.
तेजस्वी-करण की लव स्टोरी (Tejasswi-Karan's love story)
करण और तेजस्वी की मुलाकात सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' में हुई थी. शो के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने ऑन-स्क्रीन ही एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार किया था. शो के बाद से ही दोनों साथ हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.लांकि, बीच-बीच में उनकी शादी या ब्रेकअप को लेकर कई अफवाहें उड़ती रहती हैं, लेकिन दोनों ही सितारे इन अफवाहों को नज़रअंदाज़ करते हुए अपने काम और रिश्ते में व्यस्त हैं.
करण कुंद्रा की वर्कफ्रंट की बात (Karan Kundra Upcoming Project)
करण हाल ही में प्राइम वीडियो के रियलिटी शो ‘The Traitors’ में नजर आए थे, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. हालांकि, करण कुंद्रा को इस शो के तीसरे एपिसोड में एलिमिनेट कर दिया गया था. शो का ग्रैंड फिनाले गुरुवार को स्ट्रीम होगा.
Karan Kundrra and Tejasswi Prakash | Karan Kundrra Girlfriend | Karan Kundrra gf | Karan Kundrra relationship | Karan Kundrra show | tejasswi prakash | bigg boss15 tejasswi prakash | KARAN KUNDRA & TEJASSWI PRAKASH
Read More
Celebrities Weight Loss:जब वजन घटाकर ट्रोलर्स को इन एक्टर्स ने दिया करारा जवाब
Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के शो में होगा बड़ा धमाका, पहली बार शामिल होगा AI कंटेस्टेंट 'हबूबू'?
Happy birthday Pavan Malhotra: थिएटर से टाइगर मेमन तक, पवन मल्होत्रा की अदाकारी के 66 साल
Flop Movies 2025: 2025 की बड़ी फ्लॉप फिल्में, सितारे चमके, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सब फेल