/mayapuri/media/media_files/2025/02/15/mHihZzLqYpTDSCbmVdef.jpg)
Karanveer Mehra-Chum Darang Valentine Celebration: बिग बॉस 18 में नजर आ चुके एक्टर करण वीर मेहरा (Karanveer Mehra) और एक्ट्रेस चुम दरांग (Chum Darang) ने अपने रोमांटिक रिश्ते की पुष्टि कर दी हैं. कपल ने 14 फरवरी 2025 को एक साथ वैलेंटाइन डे मनाया. शुक्रवार की रात चुम दरांग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह खास दिन पर करण वीर मेहरा के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताती नजर आईं. हालांकि, एक वीडियो जिसने सभी का ध्यान खींचा, वह था जिसमें करण वीर मेहरा का चुम के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया.
चुम दरांग ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें चुम दरांग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें करणवीर मेहरा अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में करण ने कहा,‘रोजेस आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, आई डोन्ट केयर, आई लव चुम.' इससे चुम शरमा गईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. साथ ही फैंस इस जोड़ी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. चुम दरंग और करण वीर मेहरा को वैलेंटाइन डे के मौके पर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते देख फैंस प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखा, "दोनों को साथ में देखकर बहुत खुशी हुई". दूसरे यूजर ने कमेट करते हुए लिखा, "मुझे आज तक इतनी खुशी कभी नहीं हुई". एक अन्य यूजर ने लिखा, "वो आधी रात को पोस्ट करती है, सुबह ही सही, ये तो राम-मिलाये जोड़ी है".
करण वीर मेहरा ने ऐसे किया अपने प्यार का इजहार
Maine jo kuch bhi socha hua hai woh meh waqt aanay pe kar jauga
— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) January 29, 2025
Tum mujhe zeher lagti ho aur meh kissi din tumhe pe k maar jauga
For the #chumveer fans #bb18 #biggboss @chumdarang #ChumVeer #karanveermehra pic.twitter.com/TXF1Or7J19
करण वीर मेहरा ने बाद में चुम दरंग के साथ रोमांटिक स्नैपशॉट की एक सीरीज शेयर करने के लिए एक्स का सहारा लिया. तस्वीरों में उनके स्नेहपूर्ण बंधन को दर्शाया गया है, जिसमें करण ने चुम को पास से पकड़ रखा है और वे एक साथ पोज दे रहे हैं. करण वीर ने कैप्शन में अपना प्यार जाहिर करते हुए लिखा, "मैंने जो कुछ भी सोचा है, वो मैं वक्त आने पे कर जाऊंगा. तुम मुझे जहर लगती हो और मैं किसी दिन तुम्हें पे के मार जाऊंगा".
बिग बॉस 18 में नजर आए थे करण वीर मेहरा और चुम दरांग
करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने बिग बॉस 18 के घर में एक मधुर बंधन साझा किया और अक्सर एक-दूसरे से रोमांटिक रूप से जुड़े रहे. शो के समापन के बाद एक इंटरव्यू में चुम ने करण वीरक मेहरा के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने कहा कि,“यह दोस्ती जारी रहेगी. हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं बनाई है, निश्चित रूप से. दोस्ती घर के बाहर भी जारी रहेगी”. जब उनसे यह बताने के लिए कहा गया कि क्या वह और करण रोमांटिक रूप से जुड़े हुए हैं, तो चुम ने हंसते हुए कहा, “मुझे नहीं पता.”
Read More
Masoom 2 में पिता Shekhar Kapur संग काम करेंगी Kaveri Kapur, बोली- 'भाई-भतीजावाद मौजूद है...'
Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म 'Chhaava ' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस तोड़े कई रिकॉर्ड
Chhaava: 'नेशनल क्रश' के टैग पर Rashmika Mandanna ने शेयर किए अपने विचार, कहा-'इससे करियर को मदद..'
The Diplomat Trailer: John Abraham ने एक राजनीतिक थ्रिलर में दिखाई पावर-पैक परफॉर्मेंस