/mayapuri/media/media_files/2025/09/26/kartik-aaryan-new-film-2025-09-26-13-02-40.png)
ताजा खबर: Kartik Aaryan New Film:बॉलीवुड में कुछ जोड़ियाँ ऐसी होती हैं, जो जब भी साथ आती हैं, दर्शकों को एक अलग ही मज़ा देती हैं. ऐसी ही जोड़ी है कार्तिक आर्यन और निर्देशक लव रंजन की. इस जोड़ी ने अब तक तीन फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है प्यार का पंचनामा (2011), प्यार का पंचनामा 2 (2015) और सोनू के टीटू की स्वीटी (2018). अब पूरे 7 साल बाद यह हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है.
पहली फिल्म से ही बनी थी खास बॉन्डिंग (Kartik Aaryan New Film)
2011 में जब प्यार का पंचनामा रिलीज़ हुई थी, तब कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री में बिल्कुल नए थे. फिल्म ने भले ही धीमी शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे यह स्लीपर हिट साबित हुई और युवाओं के बीच कल्ट फिल्म का दर्जा पा गई. इस फिल्म ने कार्तिक को रातों-रात पहचान दिलाई और लव रंजन को भी एक सफल निर्देशक के तौर पर स्थापित किया.इसके बाद 2015 में आए सीक्वल प्यार का पंचनामा 2 ने भी दर्शकों को खूब हंसाया और टिकट खिड़की पर शानदार कमाई की. इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि कार्तिक और लव रंजन की जोड़ी जब भी साथ आती है, तो दर्शकों को पूरा मनोरंजन मिलता है.
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से मिली नई ऊँचाइयाँ
2018 में आई सोनू के टीटू की स्वीटी तो जैसे इस जोड़ी के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. रोमांस और कॉमेडी के नए तड़के के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. युवाओं ने फिल्म के डायलॉग्स, म्यूज़िक और कार्तिक के किरदार को खूब पसंद किया. इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री के टॉप यंग स्टार्स में शामिल कर दिया.
7 साल बाद फिर होगी एंटरटेनमेंट की बरसात
अब खबर है कि लव रंजन और कार्तिक आर्यन 2026 में एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म भी उनकी पिछली फिल्मों की तरह आउट-एंड-आउट एंटरटेनर होगी. फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और मेकर्स ने इससे जुड़ी जानकारियाँ सीक्रेट रखी हैं.एक सूत्र ने बताया, “लव रंजन और कार्तिक आर्यन लंबे समय से फिर से साथ काम करना चाहते थे, और अब आखिरकार उन्हें एक ऐसी स्क्रिप्ट मिल गई है, जो इस हिट जोड़ी की वापसी के लिए बिल्कुल सही है. यह उनकी पांचवीं फिल्म होगी और कार्तिक को उसी अंदाज़ में दिखाया जाएगा, जैसा दर्शक उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं.”फिल्म की कास्टिंग और बाकी डिटेल्स अगले कुछ महीनों में लॉक की जाएँगी. हालांकि, यह तय है कि फिल्म में लव रंजन की ट्रेडमार्क कॉमेडी और शानदार म्यूज़िक का मेल देखने को मिलेगा.
मौजूदा प्रोजेक्ट्स
वहीं, कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की तैयारी में बिज़ी हैं, जो 31 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी. दूसरी ओर लव रंजन दे दे प्यार दे 2 के निर्देशन में व्यस्त हैं, जो 14 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
FAQ – कार्तिक आर्यन और लव रंजन की नई फिल्म (2026)
Q1. कार्तिक आर्यन और लव रंजन की पहली फिल्म कौन सी थी?
Ans. इन दोनों ने 2011 में प्यार का पंचनामा से पहली बार साथ काम किया था.
Q2. दोनों की साथ में कितनी फिल्में आ चुकी हैं?
Ans. अब तक तीन फिल्में आ चुकी हैं – प्यार का पंचनामा (2011), प्यार का पंचनामा 2 (2015) और सोनू के टीटू की स्वीटी (2018). नई फिल्म उनकी चौथी बड़ी फिल्म होगी.
Q3. नई फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी?
Ans. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 2026 में फ्लोर पर जाएगी और फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है.
Q4. क्या फिल्म की कहानी या कास्टिंग की जानकारी सामने आई है?
Ans. अभी तक मेकर्स ने कहानी और कास्टिंग को पूरी तरह गुप्त रखा है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होगी.
Q5. लव रंजन और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को खास क्यों माना जाता है?
Ans. क्योंकि इस जोड़ी ने लगातार तीन हिट फिल्में दी हैं और आज की पीढ़ी में कार्तिक की लोकप्रियता का बड़ा कारण भी लव रंजन की फिल्में रही हैं.
Q6. फिलहाल कार्तिक आर्यन किन फिल्मों पर काम कर रहे हैं?
Ans. कार्तिक जल्द ही तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी (31 दिसंबर 2025) में नजर आएंगे.
Q7. लव रंजन की अगली रिलीज़ कौन सी है?
Ans. लव रंजन की दे दे प्यार दे 2 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
kartik aaryan news | kartik aaryan upcoming movies | Luv Ranjan next film | filmmaker Luv Ranjan
Read More
Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग डेथ केस में बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी हिरासत में
Diljit Dosanjh Emmy Nomination :दिलजीत दोसांझ को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में मिला नॉमिनेशन
Archana Puran Singh Birthday: हंसी की रानी और टेलीविजन की जान
The Bads of Bollywood controversy: आर्यन की वेब सीरीज पर बवाल, समीर वानखेड़े पहुंचे हाईकोर्ट?