/mayapuri/media/media_files/2025/07/31/kiara-advani-birthday-2025-07-31-12-18-38.jpg)
ताजा खबर: 31 जुलाई 1992 को जन्मी कियारा आडवाणी आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. अपनी मेहनत, खूबसूरती और अभिनय प्रतिभा के दम पर कियारा ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बनाई है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन, करियर और कुछ अनसुने किस्सों पर एक नजर डालते हैं.
फिल्मी खून में बहती है कला (Kiara Advani Family)
कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी था, लेकिन उन्होंने सलमान ख़ान के सुझाव पर फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया. वह एक सिंधी बिज़नेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता जगदीप आडवाणी एक सफल उद्योगपति हैं, जबकि माँ जिनेविव जैफरी स्कॉटिश, पुर्तगाली और भारतीय मूल की हैं. कियारा के परदादा दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार और सईद जाफरी उनके रिश्तेदार रहे हैं. यही वजह है कि अभिनय उनके खून में था.
असली नाम "आलिया" था (Kiara Advani Real Name)
कियारा का जन्म आलिया आडवाणी नाम से हुआ था. लेकिन सलमान खान के सुझाव पर उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू से पहले अपना नाम कियारा रख लिया क्योंकि आलिया भट्ट पहले से इंडस्ट्री में थीं.
पढ़ाई में टॉपर और मीडिया में करियर की तैयारी (Kiara Advani Education)
कियारा ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और एक वक्त वह टीवी जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं. उन्होंने मुंबई के Jai Hind College से पढ़ाई की.
मां का इंटरनेशनल बैकग्राउंड (Kiara Advani Mother)
उनकी मां, जिनेविव जैफरी, आधी ब्रिटिश, आधी पुर्तगाली और थोड़ी मुस्लिम भारतीय हैं. कियारा का लुक भी इसी वजह से ग्लोबल अपील वाला है.
सईद जाफरी और अशोक कुमार से है रिश्ता
कियारा के पिता जगदीप आडवाणी एक सिंधी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं और मां जेनेवीव जाफरी मुस्लिम और ब्रिटिश मूल की हैं. कियारा के पिता एक बिजनेसमैन और मां टीचर हैं. उनकी मां के पिता यानी कियारा के नाना लखनऊ से थे और नानी स्पेनिश क्रिश्चियन थीं. एक्टिंग की बात करें तो कियारा को ये सब विरासत में मिला है, हालांकि कियारा ने जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी ली है. उनके परिवार के कई सदस्यों ने फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. शायद आप उन सदस्यों के बारे में नहीं जानते होंगे. कियारा एक्टर अशोक कुमार की परपोती भी हैं. वह कियारा के सौतेले परदादा हैं. दरअसल, कियारा की मां जेनेवीव आडवाणी की सौतेली मां भारती गांगुली अशोक कुमार की बेटी हैं. वहीं, एक्टर सईद जाफरी उनके बड़े चाचा हुआ करते थे, हालांकि अब वह इस दुनिया में नहीं हैं. आपको बता दें कि सईद जाफरी उनकी मां के पिता के भाई थे, वह रिश्ते में कियारा के नाना हैं.
कियारा की मौसी सलमान खान का पहला प्यार थीं
सलमान खान के साथ उनके रिश्ते की बात करें तो बता दें कि कियारा की माँ सलमान खान की बचपन की दोस्त हैं. दोनों बांद्रा में साथ-साथ पले-बढ़े हैं और कियारा की माँ जेनेवीव की बहन शाहीन जाफरी, यानी कियारा की मौसी भी सलमान की करीबी रही हैं. दरअसल, उन्हें सलमान खान का पहला प्यार-पहली गर्लफ्रेंड कहा जाता रहा है. जेनेवीव ने ही सलमान को कियारा की मौसी से मिलवाया था. शाहीन एक मॉडल और अभिनेत्री रही हैं. सलमान के साथ उनका रिश्ता किसी वजह से टूट गया, लेकिन सलमान खान के कियारा के परिवार के साथ अब भी अच्छे रिश्ते हैं. कियारा अपनी पहली फिल्म 'फगली' में मुख्य भूमिका में थीं, जिसे सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया था. कियारा की असली मौसी शाहीन जाफरी एक अभिनेत्री रही हैं और कियारा से पहले शाहीन की बेटी सायशा ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. वह एक साउथ एक्ट्रेस हैं. कियारा ने भी कई साउथ फिल्में की हैं.
करियर की शुरुआत: ‘फगली’ से ‘शेरशाह’ तक (Kiara Advani Movies)
कियारा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 2014 में फिल्म फगली से किया, जो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. लेकिन असली पहचान उन्हें 2016 में आई फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी के किरदार से मिली. उनके अभिनय ने दर्शकों और आलोचकों दोनों का ध्यान खींचा.इसके बाद लस्ट स्टोरीज़ में उनके बोल्ड परफॉर्मेंस ने उन्हें एक नए मुकाम पर पहुंचाया. कबीर सिंह (2019) में 'प्रीति' के किरदार ने उन्हें जबरदस्त स्टारडम दिलाया. फिर गुड न्यूज़, भूल भुलैया 2, जुग जुग जीयो, और सत्यप्रेम की कथा जैसी हिट फिल्मों में उनकी अदाकारी ने उन्हें बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में ला खड़ा किया.
शेरशाह और सच्चा प्यार (Kiara Advani Husband)
2021 की फिल्म शेरशाह में कियारा ने डिंपल चीमा का किरदार निभाया, जो कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रेमिका थीं. इस फिल्म ने ना सिर्फ कियारा के करियर को एक नई ऊंचाई दी, बल्कि इसी फिल्म से उनके और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्ते की पुष्टि भी हुई. दोनों ने फरवरी 2023 में जैसलमेर के एक आलीशान महल में शादी कर ली.
घर आई है नन्ही परी (Kiara Advani Daughter)
कियारा और सिद्धार्थ की बेटी का जन्म मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ. बेटी के आने से दोनों की जिंदगी में नई रौशनी आ गई है. कपल ने मीडिया से थोड़ी दूरी बनाए रखते हुए, अपनी बेटी का नाम और फोटो फिलहाल सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन परिवार और नज़दीकी दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है. कियारा ने कहा कि माँ बनना उनके जीवन का सबसे "सशक्त और भावनात्मक अनुभव" रहा है.
फैशन क्वीन: ट्रेंडसेटर और स्टाइल आइकन
कियारा आडवाणी आज की युवा पीढ़ी की स्टाइल आइकन बन चुकी हैं. चाहे वह रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट लुक, उनकी ड्रेसिंग सेंस हमेशा सुर्खियों में रहती है. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक में वह कमाल की लगती हैं. कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी कियारा फैशन की दुनिया में भी बड़ा नाम हैं.
आने वाली फिल्में: ‘वॉर 2’ में एक्शन अवतार (Kiara Advani Upcoming movie)
कियारा अब ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी एक्शन थ्रिलर का हिस्सा बन चुकी हैं, जहां वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है.
गाने
Kiara Advani birthday special | Kiara Advani news | Sidharth Malhotra and Kiara Advani news | kiara advani baby | Kiara Advani Wedding