/mayapuri/media/media_files/2025/07/05/krrish-4-update-2025-07-05-15-56-32.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी 'कृष' का चौथा पार्ट यानी 'कृष 4' (Krrish News) एक बार फिर सुर्खियों में है. सालों से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए अब बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है और इसमें कई चौंकाने वाले ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे. इस बार ऋतिक रोशन न सिर्फ स्क्रीन पर दिखेंगे, बल्कि निर्देशन की कमान भी खुद संभालेंगे.
ऋतिक रोशन की पहली निर्देशित फिल्म
अब तक 'कृष' सीरीज़ को राकेश रोशन निर्देशित करते रहे हैं, लेकिन 'कृष 4' के डायरेक्टर खुद ऋतिक रोशन होंगे. यह उनके करियर की पहली निर्देशित फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि ऋतिक इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और वह इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की विज़ुअल एक्सपीरियंस देना चाहते हैं.फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि ऋतिक रोशन डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल निभाते नजर आएंगे. इससे पहले ‘कृष 3’ में उन्होंने दो किरदार निभाए थे – रोहित और कृष, लेकिन इस बार वह एक और किरदार के साथ दर्शकों को चौंकाने वाले हैं.
जादू की होगी धमाकेदार वापसी (Jadu in krrish 4)
'कोई मिल गया' में नजर आया एलियन 'जादू' 23 साल बाद 'कृष 4' में दोबारा लौटेगा. जादू का किरदार भारतीय सिनेमा में आज भी याद किया जाता है और यह फिल्म का इमोशनल कनेक्शन भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार जादू का किरदार और भी एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार किया जाएगा.
तीन टॉप हीरोइनों की होगी एंट्री
फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार होने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कृष 4' में तीन एक्ट्रेसेज होंगी और ये तीनों पहले की किश्तों में नजर आ चुकी हैं. फिल्म में (Krrish 4 Actresses) रेखा (कोई मिल गया की नानी), प्रीति जिंटा (सोनिया) और प्रियंका चोपड़ा (प्रिया) की वापसी होगी. तीनों किरदारों को फिल्म में अहम जिम्मेदारी दी गई है.बताया जा रहा है कि 'कृष 4' की शूटिंग 2026 के पहले क्वार्टर में शुरू होगी. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग और प्री-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है. मेकर्स इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ करने की तैयारी में हैं.
वॉर 2 में भी दिखेंगे ऋतिक
'कृष 4'(Krrish 4) से पहले ऋतिक रोशन यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' (War 2) में नजर आएंगे. इस एक्शन फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी (Jr NTR And Kiara Advani) अहम भूमिका में होंगे. वॉर 2 (War 2 Release) इस साल 14 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है.‘कृष 4’ भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा सुपरहीरो मोमेंट बनने जा रहा है. ऋतिक रोशन की तिगुनी भूमिका, जादू की वापसी और तीन पावरफुल हीरोइनों के साथ यह फिल्म दर्शकों को थ्रिल, इमोशन और ऐक्शन से भरपूर सफर देने का वादा करती है
krrish 4 news | krrish 4 star cast | krrish 4 release date | krrish 4 story | Krrish 4 Update | priyanka chopra in krrish 4
Read More
Film Coolie: Aamir Khan की 'कूली' पर छिड़ा नया विवाद, पोस्टर पर IMAX का इस्तेमाल कर फंसे मेकर्स?