Advertisment

Kumar Sanu Ex-Wife: कुमार सानू पर एक्स वाइफ रीता ने लगाए गंभीर आरोप

ताजा खबर:Kumar Sanu Ex-Wife: बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू ने 80 के दशक और 90 के दशक में अपनी आवाज़ से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. लेकिन उनके....

New Update
Kumar Sanu Ex-Wife
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kumar Sanu Ex-Wife: बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू ने 80 के दशक और 90 के दशक में अपनी आवाज़ से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. लेकिन उनके निजी जीवन की कहानी हमेशा से विवादों से घिरी रही है. हाल ही में उनकी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में अपने अतीत से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए.रीता भट्टाचार्य और कुमार सानू की शादी 1980 के दशक के अंत में हुई थी. दोनों के बीच शादीशुदा जीवन की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन ‘आशिकी’ फिल्म की सफलता के बाद से सबकुछ बदल गया. रीता ने बताया कि उस दौर में सानू का व्यवहार उनके प्रति काफी बदल गया था और उनका रिश्ता धीरे-धीरे टूटने लगा.

Advertisment

प्रेग्नेंसी के दौरान संघर्ष (Kumar Sanu Ex-Wife)

Kumar Sanu

रीता ने आरोप लगाया कि जब वह अपने तीसरे बेटे जान कुमार सानू के साथ गर्भवती थीं, तब उन्होंने अपने जीवन का सबसे मुश्किल दौर झेला. उनका दावा है कि उस वक्त कुमार सानू ने उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया.
उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बाहर निकलने, ब्यूटी पार्लर जाने या दोस्तों से मिलने की भी अनुमति नहीं थी. यहां तक कि मेकअप करने पर भी रोक लगा दी गई थी.

कोर्ट केस और अफेयर का आरोप

Kumar Sanu's ex-wife

रीता का कहना है कि इसी कठिन समय में सानू ने उन्हें कोर्ट में भी घसीटा. उन्होंने दावा किया कि उस दौरान गायक का किसी और महिला से अफेयर चल रहा था, जिससे वह टूट गईं. रीता ने कहा –“वह मुझे प्रेग्नेंसी के दौरान अदालत में घसीट ले गए. उस वक्त उनका एक अफेयर भी था. मैं बहुत छोटी थी और मुझे लगा कि मेरी पूरी दुनिया बिखर गई है.”

आर्थिक तंगी और रोज़मर्रा की परेशानी

kumar sanu and his ex wife

रीता ने आगे बताया कि उस दौर में उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने खुलासा किया –
“घर से बाहर जाते समय वह किचन की अलमारियों पर ताला लगा देते थे. मुझे खाने के लिए अपनी भाभी के घर जाना पड़ता था. मुझे सिर्फ 100 रुपये रोज़ दिए जाते थे. डॉक्टर को भी पैसे देने से मना कर दिया जाता था. यहां तक कि बेबी फूड मंगाने पर दुकानदार तक कह देता था कि साहब ने मना किया है.”

ननद बनीं सहारा

kumar sanu and his ex wife

रीता ने इस कठिन दौर में अपनी ननद का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि उनकी ननद ही उस समय उनका सहारा बनीं और कई बार मदद की.इन आरोपों और लगातार बढ़ते विवादों के चलते कुमार सानू और रीता का रिश्ता टूट गया. हालांकि, रीता ने साफ किया कि उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता उनके बच्चे रहे. उन्होंने अपने बेटे जान कुमार सानू को तमाम मुश्किलों के बावजूद पाला-पोसा.

FAQ

Q1. कुमार सानू की पहली पत्नी कौन थीं?

कुमार सानू की पहली पत्नी का नाम रीता भट्टाचार्य था.

Q2. रीता भट्टाचार्य ने कुमार सानू पर क्या आरोप लगाए हैं?

रीता ने आरोप लगाया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी, उन्हें कोर्ट में घसीटा गया और उस समय सानू का एक अफेयर भी चल रहा था.

Q3. रीता और कुमार सानू की शादी कब हुई थी?

दोनों की शादी 1980 के दशक के अंत में हुई थी.

Q4. रीता और कुमार सानू के कितने बच्चे हैं?

रीता और कुमार सानू के तीन बच्चे हैं, जिनमें गायक जान कुमार सानू भी शामिल हैं.

Q5. रीता ने प्रेग्नेंसी के दौरान किन-किन परेशानियों का सामना किया?

उन्होंने दावा किया कि उन्हें बाहर जाने, दोस्तों से मिलने, मेकअप करने की अनुमति नहीं थी. घर की अलमारियों पर ताला लगाया जाता था और आर्थिक मदद भी बेहद सीमित दी जाती थी.

Q6. रीता के लिए उस समय सहारा कौन बना?

रीता ने बताया कि उनकी ननद ही उस मुश्किल दौर में उनका सबसे बड़ा सहारा बनीं.

Q7. क्या कुमार सानू ने रीता के आरोपों पर कोई जवाब दिया है?

अब तक कुमार सानू की ओर से इस हालिया इंटरव्यू पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

kumar sanu instagram | kumar sanu latest news | Kumar Sanu controversy | Rita Bhattacharya allegations 

Read More

Awez Darbar: अमाल ने आवेज़ के 2.5 CR फॉलोअर्स को कहा फेक?

Garba Dandiya Nights Songs: आपके गरबा और डांडिया को हिट बनाएंगे ये बॉलीवुड सॉन्ग

Shalini Pandey Birthday : जबलपुर की साधारण लड़की से बनी साउथ सिनेमा की स्टार

Jacqueline Fernandez Fraud Case : ₹200 करोड़ फ्रॉड केस में सुप्रीम कोर्ट ने जैकलीन की याचिका खारिज की, अब करना होगा ट्रायल का सामना

Advertisment
Latest Stories