/mayapuri/media/media_files/2025/03/24/uspcPwwaH9Gq6TayIXw4.jpg)
Kunal Kamra Controversy: आज के समय में किसी के बारे में बात करना या फिर उसका मजाक उड़ाना आपको मुश्किलों में डाल सकता हैं. इसका एक जीता- जागता उदाहरण आज हमारे सामने हैं. दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर टिप्पणी ने उन्हें मुश्किलों में डाल दिया हैं. यही नहीं कॉमेडियन (Comedian Kunal Kamra) के खिलाफ एफआईआर (Case Against Kunal Kamra) भी दर्ज हो चुकी हैं. यही नहीं मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो (Mumbai's Habitat studio) ने बंद करने का फैसला किया है. यह स्टूडियो स्टैंड-अप कॉमेडी की सबसे पसंदीदा जगह है. ऐसे में चलिए जानते हैं पूरा मामला.
कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के कटाक्ष को लेकर मुंबई पुलिस (political row in Mumbai) ने सोमवार, 24 मार्च 2025 को दो एफआईआर दर्ज कीं. एक कॉमेडियन के खिलाफ और दूसरी शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ, जिन्होंने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां शो का आयोजन किया गया था.
कुणाल कामरा के स्टूडियो में हुई तोड़फोड़
वहीं मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा कि कुणाल कामरा मामले के संबंध में खार पुलिस स्टेशन में दो अपराध दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि एक मामला स्टैंड-अप कॉमेडियन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए दर्ज किया गया है और दूसरा मामला कुणाल कामरा के स्टूडियो और होटल द यूनीकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है. खार पुलिस ने कल हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में 35 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं.
ऐसे शुरु हुआ विवाद
दरअसल रविवार को कामरा का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाते हुए गाना गा रहे हैं. इससे शिंदे गुट के कार्यकर्ता नाराज हो गए. कुणाल कामरा ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलग हुए गुटों का जिक्र करते हिए कहा कि "एक आदमी" ने इस प्रवृत्ति की शुरुआत की और उस व्यक्ति का वर्णन करने के लिए 'गद्दार' (गद्दार) शब्द का इस्तेमाल किया.
कुणाल कामरा ने कही थी ये बात
वीडियो में कुणाल कामरा ने कहा कि, "जो इन्होनें महाराष्ट्र के चुनाव में किया है... बोलना पड़ेगा... पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई फिर शिवसेना से बाहर आ गई... एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई... एक वोटर को 9 बटन दे दीजिए... सब कन्फ्यूज हो गए..." ["महाराष्ट्र के चुनाव में उन्होंने क्या किया... मुझे कहना होगा... पहले बीजेपी से शिवसेना अलग हुई, फिर शिवसेना से ही शिवसेना अलग हुई... एनसीपी एनसीपी से अलग हुई... उन्होंने एक मतदाता को नौ बटन दिए... और हर कोई भ्रमित हो गया..चालू एक जान ने किया था...वो मुंबई में बहुत बढ़िया एक जिला है थाने वहां से आते हैं...".
"मंत्री नहीं वो दलबदलू है"- कुणाल कामरा
वहीं कुणाल कामरा ने एक गाना गाना शुरू करने से पहले जोड़ा, जो फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक नंबर पर उनका स्पिन लगता है. कॉमेडियन ने कहा,“ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दादी, आंखों में चश्मा हाये... थाने की रिक्शा, चेहरे पर दादी, आंखों में चश्मा हाये... एक झलक दिखलाये कभी गुवाहाटी में चुप जाये... मेरी नज़र से तुम देखो गद्दार नज़र वो आये... मंत्री नहीं वो दलबदलू है और काहा क्या जाये... जिस थाली मैं खाए हमसे ही छेद कर जाए...मंत्रालय से ज्यादा फड़णवीस की गोदी में मिल जाए...तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे..''.भले ही कॉमेडियन ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन शिवसेना सुप्रीमो एकनाथ शिंदे के लिए उपर्युक्त पंक्तियों का संदर्भ बिल्कुल स्पष्ट है क्योंकि राजनेता महाराष्ट्र के ठाणे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. कुणाल कामरा ने कहा, "ये राजनीति है इनकी, परिवारवाद खत्म करना था, किसी का बाप चुरा लिया." ऐसा प्रतीत होता है कि वह शिवसेना बनाम शिवसेना विवाद की ओर इशारा कर रहे थे जिसमें पार्टी के एकनाथ शिंदे के गुट को जीत मिली थी.
Tags : Kunal kamra youtube button | Chief Minister Eknath Shinde | Kunal Kamra-Eknath Shinde Row | Mumbai Habitat studio
Read More
Aishwarya Rai की इस हरकत से घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा