/mayapuri/media/media_files/2025/03/26/hxkKEqLz44M5XpBzcdzd.jpg)
ताजा खबर:Comedian Kunal Kamra Controversy Live Updates: कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की कॉमेडी से पैदा हुआ विवाद (Kunal Kamra Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र के एक राजनेता ( Kunal Kamra-Eknath Shinde Row) को निशाना बनाकर कुणाल के पैरोडी गाने ने देशभर में लोगों के बीच गुस्सा पैदा कर दिया है, जिसके चलते शिवसेना की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इंदौर में एक सार्वजनिक शौचालय के बाहर कामरा की तस्वीर लगाई.
कुणाल कामरा को दी गई धमकी
शिवसेना (shiv sena) नेता ने कुणाल कामरा (Case Against Kunal Kamra) को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह मध्य प्रदेश आए तो उनका चेहरा काला कर दिया जाएगा और उन्हें सड़कों पर घुमाया जाएगा. बंगाली स्क्वायर में एक सार्वजनिक शौचालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 36 वर्षीय कॉमेडियन के खिलाफ नारे लगाए, जो विवाद के बाद भी अपने रुख पर अड़े रहे और माफी मांगने से इनकार कर दिया.
अनुराग सोनार ने भी कुणाल की आलोचना की
पीटीआई के मुताबिक, शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनुराग सोनार (Anurag Sonar) ने कहा, "कॉमेडी के नाम पर कामरा लोगों को गंदगी परोसते हैं. हमने उनकी गंदी मानसिकता के खिलाफ विरोध जताने के लिए उनकी तस्वीर लगाई है." अगर वह कभी मध्य प्रदेश आए तो शिवसेना कार्यकर्ता उनका मुंह काला करके सड़कों पर घुमाएंगे.'
संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
कॉमेडियन ने अपने शो में एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गाने के बोल बदलकर और राजनेता के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करके एक बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने मंगलवार को कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा किसी के सामने झुकेंगे नहीं. पीटीआई के मुताबिक, संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं कामरा को जानता हूं. हमारा डीएनए एक जैसा है. वह लड़ाकू है. वह माफी नहीं मांगेगा. अगर आपको उसके खिलाफ कार्रवाई करनी है, तो आपको कानूनी कदम उठाने होंगे.'
कुणाल माफी नहीं मांगेंगे
कुणाल कामरा ने कहा है कि वह राजनेता के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे और मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की जहां कॉमेडी शो की रिकॉर्डिंग की गई थी. पीटीआई के अनुसार, खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपने प्रदर्शन के दौरान कामरा ने शिवसेना नेता को देशद्रोही कहा था और उनकी पैरोडी भी गाई थी.
Read More
Sacred Games फेम हसीना बनीं साइबर क्राइम का शिकार, प्राइवेट फोटोज लीक करने की मिली धमकी
Chhorii 2 teaser:Nushrratt Bharuccha और Soha Ali Khan की हॉरर कहानी हुई और भी डरावनी और रहस्यमयी
Sonu Sood Wife Accident: हाईवे पर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का हुआ एक्सीडेंट, जाने पूरी जानकारी