/mayapuri/media/media_files/2025/03/28/9aCxsUQhtPT4qXczVeL0.jpg)
Kunal Kamra Controversy: शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra)ने शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. इसके साथ- साथ कॉमेडियन ने इस मामले में ट्रांजिट अग्रिम जमानत मांगी.महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
कुणाल कामरा ने कही ये बात
आपको बता दें कुणाल कामरा ने शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और मामले में ट्रांजिट अग्रिम जमानत मांगी.कुणाल कामरा ने कहा, 'मैं विल्लुपुरम (तमिलनाडु) का रहने वाला हूं.अगर मुंबई वापस आऊंगा तो मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है'.
कुणाल कामरा को लगातार मिल रही हैं धमकियां
वहीं कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिंदे को “देशद्रोही” और “दलबदलू” करार दिया. कामरा ने कहा कि वह तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं, और इसलिए मद्रास हाई कोर्ट का क्षेत्राधिकार है.लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आज 28 मार्च को जस्टिस सुंदर मोहन के समक्ष मामले का तत्काल उल्लेख किया गया.मामले का उल्लेख करते हुए कामरा के वकील ने अदालत को यह भी बताया कि कॉमेडियन को अपने यूट्यूब चैनल पर शो अपलोड करने के बाद से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं.सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन को 500 से ज़्यादा धमकी भरे कॉल आ चुके हैं.वहीं शिवसेना के संजय निरुपम ने कुणाल कामरा पर शारीरिक हमला करने की धमकी दी, जबकि सांसद नरेश म्हास्के ने चेतावनी दी कि कॉमेडियन को "भारत से भागने के लिए मजबूर किया जाएगा", उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे, चाहे वे कहीं भी जाएं.
ऐसे शुरु हुआ विवाद (Kunal Kamra Controversy)
दरअसल रविवार को कामरा का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाते हुए गाना गा रहे हैं. इससे एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ता नाराज हो गए. कुणाल कामरा ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलग हुए गुटों का जिक्र करते हिए कहा कि "एक आदमी" ने इस प्रवृत्ति की शुरुआत की और उस व्यक्ति का वर्णन करने के लिए 'गद्दार' (गद्दार) शब्द का इस्तेमाल किया. शिंदे पर कामरा के कटाक्ष के वायरल होने के बाद, शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के समर्थकों ने हैबिटेट में तोड़फोड़ की, वह स्थान जहां कामरा ने जनवरी में कथित तौर पर अपना शो रिकॉर्ड किया था.हमले के लिए बारह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में उन्हें जमानत दे दी गई.
Tags : Case Against Kunal Kamra| Comedian Kunal Kamra Controversy Live Updates | Kunal Kamra-Eknath Shinde Row | kunal kamra eknath shinde comedy | Chief Minister Eknath Shinde | maharashtra chief minister eknath shinde
Read More
Raid 2 Teaser Out: आईआरएस अमय पटनायक की रेड से बचने में कामयाब हो पाएंगे Riteish Deshmukh