/mayapuri/media/media_files/2025/03/26/ZSe3EPXwnSbdKWcfpKUr.jpg)
Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद (Kunal Kamra Controversy) अब बढ़ता ही जा रहा हैं. वहीं कुणाल (Kunal Kamra) ने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था लेकिन अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इसे अस्वीकार कर दिया हैं. यही नहीं कॉमेडियन को पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था लेकिन उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा. इस बीच खबरें आ रही हैं पुलिस अधिकारियों ने कुणाल कामरा को दूसरा समन (Second Summons) भेजा हैं.
कुणाल कामरा को भेजा गया दूसरा समन (Mumbai Police To Issue Second Summons)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह के विस्तार के लिए कॉमेडियन के अनुरोध को अस्वीकार करने का फैसला किया है.कुणाल कामरा के वकील ने खार पुलिस स्टेशन में अपील और जवाब प्रस्तुत किया, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, खार पुलिस आज कुणाल कामरा को दूसरा समन जारी करेगी.पुलिस ने पहले उन्हें एक समन भेजा था, जिसमें उन्हें मंगलवार को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.
कुणाल कामरा के 'देशद्रोही' वाले बयान के बाद शुरु हुआ विवाद (Kunal Kamra, Eknath Shinde Controversy)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुणाल कामरा (Kunal Kamra joke row) को विशेष रूप से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के लिए शिवसेना (Kunal Kamra- Eknath Shinde Controversy) से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.हाल ही में एक शो के दौरान, कामरा ने एक हिंदी फिल्म के पैरोडी गाने को डब किया और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के खिलाफ 2022 के विद्रोह के लिए एकनाथ शिंदे को "देशद्रोही" करार दिया.'भोली सी सूरत' गीत के संगीतमय स्पर्श के साथ महाराष्ट्र की राजनीति पर निशाना साधते हुए, कामरा ने शिंदे का मज़ाक उड़ाया और गाया, "मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नज़र वो आये.हाये!"
शिवसेना के कार्यकर्ताओं तो किया गया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी और शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस जगह पर तोड़फोड़ की, जहां शो रिकॉर्ड किया गया था.पार्टी के 12 नेताओं को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में सोमवार को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.कामरा के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज किया गया है, जिन्हें अपने बयानों के लिए व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
कुणाल कामरा ने पेश की थी अपनी सफाई (Kunal Kamra Statement)
वहीं कुणाल कामरा ने साफ कर दिया है कि वह अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगेंगे.हाल ही में खबर आई थी कि कॉमेडियन ने पुलिस से कहा कि उन्हें शो के दौरान की गई अपनी टिप्पणियों पर कोई पछतावा नहीं है और वह केवल तभी माफी मांगेंगे, जब अदालतें उन्हें निर्देश देंगी.हालांकि, कामरा ने कहा कि वह कानून का पालन करेंगे.
Tags : kunal kamra eknath shinde comedy | Kunal Kamra-Eknath Shinde Row | Case Against Kunal Kamra | Comedian Kunal Kamra | Kunal kamra youtube button
Read More
WAVES 2025: Akshay Kumar ने की PM Modi के वेव्स समिट की तारीफ, कहा- "पूरी दुनिया इसे पहचाने"