Advertisment

Kunal Kamra Controversy: Kunal Kamra को नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय, Mumbai Police जारी करेगी दूसरा समन

ताजा खबर: Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा को मुंबई की खार पुलिस ने दूसरा समन भेजा है. वहीं पुलिस ने कुणाल को मंगलवार 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kunal Kamra
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद (Kunal Kamra Controversy) अब बढ़ता ही जा रहा हैं. वहीं कुणाल (Kunal Kamra) ने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था लेकिन अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इसे अस्वीकार कर दिया हैं. यही नहीं कॉमेडियन को पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था लेकिन उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा. इस बीच खबरें आ रही हैं पुलिस अधिकारियों ने कुणाल कामरा को दूसरा समन (Second Summons) भेजा हैं.

कुणाल कामरा को भेजा गया दूसरा समन (Mumbai Police To Issue Second Summons)

 Kunal Kamra and Eknath Shinde

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह के विस्तार के लिए कॉमेडियन के अनुरोध को अस्वीकार करने का फैसला किया है.कुणाल कामरा के वकील ने खार पुलिस स्टेशन में अपील और जवाब प्रस्तुत किया, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, खार पुलिस आज कुणाल कामरा को दूसरा समन जारी करेगी.पुलिस ने पहले उन्हें एक समन भेजा था, जिसमें उन्हें मंगलवार को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.

कुणाल कामरा के 'देशद्रोही' वाले बयान के बाद शुरु हुआ विवाद (Kunal Kamra, Eknath Shinde Controversy) 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुणाल कामरा (Kunal Kamra joke row) को विशेष रूप से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के लिए शिवसेना (Kunal Kamra- Eknath Shinde Controversy) से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.हाल ही में एक शो के दौरान, कामरा ने एक हिंदी फिल्म के पैरोडी गाने को डब किया और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के खिलाफ 2022 के विद्रोह के लिए एकनाथ शिंदे को "देशद्रोही" करार दिया.'भोली सी सूरत' गीत के संगीतमय स्पर्श के साथ महाराष्ट्र की राजनीति पर निशाना साधते हुए, कामरा ने शिंदे का मज़ाक उड़ाया और गाया, "मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नज़र वो आये.हाये!"

शिवसेना के कार्यकर्ताओं तो किया गया गिरफ्तार

Kunal Kamra, Eknath Shinde Controversy

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी और शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस जगह पर तोड़फोड़ की, जहां शो रिकॉर्ड किया गया था.पार्टी के 12 नेताओं को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में सोमवार को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.कामरा के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज किया गया है, जिन्हें अपने बयानों के लिए व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

कुणाल कामरा ने पेश की थी अपनी सफाई (Kunal Kamra Statement)

Kunal Kamra

वहीं कुणाल कामरा ने साफ कर दिया है कि वह अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगेंगे.हाल ही में खबर आई थी कि कॉमेडियन ने पुलिस से कहा कि उन्हें शो के दौरान की गई अपनी टिप्पणियों पर कोई पछतावा नहीं है और वह केवल तभी माफी मांगेंगे, जब अदालतें उन्हें निर्देश देंगी.हालांकि, कामरा ने कहा कि वह कानून का पालन करेंगे.

Tags : kunal kamra eknath shinde comedy | Kunal Kamra-Eknath Shinde Row | Case Against Kunal Kamra | Comedian Kunal Kamra | Kunal kamra youtube button 

Read More

Critics Choice Awards 2025 winners list: Diljit Dosanjh को इस फिल्म के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Manoj Bharathiraja Death: अनुभवी फिल्म निर्माता Bharathiraja के बेटे Manoj Bharathiraja का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

WAVES 2025: Akshay Kumar ने की PM Modi के वेव्स समिट की तारीफ, कहा- "पूरी दुनिया इसे पहचाने"

India's Got Latent Controversy: Samay Raina ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े मामले पर मांगी माफी, मुंबई पुलिस से की ये अपील

Advertisment
Latest Stories