/mayapuri/media/media_files/2025/03/22/hx3so0gaXWMQnDeVwTuK.jpg)
1 Year of Madgaon Express: कुणाल खेमू द्वारा निर्देशित कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express) 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से पॉजिटिव प्रतिक्रिया भी मिली. वहीं आज 22 मार्च 2025 को फिल्म मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express)ने एक साल पूरा (1 Year of Madgaon Express) कर लिया हैं. इस मौके पर कुणाल खेमू ने फिल्म से जुड़ा एक इमोशनल नोट शेयर किया है और साथ ही अपने फैंस के लिए एक बड़ा ऐलान भी किया है.
कुणाल खेमू ने किया बड़ा एलान
आपको बता दें कुणाल खेमू ने अपने निर्देशन की पहली वर्षगांठ मनाई. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा संकेत भी दिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी अगली परियोजना की कहानी पहले ही पूरी कर ली है, लेकिन समय आने पर वे इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मडगांव एक्सप्रेस. एक साल हो गया!! और भी कहानियाँ बतानी चाहिए. खास तौर पर जब से मैंने अगला लिखना समाप्त किया है. जल्द ही इस पर और बात करूंगा. अभी के लिए बस आप सभी को और मडगांव एक्सप्रेस का हिस्सा रहे सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद". कुणाल के इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में आकर उनका हौसला बढ़ाया. राजकुमार राव ने लिखा, "मुबारक हो भाई." फरदीन खान ने क्लैप इमोजीस छोड़े.
कुणाल खेमू ने शेयर किया मडगांव एक्सप्रेस का BTS वीडियो
इसके साथ- साथ उन्होंने मडगांव एक्सप्रेस की शूटिंग से मजेदार बिहाइंड द सीन (BTS) पल भी पोस्ट किए. "यह कितना मजेदार सफर था. फिल्म से कुछ बीटीएस साझा कर रहा हूं. मडगांव एक्सप्रेस एक साल की हो गई और मैं एक खुश और गौरवान्वित पिता की तरह महसूस कर रहा हूँ #1yearofmadgaonexpress",
मडगांव एक्सप्रेस की कहानी
मडगांव एक्सप्रेस कुणाल खेमू की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है . फिल्म में दिव्येंदु , प्रतीक गांधी, नोरा फतेही और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मडगांव एक्सप्रेस का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है. फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की कहानी बचपन के तीन दोस्तों डोडो उर्फ दिव्येंदु, पिंकू उर्फ प्रतीक और आयुष उर्फ अविनाश तिवारी की है. वहीं ये तीनों दोस्त मिलकर अपने स्कूल के दिनों से ही गोवा जाने की योजना बनाते रहे हैं, लेकिन गोवा जाते ही तीनों बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं. जिस कमरे में वे रहते हैं उस कमरे के बेड में ड्रग्स पाए जाते हैं और गैंगस्टर उन ड्रग्स को चुरा लेता है जबकि वह ड्रग्स किसी दूसरी गैंग का होता हैं. पुलिस से लेकर माफिया गैंग तक इन तीनों के पीछे लगे रहते हैं.
Tags : MADGAON EXPRESS full movie | madgaon express latest news | madgaon express latest updates | Kunal Khemu | kunal khemu latest news | kunal khemu latest updates | kunal khemu lootcase | kunal khemu twitter | actor kunal khemu Kunal Khemu News | kunal khemu news today
Read More
Aishwarya Rai की इस हरकत से घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा