Advertisment

Lahore 1947 Release Date:'लाहौर 1947' की रिलीज पर Sunny Deol का बड़ा बयान, बोले- 'सपना...'

ताजा खबर:सनी इस उम्र में भी उभरते सितारों पर भारी पड़ रहे हैं. Gadar 2 से तहलका मचाने के बाद अब वे अपकमिंग फिल्म जाट से बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं

New Update
Lahore 1947 Release Date: Sunny Deol's big statement on the release of 'Lahore 1947', said- 'Dream...'
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर:बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) 67 साल की उम्र में भी उभरते सितारों पर भारी पड़ रहे हैं. गदर 2 (Gadar 2) से तहलका मचाने के बाद अब वे अपकमिंग फिल्म जाट (Film Jaat) से बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं.पैन इंडिया फिल्म जाट के बाद भी सनी देओल रुकने वाले नहीं हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947 Movie Update), जो हाल के दिनों की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.

लाहौर 1947 में नजर आएंगे सनी देओल (sunny deol new movie lahore 1947)

Lahore 1947 Release Date:

गदर 2 की सफलता के बाद ही सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 ( lahore 1947 film) की घोषणा की गई थी. फिल्म को लेकर फैंस में इसलिए भी दिलचस्पी है क्योंकि पहली बार सनी देओल, आमिर खान और राजकुमार संतोषी एक साथ काम कर रहे हैं. भले ही अभी तक फिल्म से जुड़ा कोई पोस्ट शेयर नहीं किया गया है, लेकिन एक्टर ने एक बड़ी घोषणा कर दी है.

सनी देओल ने किया बड़ा ऐलान

लाहौर 1947'
जाट के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने बताया कि उनका सालों पुराना सपना अब पूरा हो रहा है. उन्हें वो प्रोजेक्ट मिल रहे हैं जो वो चाहते थे. इन्हीं बड़े प्रोजेक्ट में से एक है लाहौर 1947 (lahore 1947 new update ), जिसकी रिलीज को लेकर एक्टर ने बड़ा अपडेट ( Lahore 1947 Release Date) दिया है. इवेंट में सनी देओल ने कहा, "मैं बड़े प्रोजेक्ट करना चाहता था और अब वो सपना पूरा हो रहा है. लाहौर 1947 इसी साल आ रही है" हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि आने वाली फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में आ रही है.

लाहौर 1947 की कहानी

Sunny Deol-Aamir Khan की फिल्म 'लाहौर 1947' को डायरेक्टर ने बताया खास, बोले  'ये बेस्ट ड्रीम टीम है' - rajkumar santoshi calls sunny deol aamir khan  coming together in lahore 1947 best
लाहौर 1947 का निर्माण आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी ( lahore 1947 sunny deol aamir khan) के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं, जो अपनी ऐतिहासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने गांधी गोडसे: एक युद्ध और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी फिल्में बनाई हैं. फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं. कहानी की बात करें तो लाहौर 1947 ( sunny deol lahore 1947) उस दौर की कहानी बताएगी जब देश बंटवारे के दर्द से गुजर रहा था.

Read More

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Dilip Joshi का शो से ये डायलॉग हुआ बैन, जाने क्यों

Vidhya Balan ने किया खुलासा, Film Kahaani के लिए Sujoy Ghosh एक्ट्रेस के साथ करते थे ये काम

Aamir Khan ने Shahrukh और Salman संग दुश्मनी पर तोड़ी चुप्पी

kunal kamra controversy: कुणाल कामरा ने Eknath Shinde पर टिप्पणी के लिए माफी से किया इनकार, हमलावर भीड़ पर साधा निशाना

Advertisment
Latest Stories