/mayapuri/media/media_files/2024/11/07/yDcevDvYi9lXskUwnO3L.png)
ताजा खबर:दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म की घोषणा की है, जिसमें अनन्या पांडे और लक्ष्य सेन मुख्य भूमिका में होंगे. जी हां! 'किल' एक्टर एक बार फिर करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म 'चांद मेरा दिल' में काम करते नजर आएंगे,इसके अलावा, फिल्ममेकर ने बुधवार को वादे के मुताबिक नई जोड़ी की घोषणा की है. करण जौहर ने फिल्म की पहली झलक भी शेयर की है 'चांद मेरा दिल' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
प्यार में पागल होना पड़ता है, पोस्टर में लिखा है
करण जौहर की नई फिल्म का नाम 'चांद मेरा दिल' है.उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की झलक दिखाई है. करण ने चार पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं. निर्माता की इस नई फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य मुख्य भूमिका में काम करने वाले हैं. करण ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'हम एक बेहद प्यारी और इमोशनल लव स्टोरी लाने की तैयारी कर रहे हैं. यह एक ऐसी लव स्टोरी होगी, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई प्यार में थोड़ा पागल होना पड़ता है'?
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2024/11/file-image-2024-11-07t152502-1730973321.jpg)
लक्ष्य लालवानी के लिए यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अपनी पिछली टीवी करियर की सफलता के बाद बॉलीवुड में तेजी से उभर रहे हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले लक्ष्य का यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट है. फिल्म के लिए लक्ष्य ने कई महीनों तक मार्शल आर्ट्स और फिटनेस ट्रेनिंग ली है ताकि अपने किरदार को पूरी तरह निभा सकें.उनके फैंस उन्हें एक नई शैली में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
अनन्या पर यूजर्स ने बरसाए सवाल
![]()
करण जौहर ने जैसे ही फिल्म की घोषणा की, कमेंट बॉक्स में सवालों की बौछार शुरू हो गई. यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि करण हमेशा कुछ अच्छे एक्टर्स की बजाय औसत दर्जे के स्टार किड्स को ही क्यों अप्रोच करते हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हर बार एक ही स्टारकास्ट.हर बार अनन्या पांडे. सब कुछ बहुत बोरिंग है.मेकर्स को थोड़ा अलग सोचने की जरूरत है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अनन्या पांडे कुछ नैपी किड्स से बेहतर हो सकती हैं. लेकिन, वह अच्छी आर्टिस्ट नहीं हैं, प्लीज इससे आगे सोचें.'अनन्या पांडे पहले ही 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'पति पत्नी और वो' और 'गहराइयाँ' जैसी फिल्मों से खुद को स्थापित कर चुकी हैं.
कौन करेगा निर्देशन?
/mayapuri/media/post_attachments/uploadimage/library/16_9/16_9_5/recent_photo_1724233656.webp)
करण ने आगे लिखा है, 'हमारे पास दो चांद हैं 'चांद मेरा दिल' में अनन्या पांडे और लक्ष्य हैं. फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे. फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में पहुंचेगी. अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'कंट्रोल' ओटीटी पर रिलीज हुई थी. लक्ष्य की बात करें तो वह अपनी फिल्म 'किल' के लिए काफी पॉपुलर हुए थे. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
Read More
अर्जुन कपूर को इस बीमारी के चलते बढ़ता है वजन?
रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा ने एक्ट्रेस के बेटे को बताया नाजायज़
विक्रांत को The Sabarmati Report में अपने रोल को लेकर मिल रही है धमकी?
HBD Kiran Rao:लापता लेडीज से लेकर शाही रिश्तों तक,जानें उनकी खास बातें
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)