Advertisment

Love & War: यश की ‘टॉक्सिक’ से नहीं टकराएगी रणबीर- आलिया की 'लव एंड वॉर'

ताजा खबर: Love & War: रणबीर कपूर, आलिया और विक्की की ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दी गई है. इस बदलाव के कारण यश की ‘टॉक्सिक’ से होने वाले क्लैश से भी बच गई है.

New Update
Love And War Avoids Clash With Yash Toxic
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Love & War: संजय लीला भंसाली  (Sanjay Leela Bhansali) की ड्रीम फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. इस बदलाव के कारण फिल्म की रिलीज अब यश (Yash)की ‘टॉक्सिक’ (Toxic) से होने वाले संभावित क्लैश से भी बच गई है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले ईद 2026 पर रिलीज़ होने वाली थी. चलिए जानते हैं कि‘लव एंड वॉर’ की रिलीज डेट में क्यों देरी हुई हैं.

Advertisment

Love And War Video Leaked: संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' के सेट से लीक हुआ वीडियो, रोमांचक मुकाबला करते दिखे रणबीर कपूर और विक्की कौशल

लव एंड वॉर की शूटिंग में इस वजह से होगी देरी (Love and War delayed)

love and war

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव एंड वॉर "अपने शूटिंग शेड्यूल से काफी पीछे चल रही है" और अगले साल जून तक रिलीज हो सकती है. "यह एक तरह से अच्छा ही हुआ, क्योंकि दो पैन-इंडियन फ़िल्मों का एक ही तारीख पर क्लैश होने का कोई मतलब नहीं था. लव एंड वॉर अपने शूटिंग शेड्यूल से काफी पीछे चल रही है और अब 2026 के दूसरे हाफ में रिलीज होगी. अभी भी लगभग 75 दिनों की शूटिंग बाकी है, और संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल से फ़िल्म को पूरा करने के लिए 2026 की गर्मियों तक ज़्यादा से ज़्यादा तारीखें देने का अनुरोध किया हैं".

साल 2026 में रिलीज हो सकती हैं फिल्म

Love & War Latest Update

वहीं रिपोर्ट्स ने आगे कहा कि, "फिल्म लगभग 40 दिन पीछे चल रही है और अब यह जल्द से जल्द जून 2026 में रिलीज हो सकती है. रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली जल्द ही फिल्म की रिलीज पर फैसला लेंगे और आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज में देरी की घोषणा करेंगे". हालांकि फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है.

Toxic: Yash ने पूरा किया ‘टॉक्सिक’ का मुंबई शेड्यूल, अब बेंगलुरु में होगा क्लाइमेक्स शूट

कई भाषाओं में रिलीज होगी टॉक्सिक 

बता दें टॉक्सिक पहले दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब, प्रोडक्शन में देरी के कारण, टॉक्सिक अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी. इस पीरियड गैंगस्टर ड्रामा में यश लीड रोल में हैं, साथ में नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी हैं. KVN प्रोडक्शंस और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की गई यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश में शूट की जा रही है और इसे हिंदी, मलयालम, तेलुगु और तमिल में डब किया जाएगा.

60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी 'लव एंड वॉर'

LOVE AND WAR

'लव एंड वॉर' 60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे संघर्ष के दौर का एक प्रेम त्रिकोण बताया गया है. इसमें रणबीर और विक्की कथित तौर पर वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज़ क्यों टाल दी गई? (Why has ‘Love and War’ been delayed?)

उत्तर 1. फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है.

प्रश्न 2. ‘लव एंड वॉर’ में कौन-कौन मुख्य भूमिकाओं में हैं? (Who are the lead actors in ‘Love and War’?)

उत्तर 2. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

प्रश्न 3. फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है? (Who is directing the film?)

उत्तर 3. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं, जो अपने भव्य निर्देशन और भावनात्मक कहानियों के लिए मशहूर हैं.

प्रश्न 4. फिल्म की पहले तय रिलीज़ डेट क्या थी? (When was ‘Love and War’ originally supposed to release?)

उत्तर 4. ‘लव एंड वॉर’ पहले ईद 2026 पर रिलीज़ होने वाली थी.

प्रश्न 5. क्या फिल्म अब यश की ‘टॉक्सिक’ से नहीं टकराएगी? (Will the delay avoid a clash with Yash’s ‘Toxic’?)

उत्तर 5. जी हां, नई रिलीज़ डेट तय होने के बाद फिल्म का ‘टॉक्सिक’ से क्लैश नहीं होगा.

Tags : Sanjay Leela Bhansali | Love & War | Love And War | Love and War film | love and war update | Toxic | Toxic yash film | Yash

King: किंग में Deepika Padukone संग काम पर बोले Shah Rukh Khan

Roi Roi Binale: जुबीन गर्ग की पत्नी ने शेयर किया सिंगर का आखिरी नोट

Advertisment
Latest Stories