Advertisment

'The Wives' से बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे की हकीकत दिखाएंगे Madhur Bhandarkar

फैशन, ग्लैमर और चकाचौंध की दुनिया के पीछे छिपी सच्चाई को अपनी फिल्मों में सटीक ढंग से उकेरने वाले निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक मधुर भंडारकर एक बार फिर एक नए विषय को लेकर चर्चा में हैं...

New Update
The Wives
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फैशन, ग्लैमर और चकाचौंध की दुनिया के पीछे छिपी सच्चाई को अपनी फिल्मों में सटीक ढंग से उकेरने वाले निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) एक बार फिर एक नए विषय को लेकर चर्चा में हैं. उनकी नई फिल्म ‘द वाइव्स’ (The Wives) आज से फ्लोर पर आ चुकी है, जो बॉलीवुड सेलेब्स की पत्नियों की अनकही, अनसुनी लेकिन बेहद दिलचस्प ज़िंदगी को सामने लाने वाली है.

एक और बोल्ड थीम के साथ लौटे मधुर भंडारकर

f

Image-1-424_686cfdd7a8655

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मधुर भंडारकर अपनी इस फिल्म के जरिए एक बार फिर उस दुनिया की परतें उधेड़ने जा रहे हैं, जिसे बाहर से देखने पर सब कुछ परफेक्ट लगता है, लेकिन अंदर से कहीं ज़्यादा जटिल होती है. ‘द वाइव्स’ उन महिलाओं की कहानियों को उजागर करेगी, जो बॉलीवुड सितारों की पत्नियां हैं और जिनका जीवन ग्लैमर, गपशप और असाधारण लाइफस्टाइल से भरपूर है—मगर इन सबके पीछे छुपे हैं कई रहस्य, संघर्ष और असुरक्षाएं.

स्टारकास्ट और शूटिंग

Sonali Kulkarni, Mouni Roy,

Regina Cassandra Rahul Bhatt Saurabh Sachdeva

बात करें अगर फिल्म की स्टारकास्ट की तो, इसमें सोनाली कुलकर्णी, मौनी रॉय, रेजिना कैसंड्रा, राहुल भट्ट, सौरभ सचदेवा, अर्जन बाजवा और फ्रेडी दारूवाला जैसे मंझे हुए कलाकार अपनी अदायगी दिखायेंगे. इनमें से कई कलाकार पहले भी मधुर की फिल्मों फैशन और हीरोइन में दिखाई दे चुके हैं.

l

‘द वाइव्स’ का निर्माण पीजे मोशन पिक्चर्स के प्रणव जैन कर रहे हैं. यह मधुर और प्रणव की दूसरी फिल्म है—इससे पहले दोनों इंडिया लॉकडाउन नामक फिल्म के लिए साथ काम कर चुके हैं, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी सराहा गया था.
इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

620x450-8407

मधुर भंडारकर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘The Wives’ के मुहूर्त शॉट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे क्लैपबोर्ड पकड़े नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म का एक दिलचस्प पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें चार महिलाएं मास्क पहने दिखाई दे रही हैं—जो इस कहानी के छिपे हुए चेहरे और रहस्यमय दुनिया की ओर इशारा करता है.

“हमेशा से असली कहानियों में दिलचस्पी रही है” – मधुर

फिल्म को लेकर मधुर भंडारकर ने कहा, “‘The Wives’ के साथ मैं समाज की एक और ग्लैमरस परत को हटाना चाहता हूं और दिखाना चाहता हूं कि असल में इसके पीछे क्या छिपा है. यह फिल्म उन महिलाओं के रहस्यों, संघर्षों और लचीलेपन पर एक बोल्ड और बेबाक नजरिया पेश करेगी, जिन्हें अक्सर देखा जाता है, लेकिन शायद ही कभी सुना जाता है.”

मधुर भंडारकर की कहानियां बोलती हैं

madhur bhandarkar movies

मधुर भंडारकर पहले भी चांदनी बार, पेज-3, कॉर्पोरेट, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, हीरोइन, जेल और बबली बाउंसर जैसी फिल्मों के जरिए अलग-अलग इंडस्ट्री के ग्लैमर के पीछे की कड़वी सच्चाइयों को सामने ला चुके हैं.

सम्मान और उपलब्धियां

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (3 बार)- चांदनी बार ट्रैफिक सिग्नल और फैशन, पद्मश्री पुरस्कार (2016, भारत सरकार), गंगाशरण सिंह पुरस्कार (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, 2009), पीएल देशपांडे पुरस्कार / जेनिथ एशिया अवॉर्ड, राज कपूर स्मृति पुरस्कार (महाराष्ट्र सरकार, 2014) टीएसआर टीवी9 पुरस्कार (2015, ‘क्रिएटिव फिल्ममेकर’ के लिए), सिर्फ इतना ही नहीं, भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (National Film Archive of India) ने मधुर की कई फिल्मों को भारत के सरकारी फिल्म संग्रह में संरक्षित भी किया है.

Read More

Siva Shakti Datta Dies: बाहुबली और RRR जैसी फिल्मों के गीत लिखने वाले गीतकार शिवा शक्ति दत्ता का हुआ निधन

Saiyaara Trailer Out: प्यार और मुकाम पाने के लिए खुद से लड़ते दिखे Ahaan Panday, ‘सैय्यारा’ का ट्रेलर आउट

SS Rajamouli की SSMB29 में Mahesh Babu के पिता की भूमिका में नजर आएंगे R Madhavan, Vikram ने ठुकराई भूमिका

Kajol ने फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' की आलोचना पर दिया बयान, कहा-'हमारे वक्त के लिए सही थी'

Tags : film director madhur bhandarkar | filmmaker madhur bhandarkar | Madhur Bhandarkar attend IIFA 2023 | Madhur Bhandarkar film | madhur bhandarkar films | madhur bhandarkar hindi movies | madhur bhandarkar movies | madhur bhandarkar news today | Madhur Bhandarkars film | Madhur Bhandarkars next project | madhur bhandarkar story 

Advertisment
Latest Stories