Advertisment

Khatron Ke Khiladi 15 में दिखेंगी Mallika Sherawat! Rohit Shetty के शो में स्टंट से मचाएंगी धमाल

ताजा खबर: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' (film 'Jeena Sirf Mere Liye') से की थी.

New Update
Mallika Sherawat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' (film 'Jeena Sirf Mere Liye') से की थी. हालांकि, उन्हें पहचान 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' (Film Murder) से मिली थी लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद मल्लिका ने पिछले साल 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya ka wo wala video) से वापसी की. उनको लेकर खबर है कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 15' ('Khatron Ke Khiladi 15') में नजर आएंगी.

आधिकारिक जानकारी का इंतजार

Mallika Sherawat

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को पहले भी इस स्टंट रियलिटी शो का ऑफर मिल चुका है, लेकिन अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार संभावनाएं बढ़ती नजर आ रही हैं. मल्लिका के इस शो में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

इन सितारों से भी हुआ संपर्क

Mallika Sherawat, Rohit Shetty's Khatron Ke Khiladi 15?

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) लंबे समय से खतरों के खिलाड़ी शो को होस्ट कर रहे हैं. मल्लिका को पहले भी इस शो में शामिल होने का ऑफर मिल चुका है. लेकिन, पहले उन्होंने इनकार कर दिया था. इस बार उनकी तरफ से सकारात्मक संकेत दिए जा रहे हैं. मल्लिका के अलावा एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, ओरी, दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ निगम और गुल्की जोशी (Elvish Yadav, Avinash Mishra, Ori, Digvijay Singh, Siddharth Nigam and Gulki Joshi) समेत कई अन्य सितारों को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है.

इसी महीने शुरू होने की संभावना

Mallika Sherawat

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी 15' ('Khatron Ke Khiladi 15' Start Date) की शूटिंग मई 2025 में शुरू होने वाली है. इस साल जून या जुलाई के आसपास इसका प्रीमियर होने की उम्मीद है. मालूम हो कि खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन यानी KKK14 करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने जीता था

शो के बारे में 

Khatron Ke Khiladi

खतरों के खिलाड़ी भारत का सबसे लोकप्रिय स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो है, जो फियर फैक्टर के इंडियन वर्जन के रूप में जाना जाता है. इस शो में सेलेब्रिटीज को खतरनाक और एडवेंचरस टास्क करने होते हैं, जिसमें उनके डर, सहनशक्ति और हिम्मत की परीक्षा ली जाती है. शो को पहले अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने (Akshay Kumar, Priyanka Chopra and Arjun Kapoor) होस्ट किया, लेकिन सबसे लंबे समय तक इसका संचालन रोहित शेट्टी ने किया है

Read More

बदले-बदले से नजर आ रहे Singer Badshah, नया लुक देख फैंस को आई AP Dhillon की याद

बेटी Dua के भविष्य को लेकर चिंतित Deepika Padukone, शेयर की सबसे बड़ी फिक्र

ड्रास्टिक वेट लॉस पर बोले Karan Johar 'अब खुद को...'

Boney Kapoor ने किया खुलासा - Sridevi की राह पर हैं Khushi, जल्द करेंगी एक्ट्रेस की इस फिल्म के सीक्वल में एंट्री

Advertisment
Latest Stories