Advertisment

Mohanlal: मोहनलाल की फिल्म 'Patriot' से नयनतारा का लुक आया सामने

ताजा खबर: ‘पैट्रियट’ के मेकर्स ने फिल्म का फाइनल पोस्टर और रिलीज डेट शेयर कर दी थी. वहीं रिपब्लिक डे से एक दिन पहले मेकर्स ने नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया.

New Update
Mohanlal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mohanlal:ममूटी (Mammootty ), मोहनलाल (Mohanlal) और नयनतारा (Nayanthara)  पॉलिटिकल ड्रामा और थ्रिलर फिल्म ‘पैट्रियट’ (Patriot) को लेकर फैंस का इंतजार अब और भी बढ़ गया है. काफी समय से चर्चा में बनी इस फिल्म के मेकर्स ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इसका फाइनल पोस्टर और रिलीज डेट शेयर कर दी थी. वहीं रिपब्लिक डे से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया, जिसमें वह ‘डिसेंट इज पैट्रियटिक’ टैगलाइन के साथ बेहद गंभीर और इंटेंस अंदाज में नजर आ रही हैं.

Advertisment

Patriotic Movies and Web Series: 2025 में देशभक्ति का जज़्बा, बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक गूंजेगा ‘वंदे मातरम’

कब रिलीज होगी 'पैट्रियट' (When will 'Patriot' release?)

एक्टर मोहनलाल ने रिपब्लिक डे पर अपनी X टाइमलाइन पर यह अनाउंसमेंट की. उन्होंने लिखा, "इस रिपब्लिक डे पर निडर आवाज़ों की भावना को सामने लाते हुए. PATRIOT 23 अप्रैल, 2026 को दुनिया भर में आ रही है. काउंटडाउन अभी शुरू होता है."

कैसा हैं नयनतारा का लुक? (How is Nayanthara's look?)

आपको बता दें मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला कैरेक्टर पोस्टर रिलीज किया है जिसे नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. पोस्टर में, वह इमोशनल लेकिन मजबूत दिख रही हैं, जो एक इंटेंस रोल की ओर इशारा करता है. गहरे रंग एक सीरियस थीम का इशारा करते हैं.  इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “असहमति देशभक्ति है”.

Vadh 2 Trailer: Sanjay Mishra और Neena Gupta की फिल्म 'वध 2' का ट्रेलर आउट

कब रिलीज हुआ था 'पैट्रियट' का टीजर (When was the teaser of 'Patriot' released?)

मेकर्स ने पिछले साल एक टीज़र रिलीज़ किया था, जिसने फैंस और फिल्म लवर्स की उम्मीदों को और बढ़ा दिया था. टीज़र एक वॉयसओवर से शुरू होता है जिसमें कहा गया है, "मुझे याद है एक समय था जब इस देश पर उन दोनों का कंट्रोल था. साथ में. इन सालों में, उन्होंने सिर्फ फॉलोअर्स नहीं कमाए. विश्वास. भरोसा." टीजर में कई दिलचस्प लेकिन इंटेंस सीन नजर आते हैं और ममूटी की आवाज़ सुनते हैं, "वे लोगों को सोशल स्कोर दिलाने वाले हैं." इसके बाद हम मोहनलाल को सुनते हैं, जो फिल्म में एक आर्मी जनरल का रोल कर रहे हैं, कहते हैं, "हम तीन हैं. क्या आपको लगता है कि आप हमें रोक सकते हैं?" टीजर नयनतारा को पूछते हुए सुना जा सकता है, "यह प्रोग्राम जो स्टूडेंट लैपटॉप स्कीम का हिस्सा है. क्या यह पेरिस्कोप जैसा है?" हमें एक और आवाज़ भी सुनाई देती है, जो पूछती है, "क्या यह प्रोग्राम उन्हें चुपके से देख रहा है?" टीज़र के आखिर में ममूटी किसी से यह वाक्य पूरा करने के लिए कहते हैं, "महान भारतीय गद्दार... या देशभक्त."

Animal Park: Ranbir Kapoor ने 'एनिमल' के सीक्वल को लेकर दिया बड़ा हिंट

क्या हैं पैट्रियट की कहानी? (What is the story of Patriot?)

पैट्रियट एक पॉलिटिकल थ्रिलर है जो सरकारी सर्विलांस और डेटा प्राइवेसी के बारे में बात करती है. कहानी पेरिस्कोप नाम के एक सिस्टम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नागरिकों को ट्रैक करता है और उन्हें सोशल स्कोर देता है. इससे आज़ादी और कंट्रोल को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं.ममूटी ने डॉ. डेनियल जेम्स का रोल किया है, जो एक ऐसा आदमी है जो एक जुर्म के झूठे आरोप के बाद अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करता है. मोहनलाल को कर्नल रहीम के रूप में देखा गया है, जो एक पावरफुल और इंपॉर्टेंट कैरेक्टर है. टीज़र में दोनों स्टार्स यह सवाल करते हुए दिखे कि क्या सिक्योरिटी के नाम पर लोगों पर नज़र रखना सही है. यह फिल्म ममूटी और मोहनलाल को 10 साल से ज़्यादा समय बाद एक साथ लाती है. उन्हें आखिरी बार कडल कदानोरु माथुकुट्टी (2013) में एक साथ देखा गया था. यह पुथिया नियमम (2016) के बाद ममूटी के साथ नयनतारा की रीयूनियन भी है.

पैट्रियट की स्टारकास्ट कौन सी हैं? (Who is the star cast of Patriot?)

ममूटी डॉ. डैनियल जेम्स की भूमिका में
मोहनलाल कर्नल रहीम नाइक की भूमिका में
कुंचाको बोबन डैनियल की भूमिका में
फहाद फासिल
कुंचाको बोबन
नयनतारा 
रेवती

पैट्रियट की शूटिंग कब खत्म हुई थी? (When did Patriot finish shooting?)

फिल्म की शूटिंग साल की शुरुआत में ही खत्म हो गई थी.  इससे पहले, 4 जनवरी को, मेकर्स ने फिल्म का शूटिंग शेड्यूल पूरा होने की घोषणा की थी. अपडेट शेयर करते हुए, टीम ने लिखा, “यह रैप है. खून, पसीना और विश्वास. पैट्रियट आगे बढ़ रहा है. बड़े पर्दे पर मिलते हैं”. शुरू में, पैट्रियट 2025 में स्क्रीन पर आने वाली थी लेकिन, ममूटी की बीमारी की वजह से फिल्म की शूटिंग में देरी हुई.

Border 2 Box Office Collection Day 4: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. फिल्म ‘पैट्रियट’ क्या है? (What is the movie ‘Patriot’ about?)

‘पैट्रियट’ एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म है, जो देशभक्ति, सिस्टम और असहमति (Dissent) जैसे गंभीर मुद्दों को उठाती है.

Q2. फिल्म ‘पैट्रियट’ के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the lead actors in ‘Patriot’?)

फिल्म में ममूटी, मोहनलाल और नयनतारा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Q3. ‘पैट्रियट’ को लेकर इतनी चर्चा क्यों है? (Why is ‘Patriot’ getting so much attention?)

इस फिल्म में दिग्गज कलाकारों की तिकड़ी के साथ दमदार कहानी और “Dissent is Patriotic” जैसी स्ट्रॉन्ग टैगलाइन दिखाई गई है.

Q4. नयनतारा का फिल्म में लुक कैसा है? (How does Nayanthara look in the film?)

नयनतारा का फर्स्ट लुक काफी इंटेंस है, जिसमें वह गंभीर और मजबूत किरदार में नजर आ रही हैं.

Q5. फिल्म ‘पैट्रियट’ की रिलीज डेट क्या है? (What is the release date of ‘Patriot’?)

मेकर्स ने गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

Tags : Best Patriotic Movies | new patriotic movie | Mammootty. | mammootty film

Advertisment
Latest Stories