Advertisment

Mamta Kulkarni की बॉलीवुड वापसी पर बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं सन्यासी हूं'

ताजा खबर: भारत लौटने के बाद ममता कुलकर्णी अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. इस बीच ममता कुलकर्णी ने 25 साल बाद मुंबई लौटने के बारे में बात की.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ममता कुलकर्णी 90 के दशक में बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं. वहीं अब ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट आई हैं. भारत लौटने के बाद ममता कुलकर्णी अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. इस बीच ममता कुलकर्णी ने 25 साल बाद मुंबई लौटने और विक्की गोस्वामी के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की.

बॉलीवुड में वापसी पर बोली ममता कुलकर्णी

Mamta Kulkarni clarifies her return to Mumbai is not for Bollywood

दरअसल, बातचीत के दौरान 24 साल तक गायब रहने के सवाल पर ममता कुलकर्णी ने आगे कहा- 'मेरा मानना ​​है कि बॉलीवुड ने मुझे नाम और शोहरत दी. इसके बाद मैंने बॉलीवुड भी छोड़ दिया. साल 2000 से 2012 तक मैं तपस्या करती रही. मैं कई सालों तक दुबई में रही और दो बेडरूम वाले हॉल में रही और 12 साल तक ब्रह्मचारी रही.'

ममता कुलकर्णी ने कही ये बात

विक्की गोस्वामी और ड्रग्स केस पर क्या बोलीं एक्ट्रेस Mamta Kulkarni? |  Republic Bharat

वहीं ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड में वापसी पर अपना रुख साफ किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'अब मैं एक संन्यासी हूं और मुझे न तो बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी है और न ही मुझे किसी और चीज की परवाह है. मेरी उम्र बॉलीवुड के बारे में दोबारा सोचने की नहीं है. मैं आध्यात्मिक जीवन जीना चाहती हूं और आध्यात्मिक चर्चाओं में हिस्सा लेना चाहती हूं, ताकि मैं सभी को जोड़ सकूं.'

विक्की गोस्वामी संग अपने संबंध को लेकर बोली एक्ट्रेस

जेल में बंद ड्रग डीलर से रचाई थी ममता कुलकर्णी ने शादी? बोलीं- मैं... - Mamta  kulkarni on her relationship with vicky goswami reveals hes not her husband  shes single tmovp

इसके साथ- साथ विक्की गोस्वामी से अपने संबंध के बारे में बात करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा, "मेरा डी (ड्रग) जगत से कोई संबंध नहीं है क्योंकि मैं इन लोगों से कभी नहीं मिली. हां, मैं विक्की गोस्वामी से जुड़ी. 1996 में मेरी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई और उस दौरान एक गुरु मेरे जीवन में आए".

ममता कुलकर्णी ने शेयर की ये बात

90s Bollywood Top Actress Mamta Kulkarni Opens Up On Rs 2000 Crore Drug  Case and Makes Big Statement After 25 Years Later | 2000 करोड़ के ड्रग केस  से क्या था ममता

ममता कुलकर्णी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "जब विक्की दुबई की जेल में था, तब उसने मुझे मिलने के लिए बुलाया और जब मैं उससे मिली. मैंने 12 साल बिताए. 'मैं ध्यान, तप और पूजा पाठ में व्यस्त हो गई' और जब वह 2012 में जेल से बाहर आया, तब तक मेरी सारी इच्छाएं खत्म हो चुकी थीं या तो प्यार में पड़ना या शादी करना. कुछ भी नहीं बचा था और वह जेल से बाहर आ गया और मैंने तय कर लिया था कि जब तक वह बाहर नहीं आ जाता, मैं भारत वापस नहीं जाऊंगी. फिर वह केन्या चला गया और मैं 2012-2013 के आसपास कुंभ मेले के लिए भारत आई. मैं दुबई से सीधे इलाहाबाद गई और फिर वापस दुबई चली गई."

ममता कुलकर्णी पर लगा था ये इल्जाम

मां के कहने पर एक्ट्रेस बनी थीं ममता कुलकर्णी, फिर छोड़ी इंडस्ट्री, कहां  हैं गायब? - 51 year old mamta kulkarni kaha hai marriage kids husband vicky  goswami drugs controversy quit acting

2017 में, ठाणे पुलिस ने एक ड्रग तस्करी मामले में ममता कुलकर्णी और ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. इस मामले में दोनों का नाम सामने आया था, जिसके आधार पर चार्जशीट दाखिल की गई थी. जनवरी में, गोस्वामी, इब्राहिम और बक्ताश आकाश के साथ-साथ गुलाम हुसैन को केन्या से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था. इन सभी को नवंबर 2014 में अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन एजेंसी (डीईए) द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया था, जो कोलंबियाई ड्रग डीलरों के रूप में पेश आ रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा, “विक्की केन्या वापस चला गया, और एक या दो बार, मैं उससे मिलने गई और वापस दुबई आ गई. उस पर केन्या में पहले ही आरोप लग चुके थे और मैं उस दौरान उसके साथ नहीं थी. 2016-2024 तक अपने लिए तपस्या की.” उन्होंने कहा, “अब, मैं उसके संपर्क में नहीं हूं, मैंने आखिरी बार 2016 में उससे संपर्क किया था.”

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी 'राम लखन', 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. 

Read More

हैदराबाद भगदड़ पीड़ित से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे Allu Arjun के पिता

Diljit के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट आयोजकों के खिलाफ प्रशासन ने किया नोटिस जारी

Varun Dhawan ने पिता बनने के अनुभव को किया शेयर

Vikrant Massey ने अपने 'रिटायरमेंट पोस्ट' को किया संबोधित

Advertisment
Latest Stories