/mayapuri/media/media_files/2025/02/14/FjWHbfOrbk0DW6u81Ulo.jpg)
Mamta Kulkarni Rejoins Kinnar Akhada: पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) फिर से किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर ( के पद पर शामिल हो गई हैं. शुक्रवार, 14 फरवरी को ममता कुलकर्णी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बयान जारी कर अपनी वापसी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. इसलिए उन्होंने अखाड़े में फिर से शामिल होकर सनातन धर्म की सेवा करने का फैसला किया है.
ममता कुलकर्णी ने की किन्नर अखाड़े में वापसी (Mamta Kulkarni Rejoins Kinnar Akhada)
आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “दो दिन पहले कुछ लोगों ने मेरे गुरु डॉ. आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर झूठे आरोप लगाए थे. इसके जवाब में मैंने भावुक होकर इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, मेरे गुरु ने मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. महामंडलेश्वर बनने पर मैंने जो भेंट चढ़ाई थी, जिसमें राज छत्र, डंडा और अन्य पवित्र वस्तुएं शामिल हैं. वे अखाड़े को ही समर्पित रहेंगी. मुझे फिर से पद पर बिठाने के लिए मैं अपने गुरु की आभारी हूं. आगे बढ़ते हुए मैं अपना जीवन किन्नर अखाड़े और सनातन धर्म को समर्पित करूंगी”.
महामंडलेश्वर पद से हटाई गई थी ममता कुलकर्णी
वहीं इस महीने की शुरुआत में ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ मेला 2025 के दौरान संन्यास लिया. उन्होंने संगम पर पवित्र पिंडदान किया और उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर का पद दिया गया. तब से उन्होंने श्री यमई ममता नंद गिरि नाम अपना लिया है और आध्यात्मिक नेता के रूप में अपनी नई भूमिका को अपनाया है. हालांकि, ममता कुलकर्णी ने हाल ही में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की, उन्होंने कहा कि वह "साध्वी" बनकर अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखेंगी. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कुलकर्णी ने कहा, "मैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे रही हूं. मैं बचपन से ही 'साध्वी' रही हूं और आगे भी रहूंगी."
आध्यात्मिकता को अपनाने पर ममता कुलकर्णी ने कही थी ये बात
आध्यात्मिकता को अपनाने के अपने फैसले के बाद, अभिनेत्री ने फिल्मों में वापसी न करने के बारे में भी बात की और इसे "बिल्कुल असंभव" बताया. उन्होंने बताया था कि, "मैं फिर से फिल्मों में काम करने की कल्पना भी नहीं कर सकती. अब मेरे लिए यह बिल्कुल असंभव है." ममता ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा को भी बेहद संतुष्टिदायक बताया और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के रूप में अपने सम्मान की तुलना 23 साल की भक्ति के बाद ओलंपिक पदक जीतने से की.
ममता कुलकर्णी पर था ये आरोप
बता दें ममता कुलकर्णी का नाम विवादों में रहा है. 2016 में ठाणे पुलिस ने कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में ममता कुलकर्णी का नाम लिया था. उन पर तस्करी का आरोप था. बताया गया कि ममता कुलकर्णी अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सहयोगियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह की बैठक में शामिल हुई थीं. ममता कुलकर्णी ने 2013 में विक्की गोस्वामी नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी. वह शराब का कारोबार करता था. वह दुबई चला गया. उसे सऊदी में जेल हुई. फिर उसने इस्लाम धर्म अपना लिया. वहीं ममता कुलकर्णी 'राम लखन', 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी.
Read More
Chhaava: 'नेशनल क्रश' के टैग पर Rashmika Mandanna ने शेयर किए अपने विचार, कहा-'इससे करियर को मदद..'
The Diplomat Trailer: John Abraham ने एक राजनीतिक थ्रिलर में दिखाई पावर-पैक परफॉर्मेंस
म्यूजिक कंपोजर Vishal Dadlani का हुआ एक्सीडेंट, शो पोस्टपोन कर पहुंचे अस्पताल
Ranveer Allahbadia विवाद पर Pankaj Tripathi ने दिया रिएक्शन, कहा- ‘बकवास करके मजा लेना...'