Advertisment

Mardaani 3: Rani Mukerji की फिल्म ‘मर्दानी 3’ की एंडिंग ने बढ़ाया सस्पेंस

ताजा खबर: Mardaani 3: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. आइए जानते हैं कि शिवानी रॉय ने कैसे अम्मा के खिलाफ सबूत जुटाए.

New Update
Mardaani 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mardaani 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मर्दानी 3' (Mardaani 3) 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' एक सशक्त थ्रिलर है, जहाँ शिवानी रॉय एक बार फिर बच्चों की तस्करी के एक गहरे और डरावने नेटवर्क से भिड़ती हैं. इस बार का केस उन्हें 'अम्मा' नाम की एक रहस्यमय और ताकतवर महिला तक ले जाता है, जो मुंबई की अंडरवर्ल्ड में बच्चों के गायब होने के मामलों से जुड़ी है. आइए जानते हैं कि शिवानी रॉय ने कैसे अम्मा के खिलाफ सबूत जुटाए और एक सदमे देने वाले मेडिकल रैकेट का पर्दाफाश किया.

Advertisment

Mardaani 3 Review: शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में गरजीं रानी मुखर्जी

'मर्दानी 3' की कहानी क्या हैं? (What is the story of 'Mardaani 3'?)

फिल्म  'मर्दानी 3' बच्चों के शोषण, भ्रष्टाचार और एक पुलिस ऑफिसर की अडिग नैतिकता की कहानी है.  'मर्दानी 3' में शिवानी रॉय का सामना 'अम्मा' नाम की एक शक्तिशाली और रहस्यमय महिला से होता है, जो मुंबई में बच्चों की तस्करी और भिखारी माफिया का एक बड़ा नेटवर्क चलाती है.

इन मामलों से अम्मा का कनेक्शन क्या हैं?

जैसे-जैसे केस आगे बढ़ता है, शिवानी रॉय (रानी मुखर्जी) को पता चलता है कि अम्मा नाम की एक औरत मुंबई में बच्चों की तस्करी और भिखारी माफिया गैंग की केंद्रीय धुरी है. शिवानी उससे पूछताछ करती हैं, लेकिन अम्मा चालाक और ताकतवर है. शिवानी के पास उसे सीधे तौर पर फंसाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं होते. अम्मा के लोग शिवानी को रोकने के लिए उनके सहयोगी रामानुजन और शिवानी रॉय के पति को निशाना बनाते हैं, लेकिन शिवानी पीछे नहीं हटतीं. वह बंदूकधारियों से भिड़ते हुए एक संदिग्ध मोटल से लड़कियों को बचाने की कोशिश करती हैं, लेकिन इस कोशिश में वह तत्काल सफल नहीं हो पातीं.

The 50: Rajat Dalal और Digvijay Rathee के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई

सस्पेंशन और भीतरी गद्दारी का खुलासा

शिवानी और इंस्पेक्टर फातिमा की जारी जांच के दौरान, रामानुजन ठीक हो जाता है. धीरे-धीरे एक बड़ा झटका लगता है जब पता चलता है कि अम्मा और रामानुजन साथ मिलकर यह अंडरग्राउंड गैर-कानूनी धंधा चला रहे हैं. रामानुजन का भरोसा तोड़ना शिवानी के लिए एक व्यक्तिगत धोखा है. शिवानी दोनों को गिरफ्तार करवाने में सफल होती हैं, लेकिन केस का मुख्य गवाह रहस्यमय हालात में मर जाता है, जिसे आत्महत्या नहीं माना जाता. इस घटना के बाद, भ्रष्ट ताकतों के दबाव में पुलिस रामानुजन को छोड़ देती है और शिवानी रॉय को पुलिस बल से सस्पेंड कर दिया जाता है.

मर्दानी 3 एंडिंग में आता हैं शॉकिंग ट्विस्ट

वहीं सस्पेंड के बावजूद शिवानी रॉय अपनी निजी तौर पर जांच जारी रखती हैं. आखिरकार वह एक डरावना सच उजागर करती हैं. यह कोई सामान्य तस्करी नहीं, बल्कि एक विशाल मेडिकल रैकेट है. यह गैंग कैंसर ट्रीटमेंट के क्लिनिकल ट्रायल के लिए एक अंडरकवर ऑपरेशन चला रहा है. बच्चों का अपहरण करके उन पर इलाज के ट्रायल किए जा रहे हैं. जिन बच्चों का टेस्ट पॉजिटिव आता है. उन्हें मार दिया जाता है ताकि उनके अंग निकाले जा सकें. जिनका टेस्ट नेगेटिव आता है, उन्हें आगे की टेस्टिंग के लिए रखा जाता है.जिसके बाद शिवानी का आखिरी सामना अम्मा से होता है, जो एक एनकाउंटर में मारी जाती है. लेकिन रामानुजन का अंत उससे भी ज्यादा क्रूर और यादगार है. सभी लड़कियों के सुरक्षित होने की पुष्टि के बाद, शिवानी रॉय उसी कैंसर ट्रीटमेंट के प्रयोगात्मक इंजेक्शन को लेकर आती हैं और उसे रामानुजन को लगा देती हैं. रामानुजन मरता नहीं है, लेकिन इंजेक्शन की वजह से वह पूरी तरह पैरालाइज्ड और वेजिटेटिव स्टेट में चला जाता है, जिंदगीभर उसी पल में फंसे रहने के लिए. यह उसके अपराधों के लिए एक कठोर, पोएटिक जस्टिस है.

Rakhi Sawant: अजित पवार की मौत पर राखी सावंत ने दी प्रतिक्रिया

क्या शिवानी रॉय सस्पेंड हो जाती हैं?

मर्दानी 3 का समापन शिवानी रॉय के सस्पेंड रद्द होने और उनकी बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पदक पर विचार किए जाने की खबर के साथ होता है, जिससे एक संदेश मिलता है कि सच्चाई और न्याय की अंततः जीत होती है.

'मर्दानी 3' का ओपनिंग डे पर कितना  कलेक्शन किया? (Mardaani 3 Box Office Collection)

 फिल्म 'मर्दानी 3' ने भारत में अपने ओपनिंग डे पर ₹3.80 करोड़ का कलेक्शन किया हैं. 'मर्दानी 3' अभी अलग-अलग जगहों पर 2,299 शो में चल रही है.

मर्दानी 3 में स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस कैसी हैं?

रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय के रुप में
मल्लिका प्रसाद अम्मा के रुप में
जेफरी गोल्डबर्ग मिस्टर वायलैंड के रुप में
ज्योति मुखर्जी डॉक्टर के रुप में
जूही अरोड़ा न्यूज़ रिपोर्टर के रुप में
नेहा खोलसा न्यूज़ रिपोर्टर के रुप में

कब रिलीज हुई मर्दानी 3? (Mardaani 3 Release Date)

अभिराज मीनावाला के डायरेक्शन और आदित्य चोपड़ा के प्रोड्यूस में बनी, मर्दानी 3 इस फ्रैंचाइज़ के समाज से जुड़े सिनेमा के ट्रेडिशन को आगे बढ़ाती है. मर्दानी 3 दुनिया भर के थिएटर में 30 जनवरी, 2026 को रिलीज़ हो चुकी है.

Alia Bhatt: आलिया भट्ट क्यों डिलीट करना चाहती हैं सोशल मीडिया अकाउंट?

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. मर्दानी 3 किस फिल्म की सीक्वल है? (What is Mardaani 3 a sequel to?)

A1. मर्दानी 3, साल 2014 में आई मर्दानी और 2019 में रिलीज़ हुई मर्दानी 2 की अगली कड़ी है.

Q2. मर्दानी 3 में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है? (Who is the lead actor in Mardaani 3?)

A2. फिल्म में एक बार फिर रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी.

Q3. मर्दानी 3 की कहानी किस पर आधारित है? (What is Mardaani 3 about?)

A3. मर्दानी 3 एक गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें महिला पुलिस अफसर की दमदार जंग दिखाई जाएगी.

Q4. मर्दानी 3 का निर्देशन कौन कर रहा है? (Who is directing Mardaani 3?)

A4. फिल्म का निर्देशन यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है, हालांकि डायरेक्टर को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है.

Q5. मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है? (Has the trailer of Mardaani 3 been released?)

A5. हां, मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

Tags : rani mukerji | Mardaani 3 Rani Mukerji | mardaani 3 | Mardaani 3 Movie Review | Mardaani 3 Release Date | Rani Mukerji Film Mardaani 3 

Advertisment
Latest Stories