/mayapuri/media/media_files/2026/01/24/mouni-roy-2026-01-24-16-09-59.jpeg)
Mouni Roy: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक बेहद असहज करने वाला अनुभव है। मौनी ने हाल ही में हरियाणा के करनाल में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना का खुलासा किया है.एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसमें बताया कि जब वह स्टेज की तरफ बढ़ीं, तो परिवार के कई मर्दों ने फ़ोटो लेने के बहाने उनकी कमर को छुआऔर उनकी तरफ भद्दे कमेंट्स और गंदे हाथ के इशारे किए.
Mouni Roy: 21 साल की उम्र में मौनी रॉय के साथ हुई थी बदतमीजी
मौनी रॉय के साथ स्टेज पर हुई शर्मनाक हरकत (Mouni Roy alleges harassment at Haryana wedding)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/24/mouni-roy-2026-01-24-16-10-12.jpg)
दरअसल, मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आरोप लगाया कि बुज़ुर्ग लोगों ने फोटो लेने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनकी तरफ भद्दे कमेंट्स और गंदे हाथ के इशारे किए. उन्होंने लिखा, “पिछली बार करनाल में एक इवेंट थी और मैं मेहमानों के बर्ताव से बहुत परेशान हूं, खासकर दो अंकल जो दादा-दादी जितने बड़े हैं. जैसे ही इवेंट शुरू हुआ और मैं स्टेज की तरफ बढ़ी, अंकल और परिवार के लोग (सभी मर्द) फोटो खींचने के लिए मेरी कमर पर हाथ रखने लगे. जब मैंने कहा ‘सर प्लीज अपना हाथ हटा लीजिए’ तो मुझे अच्छा नहीं लगा. स्टेज पर तो और भी अच्छी कहानी है. दो अंकल ठीक सामने खड़े होकर गंदे कमेंट्स कर रहे थे, मुझे गंदे हाथ के इशारे दिखा रहे थे, नाम पुकार रहे थे. मुझे इसका एहसास हुआ और मैंने पहले उन्हें प्यार से इशारा किया कि ऐसा मत करो, जिस पर उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया. परफॉर्मेंस के बीच में मैं स्टेज से बाहर निकलने की तरफ चली गई, लेकिन तुरंत अपनी परफॉर्मेंस खत्म करने के लिए वापस आ गई.”
KRK: फायरिंग केस में एक्टर कमाल राशिद खान गिरफ्तार
मौनी रॉय ने इस हरकत को लेकर एक्शन लेने की मांग
वहीं मौनी रॉय ने इस घटना को याद करते हुए आगे लिखा, “वे उसके बाद भी नहीं रुके और किसी भी परिवार या ऑर्गनाइजर ने उन्हें आगे से नहीं हटाया. अगर मेरे जैसे किसी को इससे गुजरना पड़ता है, तो मैं सोच सकती हूं कि काम शुरू करने और शो करने वाली नई लड़कियों पर क्या बीतती होगी. मैं शर्मिंदा और सदमे में हूं और चाहती हूं कि अधिकारी इस बर्दाश्त न होने वाले बर्ताव के लिए एक्शन लें. हम आर्टिस्ट हैं जो अपने काम से ईमानदारी से गुज़ारा करने की कोशिश कर रहे हैं. सोचती हूं कि अगर उनके दोस्त उनकी बेटियों, बहनों या परिवार के किसी सदस्य के साथ ऐसा ही बर्ताव करें तो ये लोग क्या करेंगे, शर्म आनी चाहिए तुम्हें!”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/24/mouni-roy-2026-01-24-16-10-38.jpg)
मौनी रॉय ने लगाया ये आरोप
इसके साथ- साथ मौनी रॉय ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तो बुज़ुर्गों ने लो एंगल से वीडियो बनाए. “यह भी बताना होगा कि स्टेज ऊंचाई पर था और ये अंकल लो एंगल से वीडियो बना रहे थे. जब किसी ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो उन्होंने गाली दी. मुझे अपने देश, अपने लोगों, अपनी परंपराओं से प्यार है लेकिन यह हिम्मत? मर्द होने का हक. मैं कभी भी कोई नेगेटिव बात नहीं बताती जिससे मैं गुजरती हूं. लेकिन मेरे पास शब्द नहीं हैं. कोई एक्सप्रेशन या गाली नहीं है जिससे इस बिहेवियर का कोई मतलब निकले. हम एक्टर्स इन इवेंट्स में दूल्हा-दुल्हन को विश करने जाते हैं ताकि उनका सेलिब्रेशन और भी अच्छा हो जाए. हम उनके गेस्ट हैं और वे हमें इस तरह हैरेस करते हैं. यूक”.
Border 2: सोनू निगम ने गाने के रीमेक पर जावेद अख्तर का किया समर्थन
मौनी रॉय का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार पिछले साल संजय दत्त और सनी सिंह के साथ भूतनी में दर्शकों को इम्प्रेस किया था, बाद में जासूसी थ्रिलर सलाकार में देखी गईं, जो OTT पर रिलीज हुई।
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. मौनी रॉय कौन हैं? (Who is Mouni Roy?)
मौनी रॉय एक भारतीय अभिनेत्री और डांसर हैं, जो टीवी और बॉलीवुड दोनों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.
प्रश्न 2. मौनी रॉय को पहचान किस टीवी शो से मिली? (Which TV show made Mouni Roy famous?)
उन्हें टीवी सीरियल नागिन से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी.
प्रश्न 3. मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म कौन-सी थी? (What was Mouni Roy’s Bollywood debut film?)
मौनी रॉय ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म गोल्ड (2018) से किया था.
प्रश्न 4. मौनी रॉय की फेमस फिल्में कौन-सी हैं? (Which are Mouni Roy’s popular films?)
गोल्ड, मेड इन चाइना, ब्रह्मास्त्र, और लंदन कॉन्फिडेंशियल उनकी प्रमुख फिल्में हैं.
Tags : Mouni Roy | Mouni Roy news | mouni roy new series | Mouni Roy new photos | Mouni Roy new look
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)