/mayapuri/media/media_files/2025/05/02/hf0vVXorCLHib2s2JEDs.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. फिल्म निर्माता बोनी कपूर, अभिनेता अनिल कपूर और संजय कपूर की मां, निर्मल कपूर का आज यानी 2 मई को निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं और कई बार अस्पताल में भर्ती कराई गई थीं. उन्होंने शाम करीब 5:45 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वे 90 के दशक में थीं और लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं.
फिल्मी परिवार की मजबूत स्तंभ रही हैं निर्मल कपूर
निर्मल कपूर हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ निर्माता सुरिंदर कपूर की पत्नी थीं, जिनका निधन वर्ष 2011 में हुआ था. सुरिंदर कपूर ने कई बड़ी फिल्मों का निर्माण किया और उनका नाम इंडस्ट्री के सम्मानित निर्माताओं में गिना जाता है. उनके निधन के बाद निर्मल कपूर अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रही थीं.वे एक सशक्त और पारिवारिक महिला थीं जिन्होंने अपने चारों बच्चों को आगे बढ़ते हुए देखा. उनके तीन बेटे—बोनी कपूर, अनिल कपूर, और संजय कपूर—फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान रखते हैं, जबकि उनकी एक बेटी की शादी नोएडा स्थित एएएफटी (AAFT) के संस्थापक संदीप मारवाह से हुई है.
अगली पीढ़ी भी बॉलीवुड में सक्रिय
निर्मल कपूर की अगली पीढ़ी भी फिल्म जगत में खास मुकाम बना रही है. उनके पोते और पोतियों में अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, मोहित मारवाह, हर्षवर्धन कपूर और शनाया कपूर जैसे नाम शामिल हैं, जो फिल्मों और फैशन की दुनिया में काफी चर्चित हैं.यह पूरा परिवार अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों, फिल्मी पार्टियों और सोशल मीडिया पर साथ नजर आता रहा है. निर्मल कपूर भी कई बार अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ फैमिली इवेंट्स में देखी गईं थीं.
Anil Kapoor | Sanjay Kapoor, anil kapoor mother
Read More
Kareena Kapoor Khan ने क्यों तोड़ा हॉलीवुड का ख्वाब – बोलीं, "मुझे अपनी ...'
Sitaare Zameen Par:Aamir Khan की अगली फिल्म में 10 नए चाइल्ड आर्टिस्ट्स करेंगे लॉन्च ?
Akshay Kumar और Saif Ali Khan 17 साल बाद फिर से पर्दे पर आएंगे साथ नजर ?