/mayapuri/media/media_files/2025/06/26/movie-on-election-2025-06-26-15-30-30.jpg)
ताजा खबर:Movies On Election: इन दिनों वेब सीरीज पंचायत (Web Series Panchayat) का नया सीजन (Panchayat New Season) दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. अपनी रिलीज के बाद से ही यह सीजन लोगों के दिलों में खास जगह बना चुका है. इस बार की कहानी फुलेरा गांव में पंचायत चुनाव के इर्द-गिर्द घूमती है. शो में चुनाव प्रचार, वोट मांगने की जद्दोजहद और सत्ता पाने की होड़ को बड़ी ही बारीकी से दिखाया गया है. दर्शकों को यह चुनावी माहौल खूब पसंद आ रहा है. हालांकि, पंचायत से पहले भी कई फिल्में और वेब सीरीज (Panchayat 4) आई हैं, जिन्होंने राजनीति और चुनावी दांव-पेच को शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बेहतरीन फिल्मों और सीरीज के बारे में.
Raajneeti
प्रकाश झा (Prakash Jha Film) द्वारा निर्देशित फिल्म राजनीति भारतीय सियासत और चुनावी खेल को बखूबी दिखाती है. फिल्म में एक राजनीतिक परिवार की कहानी है, जहां सत्ता की कुर्सी पाने के लिए रिश्ते, विश्वास और नैतिकता की बलि चढ़ा दी जाती है. फिल्म में रणबीर कपूर, अजय देवगन, नाना पाटेकर, अर्जुन रामपाल और कैटरीना कैफ (Ranbir Kapoor, Ajay Devgan, Nana Patekar, Arjun Rampal and Katrina Kaif) जैसे बड़े सितारे नजर आए थे. चुनावी माहौल और सत्ता की जंग को इस फिल्म में बड़ी ही सच्चाई से दिखाया गया.
Maharani
वेब सीरीज महारानी बिहार की राजनीति पर आधारित है और इसमें हुमा कुरैशी ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण गृहिणी सत्ता की कुर्सी पर बैठती है और राजनीति के दांव-पेंच से लड़ती है. सीरीज के तीनों सीजन दर्शकों को खूब पसंद आए हैं. ऐसा माना जाता है कि इसकी कहानी काफी हद तक लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की राजनीतिक यात्रा से प्रेरित है, हालांकि मेकर्स ने इससे इनकार किया है.
Satta
फिल्म सत्ता रवीना टंडन और अतुल कुलकर्णी (Raveena Tandon and Atul Kulkarni) की दमदार अदाकारी से सजी है. फिल्म पूरी तरह राजनीति और चुनावी माहौल पर केंद्रित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे सत्ता पाने के लिए नेता किसी भी हद तक जा सकते हैं और सत्ता की चाह में रिश्तों और सिद्धांतों की भी परवाह नहीं करते. फिल्म में राजनीति के काले सच को उजागर किया गया है.
Gulaal
अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाल छात्र राजनीति पर आधारित है. फिल्म में राजस्थान की पृष्ठभूमि में छात्र राजनीति, जातिवाद और सत्ता की लड़ाई को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है. इस फिल्म में केके मेनन, पीयूष मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे शानदार कलाकार नजर आए. फिल्म में सत्ता की लालसा कैसे इंसान को बदल देती है, यह गहराई से दिखाया गया.
Newton
राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव प्रक्रिया पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक ईमानदार चुनाव अधिकारी दुर्गम और खतरनाक इलाके में निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश करता है. यह फिल्म लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया की सच्चाई को बड़े ही संवेदनशील तरीके से दिखाती है.
Read More
Salman Khan ISPL: Shahrukh के बाद अब सलमान खान बने क्रिकेट टीम के मालिक, ISPL में दिखाएंगे दमखम
Diljit Dosanjh controversy: Sardaar Ji 3 फिल्म के अलावा इन विवादों में फंस चुके हैं दिलजीत दोसांझ
Border 2: diljit dosanjh संग काम पर फंसे Bhushan Kumar-Sunny Deol, FWICE ने उठाया सख्त कदम