Advertisment

Mrunal Thakur latest comment on Dhanush post: धनुष और मृणाल की डेटिंग अटकलें बढ़ीं, कमेंट ने बढ़ाई चर्चा

ताजा खबर: धनुष की पोस्ट पर मृणाल ठाकुर का कमेंट सामने आया, जिसने दोनों के लिंकअप से जुड़ी अफवाहों को फिर से हवा दे दी और सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं.

New Update
Mrunal Thakur latest comment on Dhanush post
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mrunal Thakur latest comment on Dhanush post: कृति सेनन ( Kriti Sanon) और धनुष (Dhanush) की फिल्म 'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रिलीज़ से पहले धनुष ने बनारस ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए धनुष ने बताया कि इस पवित्र शहर में आनंद एल राय की रांझणा में ‘कुंदन’ का सफर शुरू हुआ था. इसी बीच, उनकी पोस्ट पर मृणाल ठाकुर का एक और कमेंट सामने आया, जिसने दोनों के लिंकअप से जुड़ी अफवाहों को फिर से हवा दे दी और सोशल मीडिया पर चर्चाएँ तेज हो गईं.

Advertisment

Tere Ishk Mein: वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए धनुष और कृति सेनन

धनुष ने डायरेक्टर आनंद एल राय संग शेयर की तस्वीरें

आपको बता दें कि धनुष फिल्म तेरे इश्क में के प्रमोशन के सिलसिले में काशी पहुंचे थे. एक्टर ने वाराणसी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इन तस्वीरों में धनुष के साथ डायरेक्टर आनंद एल राय भी थे. 

धनुष ने इस तरह की अपनी पुरानी यादें ताजा (Dhanush reflects on his journey in Banaras)

dhanush

dhanushवहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए धनुष ने लिखा, "यादों की उस गली में घूमना जहाँ से यह सब शुरू हुआ था. कुंदन. एक ऐसा  किरदार जो एक दशक से ज़्यादा समय बाद भी मुझे जाने नहीं देता. कुंदन नाम आज भी बनारस की तंग गलियों में गूंजता है जब लोग मुझे बुलाते हैं, और मैं अब भी मुड़कर मुस्कुराता हूं. अब उन्हीं गलियों से गुज़रना, उसी घर के सामने बैठना, उसी चाय की दुकान से चाय पीना, और उस आदमी के साथ पवित्र गंगा के किनारे घूमना जिसने मुझे कुंदन दिया, एक पूरा चक्कर जैसा लगता है. अब शंकर का समय है. तेरे इश्क में… TOM से. हर हर महादेव”.

Tere Ishk Mein: Dhanush- Kriti Sanon की 'तेरे इश्क में को सेंसर बोर्ड से मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट

मृणाल ठाकुर ने धनुष की पोस्ट पर ऐसे दी प्रतिक्रिया (Mrunal Thakur latest comment on Dhanush post)

वहीं मृणाल ठाकुर ने धनुष की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,  “धनुष सर. क्या खूबसूरत सफर है! ब्लॉकबस्टर!! कल्ट!!! लेगेसी!!” इसके बाद उन्होंने हाई-फाइव इमोजी भी शेयर किया. धनुष ने गले लगाकर और सफेद दिल बनाकर जवाब दिया.

यहां से फैली डेटिंग की अफवाहें

Mrunal Thakur and Dhanushधनुष और मृणाल ठाकुर को लेकर डेटिंग की अफवाहें तब उभरने लगीं जब अगस्त में 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रीमियर पर दोनों की साथ में एंट्री देखी गई. इससे पहले तेरे इश्क में की रैप पार्टी के दौरान भी दोनों को लेकर बातें बनी थीं. हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मृणाल ने धनुष की बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है, जिससे चर्चाएं और तेज हो गईं. हालांकि, दोनों स्टार्स ने अपनी निजी जिंदगी पर कोई बयान नहीं दिया है.

Tere Ishk Mein: Dhanush- Kriti Sanon की 'तेरे इश्क में को सेंसर बोर्ड से मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट

सिनेमाघरों में रिलीज हुई'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein released)

'तेरे इश्क में' फिल्म में प्रकाश राज, प्रियांशु पेनयुली और मोहम्मद जीशान अयूब भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह धनुष की आनंद एल राय के साथ तीसरी फिल्म है. तमिल सुपरस्टार ने 2013 में रिलीज़ हुई राय की फिल्म रांझणा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. टी-सीरीज़ और आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शन द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं.

Tere Ishk Mein first look: Dhanush ने की Anand L Rai के साथ अपनी अगली फिल्म 'Tere Ishk Mein' की घोषणा

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. मृणाल ठाकुर ने धनुष की पोस्ट पर क्या कमेंट किया? (What comment did Mrunal Thakur make on Dhanush’s post?)

मृणाल ने उनकी हालिया पोस्ट पर एक प्रतिक्रिया दी, जिससे फैंस में दोनों के बीच लिंकअप की चर्चाएँ तेज़ हो गईं.

Q2. यह कमेंट किस पोस्ट पर आया? (On which post did she comment?)

यह कमेंट धनुष की बनारस यात्रा और तेरे इश्क में फिल्म से जुड़ी तस्वीरों/पोस्ट पर आया.

Q3. क्या दोनों ने इस बारे में कोई बयान दिया है? (Did either Dhanush or Mrunal comment officially?)

नहीं, धनुष और मृणाल दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Q4. इस कमेंट से क्या अफवाहें फैल गईं? (Did the comment trigger rumors?)

हाँ, फैंस और मीडिया में दोनों के डेटिंग या लिंकअप से जुड़ी अफवाहें तेज़ हो गईं.

Q5. सोशल मीडिया पर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही? (How did fans react on social media?)

फैंस इस कमेंट पर काफी उत्साहित और प्रतिक्रियाशील रहे, और सोशल मीडिया पर चर्चाएँ बढ़ गईं.

Tags : mrunal thakur new movie | Dhanush film | Tere Ishk MeinTrailer | TERE ISHK MEIN REVIEW | Tere Ishk Mein Release Date

Dharmendra Prayer Meet: सोनू निगम ने प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को दिया खास म्यूजिकल ट्रिब्यूट

#Dhanush #tere ishk mein #Dhanush film #mrunal thakur #mrunal thakur new movie #Tere Ishk MeinTrailer #Tere Ishk Mein Release Date #TERE ISHK MEIN REVIEW
Advertisment
Latest Stories