/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/dharmendra-2025-11-28-17-30-44.jpg)
Mukesh Khanna: बॉलीवुड के दिग्गज दिवगंत एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को मुंबई में उनके घर पर निधन (Dharmendra Death) हो गया था. यह उनके 90वें जन्मदिन 8 दिसंबर से कुछ दिन पहले हुआ था.एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र से अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया. उन्होंने बताया कि घर के अंदर उनके लिए ICU जैसा पूरा मेडिकल सेटअप तैयार किया गया था और परिवार सहित सभी को उम्मीद थी कि वह जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर वापस लौट आएंगे.
Dharmendra Prayer Meet: सोनू निगम ने प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को दिया खास म्यूजिकल ट्रिब्यूट
मुकेश खन्ना धर्मेंद्र के साथ अपनी मुलाकात को किया याद (Mukesh Khanna Gets Emotional Remembering Dharmendra)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/mukesh-khanna-2025-11-28-17-25-07.jpg)
हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक्टर को याद किया और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के तुरंत बाद एक्टर के घर पर धर्मेंद्र से अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया. मुकेश ने कहा, “मैं उनके घर पांच या छह दिन पहले ही गया था, जब उन्हें हॉस्पिटल से वापस लाया गया था. उन्होंने घर के अंदर ही ICU जैसा अरेंजमेंट किया था. मुझे पता था कि मैं उनसे ठीक से नहीं मिल पाऊंगा, लेकिन फिर भी मुझे लगा कि जाना ज़रूरी है.”
Dharmendra Prayer Meet: आज मुंबई में होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, कई बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे शिरकत
सनी और बॉबी देओल से मिले थे मुकेश खन्ना
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/sunny-deol-2025-11-28-17-25-07.jpg)
इसके बाद मुकेश खन्ना ने वीडियो में आगे बताया कि इस विजिट के दौरान वह सनी और बॉबी देओल से मिले. “मैंने उनसे कहा, ‘वह बहुत मज़बूत है. वह इससे बाहर आ जाएंगे... वह इस प्रॉब्लम से निकल जाएंगे.’ हमें लगा कि वह इतना मजबूत है कि इस बीमारी से भी ठीक हो जाएगा, लेकिन आखिर में सिर्फ यादें रह जाती हैं. इंसान चला जाता है. आत्मा चली जाती है”.
धर्मेंद्र का निधन कब हुआ? (When did Dharmendra die?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-2025-11-24-13-45-21.jpg)
बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason)रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई. अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन के बाद (Dharmendra death)देओल परिवार ने 27 नवंबर को एक प्रेयर मीट रखी. इसमें परिवार और इंडस्ट्री के कई बड़े नाम जैसे सलमान खान, रेखा और ऐश्वर्या राय धर्मेंद्र को याद करने पहुंचे.
Dharmendra: Hema Malini ने अपने दिवगंत पति धर्मेंद्र की मौत पर जताया गहरा दुख
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म (Dharmendra Last Film)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/14/ikkis-news-2025-10-14-16-20-31.jpg)
अनुभवी एक्टर धर्मेंद्र को अगली बार श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में देखा जाएगा, जिसमें वह अगस्त्य नंदा के किरदार के पिता का रोल निभा रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स के सपोर्ट में बनी यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जिससे वह उस समय भारत के सबसे बड़े मिलिट्री सम्मान को पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए थे. फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं और यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल हुए बॉलीवुड के कई स्टार्स
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. मुकेश खन्ना ने धर्मेंद्र को याद करते हुए क्या किया? (What did Mukesh Khanna do remembering Dharmendra?)
उन्होंने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें धर्मेंद्र के साथ अपनी आखिरी मुलाकात और यादें साझा कीं.
Q2. उन्होंने वीडियो में क्या बताया? (What did he reveal in the video?)
मुकेश ने बताया कि धर्मेंद्र के लिए घर के अंदर ICU जैसा सेटअप बनाया गया था और सभी को उम्मीद थी कि वह ठीक होकर वापस आ जाएंगे.
Q3. मुकेश खन्ना और धर्मेंद्र की मुलाकात कब हुई थी? (When did Mukesh Khanna meet Dharmendra?)
मुकेश ने वीडियो में अपनी आखिरी मुलाकात का अनुभव साझा किया, जो धर्मेंद्र के अंतिम दिनों के दौरान हुआ था.
Q4. यह वीडियो क्यों खास है? (Why is this video special?)
यह वीडियो धर्मेंद्र की याद में उनके परिवार और फैंस के लिए भावुक पल और श्रद्धांजलि का हिस्सा है.
Q5. मुकेश खन्ना की भावनाएँ कैसी थीं? (How did Mukesh Khanna feel?)
वीडियो में वह भावुक नजर आए और धर्मेंद्र के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और प्यार व्यक्त किया.
Tags : Dharmendra debut film
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)