/mayapuri/media/media_files/2024/11/25/2x7kOLV8uNSsagk8PHDK.jpg)
Naga Chaitanya
साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. इस बीच अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने आखिरकार अपनी शादी की योजना के बारे में बताया. इसके साथ- साथ एक्टर ने शेयर किया कि वह शोभिता के साथ एक नई यात्रा शुरू करने के लिए ‘उत्सुक’ हैं.
नागा ने शोभिता के बारे में क्या कहा
दरअसल, अपने हालिया इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने कहा, “मैं शोभिता के साथ एक नई यात्रा शुरू करने और साथ में जीवन का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं. मैं उससे गहराई से जुड़ता हूं, वह मुझे खूबसूरती से समझती है और मेरे अंदर एक खालीपन भरती है. यह आगे एक अद्भुत यात्रा होने जा रही है”.
अपनी शादी को लेकर बोले नागा चैतन्य
वहीं नागा चैतन्य ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “निश्चित रूप से बहुत उत्साह है, तितलियां. बहुत ज़्यादा नहीं. तितलियां केवल योजना और उन दिनों की रसद के कारण हैं, जैसे कि मेहमानों की सूची तैयार करना और शादी के अन्य विवरणों को एक साथ रखना. शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो (हैदराबाद) में होगी, जिसके साथ एक बहुत ही खास भावना जुड़ी हुई है. मेरे दादाजी की मूर्ति के सामने वहां शादी करने और उनका आशीर्वाद लेने का परिवार द्वारा एक सचेत निर्णय लिया गया था. हमारे परिवार एक साथ आने और जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं”. बता दें सोभिता और नागा चैतन्य की शादी एक बहुत ही खास समारोह होगा जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल होंगे. शोभिता के माता-पिता और रिश्तेदारों के अलावा अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार भी शामिल होंगे. शादी समारोह पारंपरिक और तेलुगु होगा, जिसमें दुल्हन पारंपरिक आंध्रा बुनाई पहनेगी.
अगस्त में नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने की थी सगाई
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने 8 अगस्त 2024 को सगाई की थी. वहीं नागा चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान करते हुए कपल की तस्वीरें भी शेयर की थी.वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पिता नागार्जुन ने लिखा था, "हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई शोभिता धुलिपाला से करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई. हम उसे अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं. खुश जोड़े को बधाई! उन्हें जीवन भर प्यार और खुशी की कामना करता हूं. भगवान भला करे!" 8.8.8 अनंत प्रेम की शुरुआत नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला". इसके साथ- साथ नागार्जुन के पोस्ट के बाद फैंस भी कपल को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अक्किनेनी परिवार को बधाई. वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स सामंथा की रोती हुई फोटो भी शेयर कर रहे हैं.
साल 2017 में नागा चैतन्य ने की थी सामंथा रुथ प्रभु से शादी
नागा चैतन्य को उनकी फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर सामंथा रुथ प्रभु से प्यार हो गया और दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. हालांकि, जल्द ही उनके बीच समस्याएं सामने आने लगीं. नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर तलाक की घोषणा की थी. ये खबर सुनकर कपल के फैंस भी हैरान रह गए. वहीं सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला को डेट करना शुरु कर दिया था. दोनों की डेटिंग की खबरें तब सामने आईं जब शोभिता अपनी फिल्म मेजर के प्रमोशन के लिए नागा के होमटाउन हैदराबाद गई थीं. बताया जाता है कि इस दौरान फिल्म प्रमोशन के बहाने शोभिता ने नागा और कुछ दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया.
Read More
Rajkummar Rao ने अपनी बढ़ती फीस को लेकर जाहिर की प्रतिक्रिया
Ranveer Singh और Aditya Dhar ने किया स्वर्ण मंदिर का दौरा
Vidhu Vinod Chopra ने Naseeruddin Shah के साथ हुई बहस पर किया विचार
तलाक पर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने वालों को AR Rahman ने भेजा नोटिस