नरगिस फाखरी की बहन आलिया हुई गिरफ्तार, एक्स ब्वॉयफ्रेंड को जलाया जिंदा ताजा खबर: नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर न्यूयॉर्क में अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी महिला दोस्त की हत्या करने का आरोप लगा हैं. By Asna Zaidi 03 Dec 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Nargis Fakhri Sister Alia Arrested: रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग कर रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उनकी बहन आलिया को अमेरिका में न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर न्यूयॉर्क में अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी महिला दोस्त की हत्या करने का आरोप लगा हैं. आलिया ने जानबूझकर लगाई गैराज में आग आपको बता दें डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज की प्रेस रिलीज के मुताबिक, आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में दो मंजिला गैराज में आग लगा दी, जहां एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया स्टार एटियेन रहते थे. दोनों की मौत धुएं में सांस लेने और जलने से हुई. वे फंस गए थे और उनके पास भागने का कोई रास्ता नहीं था. इसके बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने आलिया को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा यह भी पता चला है कि आलिया 2 नवंबर को सुबह करीब 6:20 बजे 172-27 91वें एवेन्यू के पीछे दो मंजिला अलग गैराज के सामने के दरवाजे पर पहुंची. गैराज के सामने जाकर उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, "तुम सब आज मरने वाले हो". जैकब्स गैराज के ऊपर रहता था और जब आलिया ने गैराज में आग लगाई तो वह सो रहा था. धुएं और थर्मल चोटों से हुई दोनों की मौत प्रेस विज्ञप्ति में यह भी खुलासा हुआ कि एक गवाह ने उसे सुना और बाहर आने के बाद पाया कि गैराज में आग लगी हुई थी. बताया गया है कि जैकब की दोस्त एटियेन ने आग देखी तो वह उसे जगाने के लिए ऊपर गई लेकिन उनमें से कोई भी नहीं बचा और धुएं और थर्मल चोटों से उनकी मौत हो गई. मां ने बेटी का बचाव किया इस मामले पर नरगिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. वहीं, उनकी मां ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी बेटी ने ऐसा कुछ किया है. उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि आलिया किसी की हत्या करेगी. आलिया एक ऐसी इंसान थी जो सभी की परवाह करती थी. उसने सभी की मदद करने की कोशिश की. मेरी बेटी किसी की हत्या नहीं कर सकती". वहीं उनकी मां ने यह भी कहा कि कई रिपोर्टों में दी गई जानकारी के अनुसार, आलिया एक दंत समस्या के बाद ओपिओइड की लत से जूझ रही थी, जिसके बारे में उनका मानना है कि शायद इसी वजह से उसका व्यवहार ऐसा हो गया. 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगी नरगिस फाखरी नरगिस फाखरी की बात करें तो उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं एक्ट्रेस 'मद्रास कैफे', 'हाउसफुल 3' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.जल्द ही नरगिस फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगी. Read More Amitabh Bachchan ने शेयर किया रहस्यमयी पोस्ट Vikrant Massey के रिटायरमेंट प्लान पर Dia Mirza ने किया सपोर्ट Filmfare OTT Awards 2024:करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ को मिला ये अवॉर्ड Govinda ने Krushna Abhishek संग मतभेद को खत्म करने के बारे में की बात #Nargis Fakhri sister Aliya #Nargis Fakhri #Nargis Fakhri Sister Alia Arrested #nargis fakhri news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article