/mayapuri/media/media_files/2025/10/11/nawazuddin-siddiqui-2025-10-11-18-30-13.png)
ताजा खबर: Nawazuddin Siddiqui : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी विवादों को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवाज़ुद्दीन द्वारा दायर किया गया 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा खारिज कर दिया है. यह मुकदमा अभिनेता ने अपने भाई शमासुद्दीन सिद्दीकी और अलग रह रही पत्नी अंजना पांडे के खिलाफ किया था.
Read More :Amitabh Bachchan: क्या अमिताभ बच्चन ने 83वें जन्मदिन पर खुद को दिया करोड़ों की जमीन का तोहफा
कोर्ट में पेश नहीं हुए नवाज़ुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/620x450-5118-870739.jpg)
इस मामले की सुनवाई के दौरान नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनकी कानूनी टीम बार-बार कोर्ट की तारीखों पर पेश नहीं हुए. इसके चलते बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस जितेंद्र जैन की बेंच ने इस केस को “नॉन-प्रॉसिक्यूशन” (non-prosecution) की श्रेणी में डालते हुए खारिज कर दिया. इसका मतलब है कि जब कोई वादी अपने केस को आगे नहीं बढ़ाता या सुनवाई में उपस्थित नहीं रहता, तो कोर्ट उसे रद्द कर सकती है.
Read More:Kunickaa Sadanand : दो लिव-इन, चार रोमांस और दो शादियां, कुनिका सदानंद ने बिग बॉस में किया खुलासा
किस बात पर था विवाद?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Nawazuddin-Siddiqui-on-social-media-scrutiny-surrounding-his-personal-life-170923.jpg)
नवाज़ुद्दीन ने अपने भाई शमासुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके भरोसे का दुरुपयोग किया. साल 2008 से शमासुद्दीन उनके मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे. अभिनेता का कहना था कि उन्होंने अपने बैंक अकाउंट्स और फाइनेंशियल डीलिंग्स की जिम्मेदारी भाई को दी थी ताकि वह पूरी तरह अभिनय पर ध्यान केंद्रित कर सकें.नवाज़ुद्दीन का आरोप था कि इस भरोसे का फायदा उठाते हुए शमासुद्दीन ने कई संपत्तियाँ—जिनमें मुंबई के फ्लैट, फार्महाउस, जमीनें, एक दुबई प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं अपने नाम पर खरीदीं, जबकि अभिनेता को यह भ्रम था कि वे दोनों इन संपत्तियों के सह-मालिक हैं.
Read More :Karan Johar :‘Homebound’ फेलियर पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया कमर्शियल फैसला
पत्नी पर भी गंभीर आरोप
/mayapuri/media/post_attachments/blogs/wp-content/uploads/2023/06/nawazuddin-sidhiqui-469111.webp)
नवाज़ुद्दीन ने यह भी दावा किया था कि जब उन्होंने साल 2020 में अपने भाई को मैनेजर के पद से हटा दिया, तो शमासुद्दीन ने उनकी पत्नी अंजना पांडे को प्रभावित किया और झूठे केस दर्ज कराने के लिए उकसाया. अभिनेता के मुताबिक, दोनों ने मिलकर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और पोस्ट शेयर किए, जिनसे उनकी प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा.उन्होंने कोर्ट में कहा था कि इन घटनाओं के कारण उन्हें मानसिक तनाव, फिल्मों की रिलीज़ टालनी पड़ी, और उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान हुआ.
नवाज़ुद्दीन की मांग
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/Nawaz-main-927857.jpg)
इस केस में नवाज़ुद्दीन ने अपने भाई और पत्नी से 100 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था. इसके अलावा उन्होंने कोर्ट से यह भी अनुरोध किया था कि दोनों पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाए ताकि वे आगे कोई भी मानहानि करने वाली पोस्ट या वीडियो साझा न कर सकें. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की थी कि उनके खिलाफ सभी आपत्तिजनक सामग्री हटाई जाए और दोनों से सार्वजनिक माफी मांगी जाए.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)