/mayapuri/media/media_files/2025/11/19/nayanthara-2025-11-19-11-38-23.jpg)
ताजा खबर: साउथ इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा का 41वां (nayanthara age) जन्मदिन इस साल बेहद खास बन गया, जब उनके पति और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन (nayanthara husband)ने उन्हें करोड़ों का लग्ज़री गिफ्ट देकर चौंका दिया. शिवन ने नयनतारा को लगभग 10 करोड़ रुपये की (nayanthara car collection) Rolls-Royce Black Badge Spectre गिफ्ट की है, जो इस समय दुनिया की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक लग्ज़री कारों में से एक मानी जाती है. जैसे ही कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, फैन्स के बीच खुशी और हैरानी की लहर दौड़ गई.
Read More: सुष्मिता सेन का ग्लैमरस लेकिन मुश्किल सफर: बर्थडे पर एक खास नजर
सोशल मीडिया पर छाया शाही सरप्राइज़
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025-11/1015147881_untitled-design-403709.webp)
विग्नेश शिवन ने अपने इंस्टाग्राम (vighnesh shivam instagram) पर नयनतारा और अपने परिवार की Rolls-Royce Spectre के साथ ली गई कई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में नयनतारा मुस्कुराती नज़र आती हैं, जबकि पूरा परिवार लग्ज़री कार के साथ पोज़ दे रहा है.इसके साथ ही शिवन ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा:“मैं तुमसे सच्चा, बहुत, बहुत प्यार करता हूँ मेरे अज़हागी… बहुत सारे प्यार और पॉजिटिविटी से भरे सबसे अच्छे पलों का आशीर्वाद देने के लिए यूनिवर्स और भगवान का शुक्रिया..”उनकी यह पोस्ट फैन्स के बीच काफी वायरल हो रही है.
नयनतारा के लिए लग्ज़री कारों की ‘ट्रेडिशनल गिफ्टिंग’
दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब विग्नेश शिवन ने नयनतारा को महंगी कार गिफ्ट की हो.
उनकी यह लग्ज़री गिफ्टिंग परंपरा पिछले तीन वर्षों से चल रही है—
2023: Mercedes Maybach (लगभग 3 करोड़ रुपये)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/nayanthara-gets-luxurious-mercedes-benz-maybach-as-gift-from-hubby-vignesh-shivan-sneak-peek-3-939000.jpg)
2024: Mercedes-Benz Maybach GLS 600 (लगभग 5 करोड़ रुपये)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/12/new-project-1-2023-12-07t173020.077-2023-12-8c462ed4a9aba8f97b712c0b65ceb519-474944.jpg)
2025: Rolls-Royce Black Badge Spectre (लगभग 10 करोड़ रुपये)
इस साल की Rolls-Royce Spectre अब उनके गिफ्ट्स में सबसे महंगी कार बन चुकी है. इन तोहफों के चलते यह स्टार कपल अक्सर सुर्खियों में रहता है.
Read More: फैमिली वीक में गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला से मिले
शांत और निजी अंदाज़ में मनाया जन्मदिन
/mayapuri/media/post_attachments/2023/12/Nayanthara-in-her-Instagram-post-340680.jpg)
नयनतारा ने अपना 41वां जन्मदिन बेहद शांत और पारिवारिक माहौल में मनाया. परिवार संग बिताए इन खास पलों की तस्वीरें सामने आने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ भेजीं.नयनतारा और विग्नेश शिवन की जोड़ी इंडस्ट्री में सबसे प्यार करने वाले और grounded कपल के रूप में जानी जाती है. 2022 में शादी के बाद से दोनों अपने हर छोटे-बड़े पलों को परिवार और प्यार के साथ सेलिब्रेट करते आए हैं.जन्मदिन सेलिब्रेशन के बीच भी नयनतारा अपने काम को लेकर उतनी ही समर्पित हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है, जिनमें कई बड़े स्टार्स के साथ प्रोजेक्ट शामिल हैं—चिरंजीवी,बालकृष्ण,यश.
Read More: रिद्धिमा कपूर और बेटी समारा के साथ फ्लाईट में हुआ डरावना हादसा
FAQ
1. नयनतारा को उनके 41वें जन्मदिन पर क्या गिफ्ट मिला?
नयनतारा को उनके पति विग्नेश शिवन ने लगभग 10 करोड़ रुपये की Rolls-Royce Black Badge Spectre गिफ्ट की.
2. विग्नेश शिवन ने कार की तस्वीरें कहाँ शेयर कीं?
उन्होंने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो गईं.
3. Rolls-Royce Black Badge Spectre खास क्यों है?
यह दुनिया की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक लग्ज़री कारों में से एक है, जिसमें शानदार डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और एक्सक्लूसिव राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है.
4. क्या यह नयनतारा का पहला लग्ज़री कार गिफ्ट है?
नहीं, इससे पहले विग्नेश शिवन ने—
2023 में Mercedes Maybach (लगभग 3 करोड़)
2024 में Mercedes GLS 600 (लगभग 5 करोड़)
गिफ्ट की थी.
5. नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी कब हुई?
दोनों ने 2022 में शादी की थी.
Read More: धनुष के कथित मैनेजर पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप
Nayanthara and Vignesh | Nayanthara and Vignesh kids | nayanthara baby news |
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)