/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/candy-shop-2025-12-18-15-02-09.jpg)
ताजा खबर: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Candy Shop trolling) और टोनी कक्कड़ को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है. भाई-बहन की इस जोड़ी ने बीते कुछ सालों में अपने गानों से इंटरनेट पर तहलका मचाया है. तेज़ पॉप बीट्स, सिंपल लेकिन कई बार उलझाने वाले बोल और अलग तरह का प्रेज़ेंटेशन—यही उनकी पहचान बन चुकी है. हालांकि इस स्टाइल को लेकर उन्हें लगातार ट्रोलिंग और आलोचना का सामना भी करना पड़ा है. अब उनका नया गाना ‘कैंडी शॉप’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों के केंद्र में है.
Read More: Fallout सीजन 2 पर एला पर्नेल ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
रिलीज़ हुआ गाना (Candy Shop song controversy)
15 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुए इस गाने को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया काफ़ी तीखी रही. कई लोग इसकी तुलना 50 सेंट के मशहूर गाने Candy Shop से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि नेहा-टोनी का वर्ज़न उसके आसपास भी नहीं पहुंचता. वहीं, कुछ यूज़र्स को गाने के बोल और वीडियो का टोन पसंद नहीं आया, तो कुछ ने नेहा कक्कड़ के बोल्ड अवतार पर सवाल उठाए. गाने में के-पॉप वाइब्स साफ़ नज़र आ रही हैं, जिसे लेकर भी फैंस बंटे हुए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20251235112255044750000-775788.webp)
इस बढ़ती ट्रोलिंग पर अब टोनी कक्कड़ ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में टोनी कहते दिखे कि वह कमेंट्स पढ़कर “काफ़ी मज़ा” ले रहे हैं. उन्होंने साफ़ शब्दों में पॉप म्यूज़िक और बिज़नेस का कनेक्शन समझाया. टोनी का कहना है कि गहराई वाले और भावनात्मक गानों को बनाने के लिए भी पैसा चाहिए, और वह पैसा ऐसे ही पॉप और पार्टी सॉन्ग्स से आता है.
Read More: AI से बने आपत्तिजनक कंटेंट पर भड़कीं श्रीलीला
एक बहुत बड़ी ऑडियंस भी है (Tony Kakkar reacts to backlash)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251235111095940199000-866707.webp)
टोनी (Tony Kakkar statement on trolls) ने कहा,“पॉप म्यूज़िक है, ट्रोल तो होगा. लेकिन एक बहुत बड़ी ऑडियंस भी है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. ‘कोई अपना होगा’ या ‘ये ज़िंदगी बता दे’ जैसे गानों को बनाने में जो खर्च आता है, वो इन्हीं वीडियो से निकलता है. इसलिए ट्रोल करो, वायरल करो, गाली दो या प्यार दो—बस व्यूज़ दो.”
बयान कुछ लोगों को “बकवास” लगा (Tony Kakkar pop music controversy)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251235111045539895000-630128.webp)
उनका यह बयान जहां कुछ लोगों को “बकवास” लगा, वहीं कई फैंस उनके समर्थन में भी सामने आए. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि जब टोनी इमोशनल और सेंसिटिव गाने रिलीज़ करते हैं, तब लोग उन्हें सपोर्ट नहीं करते, लेकिन जैसे ही कोई पार्टी सॉन्ग आता है, ट्रोलिंग शुरू हो जाती है. वहीं, आलोचकों का कहना है कि इस तरह के डबल मीनिंग गाने नेहा कक्कड़ की पुरानी इमेज से मेल नहीं खाते.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251235111070640026000-855765.webp)
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. किसी ने लिखा, “दिल को करार आया वाली नेहा को मिस कर रहा हूं,” तो किसी ने मज़ाक में कहा, “इस लॉलीपॉप से अच्छा तो बिहार का लॉलीपॉप है.” साफ़ है कि कैंडी शॉप ने लोगों को चौंकाया है, लेकिन चर्चा में जरूर ला दिया है.
Read More: हर किरदार में जान फूंकने वाली कलाकार,ऋचा चड्ढा की कहानी, हुनर और पहचान
FAQ
Q1. टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ का नया गाना कौन-सा है?
टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘Candy Shop’ है, जो हाल ही में रिलीज़ हुआ है.
Q2. ‘Candy Shop’ को लेकर विवाद क्यों हो रहा है?
गाने के डबल मीनिंग लिरिक्स, बोल्ड वीडियो और अलग म्यूज़िक स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर इसे ट्रोल किया जा रहा है.
Q3. टोनी कक्कड़ ने ट्रोलिंग पर क्या प्रतिक्रिया दी?
टोनी कक्कड़ ने कहा कि वे ट्रोलिंग का मज़ा ले रहे हैं और पॉप म्यूज़िक में ट्रोल होना आम बात है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे गानों से होने वाली कमाई से वे अर्थफुल और इमोशनल म्यूज़िक बना पाते हैं.
Q4. टोनी कक्कड़ ने ट्रोल्स से क्या अपील की?
Tony ने कहा कि चाहे लोग तारीफ करें या आलोचना, बस गाने को व्यूज़ और वायरल करें.
Q5. क्या नेहा कक्कड़ भी ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं?
हां, नेहा कक्कड़ को उनके बोल्ड लुक और बदले हुए म्यूज़िक स्टाइल को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
Read More: Arshad Warsi ने दी ‘Asur 3’ की बड़ी अपडेट, जल्द शुरू होगी तीसरे सीजन की शूटिंग
actor and singer Neha Kakkar | tony kakkar new song | tony kakkar song | tony kakkar songs | tony kakkar youtube channel
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)