/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/neha-kakkar-2026-01-19-15-57-19.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar break from work)ने काम से ब्रेक लेने का ऐलान कर अपने फैंस को चौंका दिया है. सोमवार को नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर कुछ समय के लिए काम और जिम्मेदारियों से दूर रहने की बात कही. हालांकि, यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दी गई, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Read More: ‘Dhurandhar’ की सफलता के बाद ‘Race 4’ से बाहर अक्षय खन्ना, तेलुगु सिनेमा में करेंगे दमदार डेब्यू?
क्यों लिया नेहा कक्कड़ ने ब्रेक? (Neha Kakkar Instagram post)
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ ने ब्रेक लेने की वजह इमोशनल डिस्ट्रेस, नेगेटिविटी और इंडस्ट्री के बढ़ते दबाव को बताया है. उन्होंने लिखा कि वह मानसिक रूप से काफी थकी हुई महसूस कर रही हैं और उन्हें खुद के लिए समय चाहिए. पोस्ट में नेहा ने साफ तौर पर कहा कि वह फिलहाल जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से दूरी बनाना चाहती हैं.नेहा के कथित पोस्ट में लिखा था,“अब जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर उस चीज से ब्रेक लेने का समय है, जिसके बारे में अभी मैं सोच सकती हूं. पक्का नहीं पता कि मैं वापस आऊंगी या नहीं. शुक्रिया.”इस लाइन ने फैंस को सबसे ज्यादा चिंतित कर दिया, क्योंकि इसमें उन्होंने वापसी को लेकर भी अनिश्चितता जाहिर की है.
पोस्ट डिलीट, लेकिन चर्चा बरकरार (neha kakkar instagram)
हालांकि नेहा (Neha Kakkar mental health) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिलहाल ऐसा कोई पोस्ट या स्टोरी नजर नहीं आ रही है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि पोस्ट शेयर करने के कुछ ही देर बाद उन्होंने उसे डिलीट कर दिया. इसके बावजूद, स्क्रीनशॉट वायरल होने के चलते यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का मानना है कि यह पोस्ट इमोशनल मोमेंट में किया गया फैसला था, जबकि कुछ लोग इसे एक पीआर स्टंट भी बता रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में फैंस नेहा के समर्थन में सामने आए हैं और उन्हें मानसिक शांति के लिए ब्रेक लेने की सलाह दे रहे हैं.
Read More: गेम ऑफ थ्रोन्स यूनिवर्स में नया मोड़, बिना सिंहासन के कहानी कहेगी नई सीरीज़
पैपराजी और फैंस से की खास अपील (Neha Kakkar controversy)
वायरल पोस्ट के मुताबिक, नेहा कक्कड़ ने पैपराजी और फैंस से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश भी की है. उन्होंने लिखा,“मैं पैपराजी और फैंस से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे कहीं भी मेरी फोटोज और वीडियो कैप्चर न करें. मुझे उम्मीद है कि आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे और मुझे आज़ादी से जीने देंगे. कोई कैमरा नहीं, प्लीज.”यह अपील बताती है कि नेहा फिलहाल लाइमलाइट से दूर रहना चाहती हैं और खुद पर फोकस करना चाहती हैं.
पहले भी ले चुकी हैं ब्रेक
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ ने काम से ब्रेक लिया हो. साल 2020 में नेपोटिज्म विवाद और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के दौरान भी उन्होंने कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से दूरी बनाई थी. उस वक्त भी नेहा ने मानसिक दबाव और निगेटिविटी की बात कही थी.
फैंस और नेटिजन्स की प्रतिक्रिया
नेहा के ब्रेक के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ फैंस ने लिखा,“ब्रेक लेकर खुद को संभालिए और और भी बेहतर म्यूज़िक के साथ वापसी कीजिए.”वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि पोस्ट डिलीट करने की जरूरत क्यों पड़ी.
Read More: ‘कम्युनल’ बयान पर सफाई के बाद एआर रहमान को मिला Paresh Rawal का साथ
FAQ
Q1. नेहा कक्कड़ ने काम से ब्रेक लेने का ऐलान कब किया?
उत्तर: नेहा कक्कड़ ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर काम से ब्रेक लेने की बात कही थी.
Q2. क्या नेहा कक्कड़ का पोस्ट अभी भी सोशल मीडिया पर मौजूद है?
उत्तर: नहीं, पोस्ट कुछ ही मिनटों बाद डिलीट कर दिया गया था, लेकिन उसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Q3. नेहा कक्कड़ ने ब्रेक लेने की वजह क्या बताई?
उत्तर: उन्होंने इमोशनल डिस्ट्रेस, नेगेटिविटी और इंडस्ट्री के दबाव को ब्रेक लेने की मुख्य वजह बताया.
Q4. क्या नेहा कक्कड़ ने वापसी को लेकर कुछ कहा है?
उत्तर: अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्हें फिलहाल यह पक्का नहीं पता कि वह कब या वापस आएंगी भी या नहीं.
Q5. नेहा कक्कड़ ने पैपराजी से क्या अपील की है?
उत्तर: उन्होंने पैपराजी और फैंस से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने और बिना इजाज़त फोटो-वीडियो न लेने की गुजारिश की है.
Read More: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वर्षा ने लगाए Ajaz Khan पर आरोप, इंस्टाग्राम पर शेयर किए चैट्स
Neha Kakkar BREAKS Silence | bollywood news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)