/mayapuri/media/media_files/Z2mlXZKyTozbk9rRHuNf.png)
ताजा खबर: 2005 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री को आज भी दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. अब इसी फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वल नो एंट्री 2 आखिरकार बनकर तैयार हो रहा है और इसमें एक से बढ़कर एक नए चेहरे दर्शकों को हँसी का जबरदस्त डोज़ देने आ रहे हैं. इस बार फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ की तिकड़ी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएगी, और इनके साथ नजर आएंगी तमन्ना भाटिया.
तमन्ना भाटिया की मस्तीभरी वापसी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-17-at-4.18.16-PM-584980.jpeg)
हाल ही में Peeping Moon की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया ने आधिकारिक रूप से नो एंट्री 2 की कास्ट को जॉइन कर लिया है. यह फिल्म उनके लिए कॉमेडी जॉनर में एक शानदार वापसी मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि उनका किरदार काफी हद तक बिपाशा बसु के किरदार से प्रेरित होगा, जिन्होंने 2005 की नो एंट्री में दर्शकों का दिल जीत लिया था. तमन्ना फिलहाल अजय देवगन के साथ फिल्म Ranger की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन नो एंट्री 2 को लेकर वे काफी उत्साहित हैं.
नई स्टार कास्ट, नया मज़ा
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Boney-Kapoor-on-No-Entry-2-cast-Paparazzi-culture-Mr.-India-2-more-Maidaan-909009.jpg)
हालांकि मूल फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की तिकड़ी ने हंसी का तड़का लगाया था, लेकिन इस बार दर्शकों को नई ताजगी देने के लिए वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ को चुना गया है. इन तीनों की कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस पहले से ही दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. निर्माता बोनी कपूर ने पहले ही साफ कर दिया था कि पुरानी स्टारकास्ट को दोहराना संभव नहीं था, खासकर डेट्स के कारण.बोनी कपूर ने News18 Showsha से बातचीत में कहा, “दुर्भाग्यवश हम वही कास्ट नहीं दोहरा सकते थे क्योंकि शूटिंग के लिए हमें करीब 200 दिनों की कॉम्बिनेशन डेट्स की ज़रूरत थी, जो संभव नहीं हो पाई.” उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई 2025 में शुरू हो जाएगी और यह फिल्म दिवाली 2025, यानी 26 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी.
आ सकती हैं अदिति राव हैदरी भी
/mayapuri/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2024/04/28/2820547-aditi-rao-hydari-1-774046.jpg)
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए अदिति राव हैदरी से भी बातचीत चल रही है, जो एक और प्रमुख महिला भूमिका निभा सकती हैं. हालांकि उनकी कास्टिंग अभी आधिकारिक नहीं हुई है, लेकिन अगर वे फिल्म का हिस्सा बनती हैं, तो यह स्टारकास्ट और भी मज़बूत हो जाएगी.
दर्शकों के लिए हँसी की गारंटी
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/01/cast-of-no-entry-2-2024-01-800002b3147f6410033c8bb544703ce7-898724.jpg)
नो एंट्री 2 में नई जोड़ी, नए ट्विस्ट्स और फ्रेश ह्यूमर का फुल डोज मिलने वाला है. तमन्ना की वापसी, वरुण-अर्जुन-दिलजीत की तिकड़ी और संभावित रूप से अदिति राव हैदरी का जुड़ना,ये सब मिलकर इस फिल्म को 2025 की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं.
Read More
Hai Junoon teaser: जब सुरों की लड़ाई में भिड़े Jacqueline और Neil, देखें दमदार झलक
Karan Johar ने Weight Loss पर चल रही अटकलों पर तोड़ी चुप्पी '‘दवा’ के जरिए..'
Korean Films की रीमेक निकली ये बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स, देखिए पूरी लिस्ट
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)