/mayapuri/media/media_files/2025/12/27/nora-fatehi-2025-12-27-14-04-34.jpg)
ताजा खबर: नोरा फतेही ने अपने दमदार डांस, ग्लैमर और ग्लोबल अपील के दम पर बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल मंच तक खास पहचान बनाई है. ‘साकी-साकी’, ‘दिलबर’, ‘कुसू-कुसू’ जैसे सुपरहिट गानों ने उन्हें भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर कर दिया. डांसिंग क्वीन के तौर पर पहचानी जाने वाली नोरा आज सिर्फ एक आइटम गर्ल नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल परफॉर्मर, सिंगर और एंटरटेनर बन चुकी हैं.
परफॉर्म कर इतिहास रच दिया था
Nora Fatehi ने साल 2022 में FIFA वर्ल्ड कप के मंच पर ‘लाइट द स्काय’ गाने पर परफॉर्म कर इतिहास रच दिया था. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय मूल की आर्टिस्ट बनीं, जिन्होंने इस ग्लोबल इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इसके बाद से नोरा की पहचान सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रही, बल्कि इंटरनेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री में भी उनका नाम मजबूती से लिया जाने लगा.
पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Nora_Fatehi-242719.jpeg)
हालांकि इन दिनों नोरा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा फतेही को सात समंदर पार उनका ‘दिलबर’ मिल गया है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस एक करोड़पति इंटरनेशनल फुटबॉलर को डेट कर रही हैं. यही वजह है कि हाल के महीनों में नोरा को दुबई और मोरक्को जैसे देशों में बार-बार देखा गया. अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2025 के दौरान उनकी मौजूदगी ने इन अफवाहों को और हवा दे दी.
Read More: ‘शरारत’ सॉन्ग पर ट्रोलिंग से नाराज़ Krystle D'Souza, आयशा खान से तुलना पर दिया करारा जवाब
डेटिंग कर रही हैं
/mayapuri/media/post_attachments/2024/04/nora-fatehi-693311.jpg)
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नोरा और उनके कथित पार्टनर दोनों ही अपनी प्राइवेसी को लेकर बेहद सजग हैं. नोरा फिलहाल अपने करियर पर पूरा फोकस करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखा है. हालांकि अब जिस तरह से वह लगातार इंटरनेशनल ट्रैवल कर रही हैं, उससे फैंस के बीच यह सवाल उठने लगा है कि क्या 2026 में नोरा फतेही दुल्हन बनने जा रही हैं?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Nora-Feature-974390.jpg)
यह पहली बार नहीं है जब नोरा की लव लाइफ चर्चा में आई हो. ‘बिग बॉस’ के दौरान उनका नाम प्रिंस नरूला के साथ जोड़ा गया था. इसके अलावा अंगद बेदी, टेरेंस लुईस और यहां तक कि इंटरनेशनल सिंगर बेंसन बून के साथ भी उनके अफेयर की अफवाहें उड़ चुकी हैं. हालांकि नोरा ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी पर चुप्पी साधे रखी और कभी खुलकर इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी.
वर्क फ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYjY4ZWQxMzYtYTVjYi00ZWJkLWI2MjktYzQ0MGQ4YTZlNmEzXkEyXkFqcGc@._V1_-213620.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही का करियर इस वक्त बुलंदियों पर है. वह लगातार इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स के साथ म्यूजिक प्रोजेक्ट्स कर रही हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा जल्द ही साउथ सिनेमा में भी बड़ा धमाका करने वाली हैं. वह कन्नड़ फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में अहम भूमिका निभा रही हैं और राघव लॉरेंस की हॉरर फ्रेंचाइजी ‘कंचना 4’ में भी नजर आएंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/11/01/article/image/kanchana-4-1762011238642-245867.webp)
Read More: विजय अरोड़ा: 110 फिल्मों और ‘रामायण’ के इंद्रजीत से अमर हुए अभिनेता
FAQ
Q1. क्या नोरा फतेही सच में किसी को डेट कर रही हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nora Fatehi एक अमीर और मशहूर फुटबॉलर को डेट कर रही हैं. हालांकि, इस रिश्ते को लेकर नोरा ने खुद कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
Q2. नोरा फतेही का नाम किस फुटबॉलर के साथ जुड़ रहा है?
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नोरा एक करोड़पति इंटरनेशनल फुटबॉलर को डेट कर रही हैं, लेकिन अब तक उस खिलाड़ी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.
Q3. नोरा फतेही हाल ही में मोरक्को क्यों गई थीं?
खबरों के अनुसार, नोरा अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2025 का मैच देखने मोरक्को गई थीं. यही वजह है कि उनकी लव लाइफ को लेकर रूमर्स और तेज हो गए.
Q4. क्या नोरा फतेही 2026 में शादी करने वाली हैं?
फिलहाल यह सिर्फ अटकलें हैं. शादी को लेकर नोरा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Q5. क्या नोरा फतेही अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक करना चाहती हैं?
नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सजग हैं और इस समय अपने करियर पर ज्यादा फोकस कर रही हैं.
Read More: सलमान खान: सुपरस्टार से ‘भाईजान’ बनने तक का सफ़र
nora fatehi news | Nora Fatehi songs
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)