Advertisment

Nora Fatehi को मिला विदेशी ‘दिलबर’, क्या अगले साल दुल्हन बनेंगी एक्ट्रेस?

ताजा खबर: नोरा फतेही ने अपने दमदार डांस, ग्लैमर और ग्लोबल अपील के दम पर बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल मंच तक खास पहचान बनाई है. ‘साकी-साकी’, ‘दिलबर’, ‘कुसू-कुसू’ ..

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Nora Fatehi को मिला विदेशी ‘दिलबर’, क्या अगले साल दुल्हन बनेंगी एक्ट्रेस
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: नोरा फतेही ने अपने दमदार डांस, ग्लैमर और ग्लोबल अपील के दम पर बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल मंच तक खास पहचान बनाई है. ‘साकी-साकी’, ‘दिलबर’, ‘कुसू-कुसू’ जैसे सुपरहिट गानों ने उन्हें भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर कर दिया. डांसिंग क्वीन के तौर पर पहचानी जाने वाली नोरा आज सिर्फ एक आइटम गर्ल नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल परफॉर्मर, सिंगर और एंटरटेनर बन चुकी हैं.

Advertisment

Read More: मुंबई कॉन्सर्ट में AP Dhillon ने Tara Sutaria को लगाया गले, ऑडियंस में बैठे बॉयफ्रेंड Veer Pahariya के चेहरे पर दिखी टेंशन

परफॉर्म कर इतिहास रच दिया था

Nora Fatehi ने साल 2022 में FIFA वर्ल्ड कप के मंच पर ‘लाइट द स्काय’ गाने पर परफॉर्म कर इतिहास रच दिया था. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय मूल की आर्टिस्ट बनीं, जिन्होंने इस ग्लोबल इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इसके बाद से नोरा की पहचान सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रही, बल्कि इंटरनेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री में भी उनका नाम मजबूती से लिया जाने लगा.

पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं

Nora Fatehi set to make history with second performance at IIFA 2023 2023 :  Bollywood News - Bollywood Hungama

हालांकि इन दिनों नोरा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा फतेही को सात समंदर पार उनका ‘दिलबर’ मिल गया है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस एक करोड़पति इंटरनेशनल फुटबॉलर को डेट कर रही हैं. यही वजह है कि हाल के महीनों में नोरा को दुबई और मोरक्को जैसे देशों में बार-बार देखा गया. अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2025 के दौरान उनकी मौजूदगी ने इन अफवाहों को और हवा दे दी.

Read More: ‘शरारत’ सॉन्ग पर ट्रोलिंग से नाराज़ Krystle D'Souza, आयशा खान से तुलना पर दिया करारा जवाब

डेटिंग कर रही हैं 

Nora Fatehi

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नोरा और उनके कथित पार्टनर दोनों ही अपनी प्राइवेसी को लेकर बेहद सजग हैं. नोरा फिलहाल अपने करियर पर पूरा फोकस करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखा है. हालांकि अब जिस तरह से वह लगातार इंटरनेशनल ट्रैवल कर रही हैं, उससे फैंस के बीच यह सवाल उठने लगा है कि क्या 2026 में नोरा फतेही दुल्हन बनने जा रही हैं?

International Dance Day: Nora Fatehi opens up on her relation with dance;  says, “Dance has created an opportunity for me to express my artistic self”  : Bollywood News - Bollywood Hungama

यह पहली बार नहीं है जब नोरा की लव लाइफ चर्चा में आई हो. ‘बिग बॉस’ के दौरान उनका नाम प्रिंस नरूला के साथ जोड़ा गया था. इसके अलावा अंगद बेदी, टेरेंस लुईस और यहां तक कि इंटरनेशनल सिंगर बेंसन बून के साथ भी उनके अफेयर की अफवाहें उड़ चुकी हैं. हालांकि नोरा ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी पर चुप्पी साधे रखी और कभी खुलकर इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी.

वर्क फ्रंट

KD: The Devil - IMDb

वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही का करियर इस वक्त बुलंदियों पर है. वह लगातार इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स के साथ म्यूजिक प्रोजेक्ट्स कर रही हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा जल्द ही साउथ सिनेमा में भी बड़ा धमाका करने वाली हैं. वह कन्नड़ फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में अहम भूमिका निभा रही हैं और राघव लॉरेंस की हॉरर फ्रेंचाइजी ‘कंचना 4’ में भी नजर आएंगी.

Kanchana 4: राघव लॉरेंस की हॉरर फिल्म में नोरा फतेही की एंट्री, इस साउथ  हसीना संग फैलाएंगी खौफ - kanchana 4 nora fatehi and pooja hegde official  entry in raghava lawrences horror film

Read More: विजय अरोड़ा: 110 फिल्मों और ‘रामायण’ के इंद्रजीत से अमर हुए अभिनेता

FAQ

Q1. क्या नोरा फतेही सच में किसी को डेट कर रही हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nora Fatehi एक अमीर और मशहूर फुटबॉलर को डेट कर रही हैं. हालांकि, इस रिश्ते को लेकर नोरा ने खुद कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Q2. नोरा फतेही का नाम किस फुटबॉलर के साथ जुड़ रहा है?

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नोरा एक करोड़पति इंटरनेशनल फुटबॉलर को डेट कर रही हैं, लेकिन अब तक उस खिलाड़ी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.

Q3. नोरा फतेही हाल ही में मोरक्को क्यों गई थीं?

खबरों के अनुसार, नोरा अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2025 का मैच देखने मोरक्को गई थीं. यही वजह है कि उनकी लव लाइफ को लेकर रूमर्स और तेज हो गए.

Q4. क्या नोरा फतेही 2026 में शादी करने वाली हैं?

फिलहाल यह सिर्फ अटकलें हैं. शादी को लेकर नोरा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Q5. क्या नोरा फतेही अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक करना चाहती हैं?

नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सजग हैं और इस समय अपने करियर पर ज्यादा फोकस कर रही हैं.

Read More: सलमान खान: सुपरस्टार से ‘भाईजान’ बनने तक का सफ़र

 nora fatehi news | Nora Fatehi songs

Advertisment
Latest Stories