Advertisment

Nushrratt Bharuccha:खर्चे के लिए मिलते थे नुसरत को सिर्फ 8 रुपये, भूख से लड़ती थीं पानी पीकर

ताजा खबर: नुसरत भरूचा का नाम उन चुनिंदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने आउटसाइडर होते हुए भी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई. सिनेमा प्रेमियों के बीच

New Update
Nushrratt Bharuccha
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha news ) का नाम उन चुनिंदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने आउटसाइडर होते हुए भी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई. सिनेमा प्रेमियों के बीच उनकी फिल्मों का क्रेज है. नुसरत ने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक लोगों को अपनी एक्टिंग का हुनर ​​दिखाया है. हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म छोरी 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपने कॉलेज टाइम के संघर्ष को याद किया है.

नुसरत ने फाइनेंशियल मैनेजमेंट को लेकर बात की ( Nushrratt on financial struggles)

Nushrratt Bharuccha

बॉलीवुड बबल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में नुसरत ने फाइनेंशियल मैनेजमेंट को लेकर बात की. फिल्म इंडस्ट्री में पैसों के लिए संघर्ष कर रहे सितारों को अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए इंतजार करना पड़ता है. अब नुसरत ने अपने संघर्ष के दौर को याद करते हुए बताया है कि पैसों से जुड़े मामलों में वह किन बातों का ध्यान रखती हैं.

Nushrratt Bharuccha

पैसों के मैनेजमेंट के बारे में बात करते हुए नुसरत ने कहा, मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि एक महीने में कितना पैसा खर्च करना है. पहले मैं अपने जरूरी कामों के लिए पैसे खर्च करती हूं और उसके बाद जो भी पैसे बचते हैं, उन्हें निवेश और बचत के लिए अलग रख देती हूं. पैसे कभी सीधे मेरे अकाउंट में नहीं आते, सीधे निवेश के लिए वेल्थ मैनेजर के पास भेज दिए जाते हैं.

बचपन से ही पैसे बचाना सीखा था

Nushrratt Bharuccha

39 वर्षीय अभिनेत्री नुसरत ने माना है कि उन्होंने बचपन से ही पैसे बचाना सीखा था, क्योंकि उन्होंने बचपन में ही संघर्ष का अनुभव किया था. जब उनके माता-पिता आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अपने पैसे खर्च करने को लेकर बहुत सचेत हूं. मैं रोजाना सिर्फ 8 रुपये खर्च करके पूरा दिन गुजार लेती थी. मैं ट्रेन और फिर बस से कॉलेज जाती थी और क्लास खत्म होने के बाद सीधे घर आती थी. कॉलेज में सिर्फ पानी मुफ्त मिलता था, जब मुझे भूख लगती थी तो मैं सिर्फ पानी पीती थी.'

वर्क फ्रंट

Nushrratt Bharuccha

काम की बात करें तो नुसरत (Nushrratt Bharuccha Photos) आखिरी बार सोहा अली खान के साथ अपनी हालिया हॉरर-थ्रिलर छोरी 2 (Nushrratt Bharuccha in Chhorii) में दिखाई दी थीं.. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी और इसमें सौरभ गोयल, गश्मीर महाजनी, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Read More

Bollywood gossip:जब Varun Dhawan ने Alia Bhatt की डेटिंग की उड़ाई अफ़वाह, फैंस बोले—ये किस ‘अकर’ की बात हो रही है?

Jaideep Ahlawat:जयदीप अहलावत का अनोखा फूड रूटीन, सुनकर फैंस बोले—ये तो सच में सरप्राइज़ है

किसको Jaya Bachchan ने कहा ‘तीसरा बच्चा’? जिसके कारण Big B को हुआ था पछतावा

Pahalgam Terror Attack के बीच Prabhas की ‘फौजी’ सह-कलाकार इमानवी का पाकिस्तान से कनेक्शन होने की है अफवाह, एक्टर ने दिया रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories