Advertisment

लोकसभा चुनाव में कंगना की जीत पर अनुपम खेर ने एक्ट्रेस को कहा रॉकस्टार

ताजा खबर:2024 के लोकसभा चुनावों में फिल्मी दुनिया के कई उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सीट हासिल की

New Update
kangana anupam kher.png
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:2024 के लोकसभा चुनावों में फिल्मी दुनिया के कई उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सीट हासिल की बता दें कंगना लम्बे समय से पॉलिटिक्स का हिस्सा बनना चाहती थी लेकिन इस बार में चुनाव का हिस्सा बनकर और जीत हासिल कर सभी को दिखाया दिया की वो न ही सिर्फ बॉलीवुड क्वीन हैं बल्कि पॉलिटिक्स में भी उनका सिक्का चलता है. बता दें कंगना की जीत पर बॉलीवुड से अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है 

अनुपम खेर का आया रिएक्शन 

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कंगना को मंडी में जीत की बधाई दी. उन्होंने अभिनेत्री को अपनी मां के साथ दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया और उन्हें 'रॉकस्टार' कहा उन्होंने लिखा: “मेरी सबसे प्यारी कंगना! आपकी बड़ी जीत पर बधाई! आप रॉकस्टार हैं आपकी यात्रा बहुत प्रेरणादायक है! आपके और मंडी और हिमाचलप्रदेश के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है आपने बार-बार साबित किया है कि अगर कोई केंद्रित है और कड़ी मेहनत करता है तो कुछ भी हो सकता है जय हो!'' बता दें कंगना पहली बार चुनाव लड़ रही थीं और उन्होंने महत्वपूर्ण अंतर से सीट जीती

जीत के बाद पोस्टर किया शेयर 

इसके अलावा जीत के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया साथ ही कंगना रनौत ने पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो मंडी के लोगों के साथ नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- मंडी के मेरे सभी परिवारजनों का दिल से आभार. इस पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की."

Lok Sabha elections, Exit polls, exit poll results, Kangana Ranaut, Kangana Ranaut wins Mandi

ReadMore:

लाइन्स से लेकर डांस पहली फिल्म में कुछ नहीं आता था कैटरीना कैफ को?

करीना-करिश्मा के लिए रणधीर हैं बुरे बाप? नहीं किया करियर में सपोर्ट

स्वरा को फिल्म न मिलने की न्यूज़ आउटलेट ने बताई वजह,एक्ट्रेस हुई नाराज़

फिल्म रूही के बाद राजकुमार के साथ काम करने से जान्हवी ने किया था मना?

Advertisment
Latest Stories