Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के अवसर पर बॉलीवुड के ये गाने ज़रूर सुनें

भारतीय त्योहार और सिनेमा जगत का हमेशा से ही गहरा नाता रहा है. बिना त्योहारों के बॉलीवुड की फ़िल्में अधूरी है. इन्हीं त्योहारों में से एक त्योहार जन्माष्टमी का भी है. जिसे पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है...

New Update
On the occasion of Janmashtami you must listen to these Bollywood songs
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय त्योहार और सिनेमा जगत का हमेशा से ही गहरा नाता रहा है. बिना त्योहारों के बॉलीवुड की फ़िल्में अधूरी है. इन्हीं त्योहारों में से एक त्योहार जन्माष्टमी का भी है. जिसे पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसी को देखते हुए कई बॉलीवुड फ़िल्मों में जन्माष्टमी के त्योहार को भी दिखाया गया है. आज हम इन इन्हीं फिल्मों और उनके लोकप्रिय गानों के बारे में जानेंगे.

फिल्म- हैल्लो ब्रदर, गाना- 'चांदी की डाल पर सोने का मोर'

‘चांदी की डाल पर सोने का मोर’ बॉलीवुड का यह गाना तो आप सभी ने सुना होना ही होगा और सुना कैसे नहीं होगा आखिर ये गाना बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान की फिल्म ‘हैल्लो ब्रदर’ का है. जितनी बेहतरीन ये फिल्म है उतना ही बेहतरीन ये गाना भी है. जिसे जन्माष्टमी के दही हांड़ी कार्यक्रम पर फिल्माया गया है. इसमें शर्टलेस सलमान खान हवा में लटकी हांड़ी तोड़ते हुए दिख रहे हैं. अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर घर पर ही है तो आप इस गाने को एन्जॉय कर सकते हैं.

फिल्म- ओ माई गॉड, गाना- 'गो गो गो गोविंदा'

शत्रुघ्न सिन्‍हा की लाडली बेटी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा के डांस की जब बात आती है तो ओ माई गॉड फिल्म का गाना ‘गो गो गो गोविंदा’ याद आता है. यह गाना जन्माष्टमी के पर्व पर आधारित है. जिसमें वह डांस के भगवान कहे जाने वाले प्रभु देवा के साथ नज़र आई है. इस गाने में सोनाक्षी दही हांड़ी को तोड़ती हुई दिख रही है. सोनाक्षी का इस फिल्म में बस कैमियो है. यह गाना उनके बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस में से एक है. अगर आप भी घर रहते हुए जन्माष्टमी की वाइब लेना चाहते हैं तो एक बार इस गाने को ज़रूर देखें.

फिल्म खुददार, गाना- 'मच गया शोर सारी नगरी रे, आया बिरज का बांका संभाल तेरी गगरी रे'

‘मच गया शोर सारी नगरी रे… आया बिरज का बांका संभाल तेरी गगरी रे.’ जन्माष्टमी के मौके पर ये गाना तो आपने गली-गली में बजते हुए ज़रूर सुना होगा. क्या आप जानते हैं कि ये गाने बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है. इस गाने में चॉल में दही हांडी के उत्सव को दिखाया गया है. अगर आप भी बिग बी के फैन और जन्माष्टमी लवर है तो इस अवसर पर खुददार फिल्म का ये गाना ज़रूर देखें.

फिल्म- हम साथ-साथ है,  गाना- 'मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया'

हम साथ-साथ है फिल्म का ‘मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया’ गाना आज भी सबकी जुबान पर मौजूद है. इस गाने में करिश्मा कपूर और सैफ अली खान है. करिश्मा कपूर ने इस गाने में अपने डांस से सबका दिल जीत लिया था. वही सैफ इसमें बेहद मासूम लग रहे थे. फैमिली फिल्म होने के कारण आज भी ये गाना और फिल्म घर-घर में पसंद की जाती है. आप भी इस जन्माष्टमी यह गाना ज़रूर देखें और एन्जॉय करें. 

फिल्म- वास्तव, गाना- 'हर तरफ है ये शोर आया गोकुल का चोर' 

आप सभी को संजय दत्त की वास्तव फिल्म तो याद होगी ही, हाँ-हाँ वहीँ जिसका डायलॉग है “ये देखरेली है असली है असली.. पचास तोला, पचास तोला.. कितना? पचास तोला.” महेश मांजरेकर की यह क्लासिक फिल्म आज भी लाखों लोगों को पसंद आती है,  खासतौर पर इसमें दिखाया गया दही हांडी  का उत्सव. इस गाने के बोल है- ‘हर तरफ है ये शोर आया गोकुल का चोर’. इस गाने के ज़रिये ये जाना जा सकता है कि चॉल में जन्माष्टमी का उत्सव कैसे मनाया जाता है. इस जन्माष्टमी आप इस फिल्म का लुफ्त उठा के अपने त्योहार को और भी खास बना सकते हैं. 

फिल्म- रंगरेज, गाना- 'गोविंदा आला रे'

बॉलीवुड फिल्म रंगरेज में एक गाना है ‘गोविंदा आला रे’ इस गाने में भी जन्माष्टमी के दही हांडी के सीन को दिखाया गया है. इस फिल्म में जैकी भगनानी है और उन्हीं पर ये गाना फिल्माया गया है. इस गाने में उनकी एनर्जी देखने लायक है. इस जन्माष्टमी आप इस फिल्म को देखकर अपने अन्दर एक अलग ही एनर्जी और भक्तिभाव पाएंगे. 

फिल्म- किसना, गाना- 'वो किसना है'

साल 2005 में विवेक ओबेरॉय की एक फिल्म आई थी. जिसका नाम था ‘किसना’. इस फिल्म का एक गाना था ‘वो किसना है’ आज भी इस गाने को काफी पसंद किया जाता है. चाहे स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा हो या मंदिर में कोई भक्तिगीत चल रहा हो, यह गाना आपको हर जगह सुनाई देगा. विवेक ओबेरॉय और ईशा शरवानी पर फिल्माया गया ये गाना बेहद मनमोहक है. इस जन्माष्टमी आप इस गाने के साथ खुद को श्रीकृष्ण के रंग में रंगा हुआ पाएंगे. 

फिल्म- ड्रीम गर्ल, गाना- 'राधे-राधे'

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का गाना राधे-राधे जन्माष्टमी के उत्सव में शामिल न हो ऐसा कैसे हो सकता है. आयुष्मान और नुसरत पर फिल्माया ये गाना श्रीकृष्ण और राधे के अटूट प्रेम की गाथा बताता है. जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर अगर आप भी कृष्ण की भक्ति में लीन होना चाहते हैं तो एक बार इस गाने को ज़रूर सुने.

फिल्म- अमर प्रेम, गाना- 'बड़ा नटखट है नंदलाल'

कई सालों पहले एक फिल्म आई थी अमर प्रेम. इस फिल्म का एक गाना था- ‘बड़ा नटखट है नंदलाल’, इस गाने में श्रीकृष्ण के बाल्य अवस्था का वर्णन किया किया गया है. साथ ही इस गाने में श्रीकृष्ण की शरारतों से दुखियारी यशोदा मैया की विवशता को भी दिखाया गया है. अगर आप श्रीकृष्ण के बाल्य अवस्था से परिचित नहीं है तो इस गाने को देखकर आप उनके बारे में जाएंगे. 

फिल्म- तेरे नाम, गाना- 'मन बसिया' 

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम ऐसी फिल्म है जिसे की भूला नहीं जा सकता. इसी फिल्म का एक गाना कृष्णभक्ति को समर्पित है. जिसके बोल है- मन बसिया. इस गाने को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अल्का याग्निक ने अपनी आवाज दी है और ये गाना भूमिका चावला पर फिल्माया गया है. इस गाने को सुनकर आप भीतरी सुकून की अनुभूति पाएंगे. तो देर किस बात की है इस जन्माष्टमी के शुभ अवसर  पर आप इस गाने को सुन ही डालें. 

फिल्म- राम तेरी गंगा मैली, गाना- 'एक राधा एक मीरा' 

1985 में आई फिल्म राम तेरी गंगी मैली  में एक गाने ने बहुत चर्चा बटोरी थी इस गाने के बोल है ‘एक राधा और एक मीरा’. मंदागिनी पर फिल्माया ये गाना अपने समय में बहुत लोकप्रिय हुआ था. लता मंगेशकर की आवाज में गया गया ये गाना आज भी राधा-मीरा और श्रीकृष्ण के प्रेम के बारे में बताता है. अगर आपने इस गाने को अभी तक नहीं सुना है तो आप श्रीकृष्ण के प्रेम को कभी समझ ही नही पाएंगे. इसलिए इस जन्माष्टमी आप इस गाने को ज़रूर सुनें.

फिल्म- लगान, गाना- 'राधा कैसे न जले' 

लगान फिल्म को जितना क्रिकेट के लिए जाना जाता है उतना ही ये अपने ‘गाने राधा कैसे न जले’ के लिए मशहूर है. इतना ही नहीं जब भी कभी स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है वहां इस गाने पर डांस परर्फौमेंस ज़रूर होती है. बात करे गाने की तो इस गाने में ग्रेसी सिंह और आमिर खान है, जिसमें ग्रेसी राधा और आमिर श्रीकृष्ण बने है और राधा बनी ग्रेसी उनसे कह रही है कि अगर श्रीकृष्ण गोपियों के साथ रास लीला रचाएंगे तो राधा तो जलन महसूस करेगी ही. इस पर आमिर खान जोकि श्रीकृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें मनाने में लगे हैं. इस सुन्दर से गाने को आप इस जन्माष्टमी सुनकर श्रीकृष्ण और राधा जैसे प्रेम की अनुभूति करें. 

by- PRIYANKA YADAV

Read More:

कोलकाता में हुआ पायल मुखर्जी पर हमला, वीड‍ियो में रोती दिखीं एक्ट्रेस

'अल्फा' की शूटिंग को लेकर Sharvari Wagh ने दिया ये रिएक्शन

Arshad Warsi के 'जोकर' वाले कमेंट पर Nag Ashwin ने तोड़ी चुप्पी

मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आने पर Kriti Sanon ने दिया ये रिएक्शन

Latest Stories