Advertisment

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के अवसर पर बॉलीवुड के ये गाने ज़रूर सुनें

भारतीय त्योहार और सिनेमा जगत का हमेशा से ही गहरा नाता रहा है. बिना त्योहारों के बॉलीवुड की फ़िल्में अधूरी है. इन्हीं त्योहारों में से एक त्योहार जन्माष्टमी का भी है. जिसे पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है...

author-image
By Priyanka Yadav
New Update
On the occasion of Janmashtami you must listen to these Bollywood songs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Krishna Janmashtami Bollywood Songs: भारतीय त्योहार और सिनेमा जगत का हमेशा से ही गहरा नाता रहा है. बिना त्योहारों के बॉलीवुड की फ़िल्में अधूरी है. इन्हीं त्योहारों में से एक त्योहार जन्माष्टमी का भी है. (Krishna Janmashtami song) जिसे पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. (janmashtami movies) इसी को देखते हुए कई बॉलीवुड फ़िल्मों में जन्माष्टमी के त्योहार को भी दिखाया गया है. आज हम इन इन्हीं फिल्मों और उनके लोकप्रिय गानों के बारे में जानेंगे.

फिल्म- हैल्लो ब्रदर, गाना- 'चांदी की डाल पर सोने का मोर'

‘चांदी की डाल पर सोने का मोर’ बॉलीवुड का यह गाना तो आप सभी ने सुना होना ही होगा और सुना कैसे नहीं होगा आखिर ये गाना बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान की फिल्म ‘हैल्लो ब्रदर’ का है. (Janmashtami on the set) जितनी बेहतरीन ये फिल्म है उतना ही बेहतरीन ये गाना भी है. जिसे जन्माष्टमी के दही हांड़ी कार्यक्रम पर फिल्माया गया है. इसमें शर्टलेस सलमान खान हवा में लटकी हांड़ी तोड़ते हुए दिख रहे हैं. अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर घर पर ही है तो आप इस गाने को एन्जॉय कर सकते हैं.

फिल्म- ओ माई गॉड, गाना- 'गो गो गो गोविंदा'

शत्रुघ्न सिन्‍हा की लाडली बेटी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा के डांस की जब बात आती है तो ओ माई गॉड फिल्म का गाना ‘गो गो गो गोविंदा’ याद आता है. यह गाना जन्माष्टमी के पर्व पर आधारित है. (Krishna Janmashtami Hindi Special Songs) जिसमें वह डांस के भगवान कहे जाने वाले प्रभु देवा के साथ नज़र आई है. इस गाने में सोनाक्षी दही हांड़ी को तोड़ती हुई दिख रही है. सोनाक्षी का इस फिल्म में बस कैमियो है. यह गाना उनके बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस में से एक है. अगर आप भी घर रहते हुए जन्माष्टमी की वाइब लेना चाहते हैं तो एक बार इस गाने को ज़रूर देखें.

फिल्म खुददार, गाना- 'मच गया शोर सारी नगरी रे, आया बिरज का बांका संभाल तेरी गगरी रे'

‘मच गया शोर सारी नगरी रे… आया बिरज का बांका संभाल तेरी गगरी रे.’ जन्माष्टमी के मौके पर ये गाना तो आपने गली-गली में बजते हुए ज़रूर सुना होगा. क्या आप जानते हैं कि (Best Bollywood Songs on Janmashtami) ये गाने बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है. इस गाने में चॉल में दही हांडी के उत्सव को दिखाया गया है. अगर आप भी बिग बी के फैन और जन्माष्टमी लवर है तो इस अवसर पर खुददार फिल्म का ये गाना ज़रूर देखें.

फिल्म- हम साथ-साथ है,  गाना- 'मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया'

हम साथ-साथ है फिल्म का ‘मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया’ गाना आज भी सबकी जुबान पर मौजूद है. इस गाने में करिश्मा कपूर और सैफ अली खान है. करिश्मा कपूर ने इस गाने में अपने डांस से सबका दिल जीत लिया था. वही सैफ इसमें बेहद मासूम लग रहे थे. फैमिली फिल्म होने के कारण आज भी ये गाना और फिल्म घर-घर में पसंद की जाती है. (Bollywood Best Movies on Janmashtami) आप भी इस जन्माष्टमी यह गाना ज़रूर देखें और एन्जॉय करें. 

फिल्म- वास्तव, गाना- 'हर तरफ है ये शोर आया गोकुल का चोर' 

आप सभी को संजय दत्त की वास्तव फिल्म तो याद होगी ही, हाँ-हाँ वहीँ जिसका डायलॉग है “ये देखरेली है असली है असली.. पचास तोला, पचास तोला.. कितना? पचास तोला.” महेश मांजरेकर की यह क्लासिक फिल्म आज भी लाखों लोगों को पसंद आती है,  खासतौर पर इसमें दिखाया गया दही हांडी  का उत्सव. इस गाने के बोल है- ‘हर तरफ है ये शोर आया गोकुल का चोर’. (celebrated Janmashtami) इस गाने के ज़रिये ये जाना जा सकता है कि चॉल में जन्माष्टमी का उत्सव कैसे मनाया जाता है. इस जन्माष्टमी आप इस फिल्म का लुफ्त उठा के अपने त्योहार को और भी खास बना सकते हैं. 

फिल्म- रंगरेज, गाना- 'गोविंदा आला रे'

बॉलीवुड फिल्म रंगरेज में एक गाना है ‘गोविंदा आला रे’ इस गाने में भी जन्माष्टमी के दही हांडी के सीन को दिखाया गया है. इस फिल्म में जैकी भगनानी है और उन्हीं पर ये गाना फिल्माया गया है. (love for fans this Janmashtami) इस गाने में उनकी एनर्जी देखने लायक है. इस जन्माष्टमी आप इस फिल्म को देखकर अपने अन्दर एक अलग ही एनर्जी और भक्तिभाव पाएंगे. 

फिल्म- किसना, गाना- 'वो किसना है'

साल 2005 में विवेक ओबेरॉय की एक फिल्म आई थी. जिसका नाम था ‘किसना’. इस फिल्म का एक गाना था ‘वो किसना है’ आज भी इस गाने को काफी पसंद किया जाता है. चाहे स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा हो या मंदिर में कोई भक्तिगीत चल रहा हो, यह गाना आपको हर जगह सुनाई देगा. विवेक ओबेरॉय और ईशा शरवानी पर फिल्माया गया ये गाना बेहद मनमोहक है. इस जन्माष्टमी आप इस गाने के साथ खुद को श्रीकृष्ण के रंग में रंगा हुआ पाएंगे. 

फिल्म- ड्रीम गर्ल, गाना- 'राधे-राधे'

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का गाना राधे-राधे जन्माष्टमी के उत्सव में शामिल न हो ऐसा कैसे हो सकता है. आयुष्मान और नुसरत पर फिल्माया ये गाना श्रीकृष्ण और राधे के अटूट प्रेम की गाथा बताता है. जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर अगर आप भी कृष्ण की भक्ति में लीन होना चाहते हैं तो एक बार इस गाने को ज़रूर सुने.

फिल्म- अमर प्रेम, गाना- 'बड़ा नटखट है नंदलाल'

कई सालों पहले एक फिल्म आई थी अमर प्रेम. इस फिल्म का एक गाना था- ‘बड़ा नटखट है नंदलाल’, इस गाने में श्रीकृष्ण के बाल्य अवस्था का वर्णन किया किया गया है. साथ ही इस गाने में श्रीकृष्ण की शरारतों से दुखियारी यशोदा मैया की विवशता को भी दिखाया गया है. अगर आप श्रीकृष्ण के बाल्य अवस्था से परिचित नहीं है तो इस गाने को देखकर आप उनके बारे में जाएंगे. 

फिल्म- तेरे नाम, गाना- 'मन बसिया' 

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम ऐसी फिल्म है जिसे की भूला नहीं जा सकता. इसी फिल्म का एक गाना कृष्णभक्ति को समर्पित है. जिसके बोल है- मन बसिया. इस गाने को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अल्का याग्निक ने अपनी आवाज दी है और ये गाना भूमिका चावला पर फिल्माया गया है. इस गाने को सुनकर आप भीतरी सुकून की अनुभूति पाएंगे. तो देर किस बात की है इस जन्माष्टमी के शुभ अवसर  पर आप इस गाने को सुन ही डालें. 

फिल्म- राम तेरी गंगा मैली, गाना- 'एक राधा एक मीरा' 

1985 में आई फिल्म राम तेरी गंगी मैली  में एक गाने ने बहुत चर्चा बटोरी थी इस गाने के बोल है ‘एक राधा और एक मीरा’. मंदागिनी पर फिल्माया ये गाना अपने समय में बहुत लोकप्रिय हुआ था. लता मंगेशकर की आवाज में गया गया ये गाना आज भी राधा-मीरा और श्रीकृष्ण के प्रेम के बारे में बताता है. अगर आपने इस गाने को अभी तक नहीं सुना है तो आप श्रीकृष्ण के प्रेम को कभी समझ ही नही पाएंगे. इसलिए इस जन्माष्टमी आप इस गाने को ज़रूर सुनें.

फिल्म- लगान, गाना- 'राधा कैसे न जले' 

लगान फिल्म को जितना क्रिकेट के लिए जाना जाता है उतना ही ये अपने ‘गाने राधा कैसे न जले’ के लिए मशहूर है. इतना ही नहीं जब भी कभी स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है वहां इस गाने पर डांस परर्फौमेंस ज़रूर होती है. बात करे गाने की तो इस गाने में ग्रेसी सिंह और आमिर खान है, जिसमें ग्रेसी राधा और आमिर श्रीकृष्ण बने है और राधा बनी ग्रेसी उनसे कह रही है कि अगर श्रीकृष्ण गोपियों के साथ रास लीला रचाएंगे तो राधा तो जलन महसूस करेगी ही. इस पर आमिर खान जोकि श्रीकृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें मनाने में लगे हैं. इस सुन्दर से गाने को आप इस जन्माष्टमी सुनकर श्रीकृष्ण और राधा जैसे प्रेम की अनुभूति करें. 

FAQ About Krishna Janmashtami

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी की वास्तविक तिथि क्या है? (What is the real date of Krishna Janmashtami in 2025)

भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी, 15 और 16 अगस्त, 2025 को मनाया जाएगा. हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार यह त्यौहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में पड़ता है. इस वर्ष, अष्टमी तिथि 15 अगस्त को रात्रि 11:49 बजे शुरू होकर 16 अगस्त को रात्रि 9:34 बजे समाप्त होगी.रोहिणी नक्षत्र 17 अगस्त को प्रातः 4:38 बजे शुरू होकर 18 अगस्त को प्रातः 3:17 बजे समाप्त होगा.

कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाते हैं? (Why celebrate Krishna Janmashtami)

कृष्ण जन्माष्टमी भगवान विष्णु के आठवें अवतार, भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है, जिन्हें हिंदू धर्म में एक दिव्य नायक, गुरु और मित्र के रूप में पूजा जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत और धर्म की विजय का प्रतीक है, क्योंकि कृष्ण के जन्म को विश्व में संतुलन बहाल करने के लिए एक दिव्य हस्तक्षेप के रूप में देखा जाता है.

कृष्ण की आयु कितनी थी? (How is the age of Krishna)

श्री कृष्ण 125 वर्ष, 08 महीने और 07 दिन तक जीवित रहे. मृत्यु तिथि: 18 फरवरी 3102 ईसा पूर्व. जब कृष्ण 89 वर्ष के थे, तब महायुद्ध (कुरुक्षेत्र युद्ध) हुआ. कुरुक्षेत्र युद्ध के 36 वर्ष बाद उनकी मृत्यु हो गई.

जन्माष्टमी का संदेश क्या है? (What is the message of Janmashtami)

जन्माष्टमी वह दिन है जब हम भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाते हैं. भगवान कृष्ण आनंद (परमानंद, शुद्ध सुख) के प्रतीक हैं. हम किसी भी खुशी को उत्सव के माध्यम से व्यक्त करते हैं. इसलिए जन्माष्टमी आनंद के जन्म का उत्सव है.

कृष्ण का प्रसिद्ध कथन क्या था? (What was Krishna's famous quote)

जिसने मन पर विजय पा ली है, उसके लिए मन ही सबसे अच्छा मित्र है; किन्तु जो ऐसा करने में असफल रहा है, उसके लिए मन ही सबसे बड़ा शत्रु बन जाता है. 

Read More

Shah Rukh Khan King postponed: शाहरुख खान की किंग हुई पोस्टपोन, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Jr NTR Fan Offers Blood Tilak On Poster: जूनियर एनटीआर के दीवाने की खूनी भक्ति, War 2 रिलीज पर पोस्टर पर लगाया अपने खून का तिलक

Rajinikanth Fans Offer Aarti and Milk To His Poster: रजनीकांत के दीवानों ने बारिश को दी मात, कुली के पोस्टर पर दूध चढ़ाकर फैंस ने की पूजा

Shilpa Shirodkar Car Hit By Mumbai Bus: शिल्पा शिरोडकर की कार को बस ने मारी टक्कर, एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

Tags : janmashtami movies | Janmashtami on the set | Krishna Janmashtami Hindi Special Songs | Krishna Janmashtami Song | Krishna Janmashtami Songs | Best Bollywood Songs on Janmashtami | Bollywood Best Movies on Janmashtami | celebrated Janmashtami | love for fans this Janmashtami 

Advertisment
Latest Stories