/mayapuri/media/media_files/2025/04/30/vZTrbidsz2mIxnAj7s6c.jpg)
ताजा खबर: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी और उभरती हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी अक्सर अपने ग्लैमर और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में पलक ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा खुलासा किया, जिसने फैंस को चौंका दिया है. पलक ने बताया कि उन्होंने एक क्यूट लड़के को ढूंढने के लिए इंस्टाग्राम पर करीब 2000 प्रोफाइल्स खंगाल डाली थीं, और बाद में उन्होंने उसी लड़के को डेट भी किया.
सोशल मीडिया पर लड़का लगा क्यूट
Zoom को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने अपनी अब तक की सबसे 'सेंसिबल' लव स्टोरी का जिक्र किया, जो एक तरह की साइबर-स्टॉकिंग (Palak Tiwari dating) थी. उन्होंने बताया, “मैंने एक लड़के को देखा और सोचा – ओ शिट, ये तो बहुत क्यूट है पर मुझे उसका नाम तक नहीं पता था, कुछ भी नहीं. मैंने उसे सिर्फ एक बार देखा था और तभी सोच लिया था कि मुझे इसके बारे में जानना है.”
पलक ने आगे बताया कि वह लड़का किसी और की इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखा था, लेकिन उसे टैग नहीं किया गया था. उस व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 2000 लोग फॉलो थे और पलक ने उन सभी प्रोफाइल्स को स्क्रॉल करके उस लड़के का नाम और यूज़रनेम खोज निकाला. “मैंने वो नाम अपनी फ्रेंड को भेजा और कहा कि ये सिर्फ मेरे लिए है, किसी और के लिए मैं ऐसा कभी नहीं करती और हां, हमारा रिलेशनशिप शुरू भी हुआ – लेकिन ज्यादा लंबा नहीं चला.”इस ईमानदार कबूलनामे ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कई लोगों ने पलक की डेडिकेशन की तारीफ की, तो कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज़ में लिया. लेकिन एक बात तो तय है – पलक की यह कहानी आज के यंग जेनरेशन की सोच और सोशल मीडिया की ताकत को दर्शाती है.
पलक तिवारी ने बॉलीवुड (Palak Tiwari movies) में सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka bhai kisi ki jaan) से डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन पलक की स्क्रीन प्रेज़ेंस को सराहा गया. वह अब अपने अगले प्रोजेक्ट ‘The Bhootnii’ में नज़र आने वाली हैं, जो एक हॉरर फिल्म है और इसमें संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह जैसे सितारे भी हैं. यह फिल्म 1 मई को रिलीज़ होने जा रही है और अजय देवगन की फिल्म ‘Raid 2’ से टकराएगी.भले ही पलक की लव स्टोरी अधूरी रही हो, लेकिन उन्होंने यह जरूर साबित कर दिया कि जब किसी चीज को पाने की ठान ली जाए, तो सोशल मीडिया पर कुछ भी नामुमकिन नहीं है.
Read More
Ameesha Patel नहीं चाहती Salman Khan की हो शादी , बताया इमोशनल कारण
Shehnaaz Gill ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, जाने कितनी है कीमत