/mayapuri/media/media_files/2025/06/11/o1xixZ6DQfGor070kukY.jpg)
ताजा खबर: भारतीय वेब सीरीज की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना चुकी ‘पंचायत’ का चौथा सीजन आखिरकार 24 जून 2025 को दर्शकों के सामने आने जा रहा है. अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली यह सीरीज एक बार फिर से ग्रामीण भारत की अनकही कहानियों और सादगी को दर्शकों तक पहुंचाएगी. पंचायत के पिछले तीनों सीजन को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और अब सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
क्या है पंचायत सीरीज की खासियत?
/mayapuri/media/post_attachments/etvbharat/prod-images/03-04-2025/1200-675-23882481-587-23882481-1743684508587-265294.jpg)
पंचायत एक ऐसे युवक अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है, जो सिविल सर्विसेज की तैयारी में असफल होने के बाद उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव फुलेरा में पंचायत सचिव की नौकरी करने आता है. यह कहानी हास्य, व्यंग्य और गांव की सच्ची जिंदगी की झलक दिखाती है. सीरीज की सादगी, संवाद और पात्रों की मासूमियत ने इसे भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय बना दिया है.
पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट और समय
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/panchayat-season-4-685400.webp)
पंचायत सीजन 4 की स्ट्रीमिंग 24 जून 2025 को रात 12 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू होगी. सीरीज के नए एपिसोड्स के लिए दर्शकों में भारी उत्साह है. प्राइम वीडियो की ओर से रिलीज डेट की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
कौन-कौन नजर आएगा इस बार?
/mayapuri/media/post_attachments/content/dam/week/week/news/entertainment/images/2025/4/3/Panchayat-Season4-158497.jpg)
सीजन 4 में वही पसंदीदा कलाकार अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे.
जितेंद्र कुमार फिर से अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिव जी के किरदार में नजर आएंगे.
नीना गुप्ता मंजू देवी (प्रधान) की भूमिका निभाएंगी.
रघुबीर यादव प्रधानपति की भूमिका में होंगे.
फैसल मलिक (पुर्नेंदु), चंदन रॉय (विकास), संविका (रिंकी), दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे.
सीरीज का निर्देशन अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने किया है, जबकि कहानी प्रजेश मिश्रा और श्रेयांश पांडे जैसे लेखकों ने गढ़ी है.
सीजन 4 की कहानी क्या होगी?
इस बार की कहानी फुलेरा पंचायत चुनाव के इर्द-गिर्द घूमेगी. गांव में चुनावी माहौल गर्म होगा और प्रधान मंजू देवी तथा भूषण के गुट के बीच सत्ता के लिए जबरदस्त संघर्ष दिखेगा. सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका पहले से और जटिल होती जाएगी. चुनावी राजनीति, गांव के बदलते समीकरण और पात्रों की व्यक्तिगत परेशानियां इस सीजन का मुख्य आकर्षण रहेंगी.
क्यों देखना चाहिए पंचायत सीजन 4?
अगर आपको ग्रामीण भारत की वास्तविकता, वहां के हावभाव और सरलता भरे रिश्तों को देखना पसंद है तो पंचायत सीजन 4 आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित होगा. यह सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि गांव की मिट्टी की खुशबू और जीवन की अनकही सच्चाइयों को दिखाने वाला आईना है
Panchayat Season 4 | Panchayat Season 4 ott | Panchayat Season 4 Release Date | Panchayat | Amazon's Webseries Panchayat | Jitendra Kumar Panchayat | neena gupta in panchayat
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)