/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/shefali-jariwala-2026-01-19-12-17-14.jpg)
Parag Tyagi: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन के बाद से उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) अब तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. 27 जून 2025 को शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पराग ने उनकी याद में न सिर्फ एक यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट शुरू किया, बल्कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की कोशिश भी कर रहे हैं. पराग अक्सर शेफाली और उनकी अचानक हुई मौत (Shefali Jariwala Death) को लेकर खुलकर बात करते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने इस विषय पर एक बार फिर चर्चा की और दावा किया कि जून 2025 में शेफाली की मौत से पहले उन पर काला जादू किया गया था. पराग ने यह दावा पारस छाबड़ा के साथ हुए एक पॉडकास्ट के दौरान किया, जिसे लेकर अब काफी चर्चा हो रही है.
पराग त्यागी ने शेफाली पर काले जादू का किया खुलासा (Parag Tyagi alleges involvement of black magic)
दरअसल, पराग त्यागी ने पारस छाबड़ा के साथ हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि सुपरनैचुरल चीज़ों में शामिल होने में उनका विश्वास सिर्फ एक अंदाज़ा नहीं है, बल्कि यह उनके अपने यकीन और अनुभव पर आधारित है. उन्होंने कहा, “बहुत सारे लोग इन चीज़ों को नहीं मानते लेकिन मैं बहुत मानता हूं. जहां पर भगवान है वहां शैतान भी है और पता है लोग अपने दुख से दुखी नहीं हैं, दूसरे के सुख से दुखी हैं. मुझे लगता नहीं मुझे पता है किसने किया है. मैं यह नहीं बोल सकता किसने किया, लेकिन किसी ने तो किया है.”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/28/shefali-jariwala-and-parag-tyagi-2025-06-28-12-36-21.jpg)
'मुझे महसूस होता है कि कुछ तो गड़बड़ है'- पराग त्यागी
अपनी बात को जारी रखते हुए पराग त्यागी ने आगे कहा, “मुझे महसूस होता है कि कुछ तो गड़बड़ है. एक बार नहीं दो बार ऐसा महसूस हुआ है और एक बार तो निकल गए लेकिन इस बार थोड़ी हैवी रही चीज़ें. मुझे नहीं पता, आइडिया नहीं क्या चीज थी क्या नहीं”.
'Border 2' के साथ अटैच होगा रणवीर सिंह की 'Dhurandhar 2' का टीजर?
क्या पहले भी हो चुका था शेफाली पर काला जादू (Had black magic been done on Shefali before?)
अपने अनुभवों के बारे में आगे बात करते हुए पराग त्यागी ने दावा किया कि यह पहली बार नहीं था जब ऐसी घटना हुई थी. उन्होंने प्रार्थना और भक्ति के पलों के दौरान शेफाली जरावाला में बदलाव महसूस करने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "जब मैं बैठा हूं ना भक्ति में मुझे एहसास हो जाता है तो कुछ तो गड़बड़ है. पहली बार में वो इतनी हंसमुख लड़की है. मैं ज्यादा डिटेल्स में नहीं जाना चाहूंगा त्यागी लेकिन मुझे उनको टच करके समझ जाता था कि भाई कुछ तो गड़बड़ है. इस बार कुछ ज्यादा था तो मैंने थोड़ी सा पूजा बढ़ा दी थी. मुझे 100 प्रतिशत पता है कि किसी ने तो किया है".
कौन थी शेफाली जरीवाला? (Who was Shefali Jariwala?)
शेफाली जरीवाला एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल थीं, जो बॉलीवुड और हिंदी म्यूज़िक वीडियो में अपने काम के लिए जानी जाती थीं. उन्हें 2002 के रीमिक्स म्यूज़िक वीडियो कांटा लगा में एक्टिंग करके बहुत पहचान मिली, और कई मीडिया आउटलेट्स ने उन्हें "कांटा लगा गर्ल" का टाइटल दिया. इसके बाद उन्होंने मुझसे शादी करोगी (2004) में सपोर्टिंग रोल और ALT बालाजी के बेबी कम ना (2018) में लीड रोल किया. जरीवाला रियलिटी शो नच बलिए 5 (2012–2013) और नच बलिए 7 (2015) में अपने पति पराग त्यागी के साथ और बिग बॉस 13 (2019) में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आईं.
Rani Mukerji ने शाहरुख संग नेशनल अवॉर्ड जीतने की यादें की शेयर
शेफाली जरीवाला का निधन क्यों हुआ? (Why did Shefali Jariwala pass away?)
जरीवाला का निधन 27 जून 2025 को मुंबई के ओशिवारा स्थित उनके आवास पर संदिग्ध हृदय गति रुकने से 42 वर्ष की आयु में हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्होंने उस शाम अपनी नियमित दवा के साथ-साथ एक एंटी-एजिंग इंजेक्शन भी लिया था, जिसका इस्तेमाल वह कथित तौर पर कई वर्षों से चिकित्सकीय देखरेख में कर रही थीं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. पराग त्यागी कौन हैं? (Who is Parag Tyagi?)
पराग त्यागी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पति हैं. वह हाल ही में उनकी अचानक मौत को लेकर चर्चा में आए हैं.
Q2. पराग त्यागी ने क्या आरोप लगाया? (What did Parag Tyagi allege?)
पराग ने दावा किया कि शेफाली जरीवाला की मौत से पहले उन पर काला जादू किया गया था.
Q3. पराग ने यह दावा कहाँ किया? (Where did Parag make this claim?)
उन्होंने यह दावा पारस छाबड़ा के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान किया, जिसमें उन्होंने शेफाली और उनकी अचानक हुई मौत पर खुलकर बात की.
Q4. शेफाली जरीवाला की मौत कब हुई थी? (When did Shefali Zariwala pass away?)
शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून 2025 को हुआ.
Q5. पराग त्यागी शेफाली की याद में क्या कर रहे हैं? (How is Parag Tyagi keeping Shefali’s memory alive?)
पराग ने शेफाली की याद में एक यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट शुरू किया है, साथ ही उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में जुटे हुए हैं.
Tags : Shefali Jariwala case | Shefali Jariwala Death News | Shefali Jariwala Death Cause | Parag Tyagi news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)