/mayapuri/media/media_files/2025/06/30/paresh-rawal-hera-pheri-3-2025-06-30-10-32-04.jpg)
Paresh Rawal confirms his return to Hera Pheri 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) इन दिनों अपने विवादों के चलते चर्चा में है. पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाह थी कि परेश रावल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ. वहीं अब दिग्गज एक्टर परेश रावल ने खुद हेरा फेरी 3 का हिस्सा होने की पुष्टि की हैं. इसके साथ- साथ एक्टर ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर भी बात की.
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 विवाद पर की बात
Exclusive : Babu Rao aka @SirPareshRawal confirmed that #HeraPheri3 is going to happen for sure !!
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) June 29, 2025
Can't wait for the internet blast 🔥🏌🏻 #AkshayKumar pic.twitter.com/ThZosRxZeQ
दरअसल, एक बातचीत के दौरान परेश रावल से हेरा फेरी 3 को लेकर विवाद के बारे में पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, "कोई विवाद नहीं है. मेरा मानना है कि जब लोगों को कोई चीज इतनी पसंद आती है, तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. दर्शकों के प्रति यह हमारी जिम्मेदारी है. दर्शकों ने आपको बहुत सराहा है. आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते. मेहनत करके उनको दो. इसलिए मेरा मानना था कि सब साथ में आएं, मेहनत करें. और कुछ नहीं. अब सब ठीक हो गया है."
परेश रावल ने की हेरा फेरी 3 में वापसी की पुष्टि (Paresh Rawal confirms his return to Hera Pheri 3)
वहीं बातचीत के दौरान परेश रावल से फिर से पूछा गया कि क्या फैंस फिल्म हेरा फेरी 3 में तीनों को देखेंगे, तो परेश ने कहा कि पहले भी वे फिल्म में साथ काम कर रहे थे. एक्टर ने कहा कि "पहले भी फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन हमें खुद को ठीक करना था. आखिरकार, वे सभी रचनात्मक हैं, चाहे वह प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील. वे कई, कई, कई सालों से दोस्त हैं".
फिल्म से अचानक बाहर होने पर फैंस हो गए थे निराश
बता दें इस साल की शुरुआत में फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल के अचानक चले जाने से फैंस हैरान और निराश हो गए थे. फिल्म से बाहर होने के बाद, अक्षय, जो हेरा फेरी 3 के निर्माता भी हैं. एक्टर ने परेश रावल पर मुकदमा दायर किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म छोड़ने के बाद, उन्होंने 15% ब्याज के साथ साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया था.
2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी 'हेरा फेरी'
परेश रावल ने हेरा फेरी फ्रैंचाइज में बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका निभाई थी. हेरा फेरी 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जबकि फिर हेरा फेरी 2006 में सिनेमाघरों में आई थी. पहली फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने किया था, जो तीसरी किस्त से भी जुड़े हैं. हेरा फेरी (2000) में अक्षय, सुनील शेट्टी, तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर भी थे. स्वर्गीय नीरज वोरा द्वारा निर्देशित फिर 'हेरा फेरी' में बिपाशा बसु, रिमी सेन, शरत सक्सेना, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और मनोज जोशी जैसे कलाकार शामिल थे.
Tags : paresh rawal latest news | Paresh Rawal Hera Pheri 3 exit | paresh rawal movie list | paresh rawal movies | paresh rawal news | paresh rawal new comedy movies | Akshay Kumar on Hera Pheri 3 | big update on Hera Pheri 3 | Film Hera Pheri 3 | hera pheri 3 shooting starts | Hera Pheri 3 update | akshay kumar news | akshay kumar news in hindi | Suniel shetty movies | Suniel Shetty news
Read More