Advertisment

Paresh Rawal Returns to Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 में हुई 'बाबूराव' की एंट्री, परेश रावल ने कहा -'सब ठीक हो गया...'

ताजा खबर: Hera Pheri 3: दिग्गज एक्टर Paresh Rawal ने खुद हेरा फेरी 3 का हिस्सा होने की पुष्टि की हैं. इसके साथ- साथ एक्टर ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर भी बात की.

New Update
Paresh Rawal Hera Pheri 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Paresh Rawal confirms his return to Hera Pheri 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) इन दिनों अपने विवादों के चलते चर्चा में है. पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाह थी कि परेश रावल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ. वहीं अब दिग्गज एक्टर परेश रावल ने खुद हेरा फेरी 3 का हिस्सा होने की पुष्टि की हैं. इसके साथ- साथ एक्टर ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर भी बात की.

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 विवाद पर की बात

दरअसल, एक बातचीत के दौरान परेश रावल से हेरा फेरी 3 को लेकर विवाद के बारे में पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, "कोई विवाद नहीं है. मेरा मानना ​​है कि जब लोगों को कोई चीज इतनी पसंद आती है, तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. दर्शकों के प्रति यह हमारी जिम्मेदारी है. दर्शकों ने आपको बहुत सराहा है. आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते. मेहनत करके उनको दो. इसलिए मेरा मानना ​​था कि सब साथ में आएं, मेहनत करें. और कुछ नहीं. अब सब ठीक हो गया है."

परेश रावल ने की हेरा फेरी 3 में वापसी की पुष्टि (Paresh Rawal confirms his return to Hera Pheri 3) 

paresh rawal

वहीं बातचीत के दौरान परेश रावल से फिर से पूछा गया कि क्या फैंस फिल्म हेरा फेरी 3 में तीनों को देखेंगे, तो परेश ने कहा कि पहले भी वे फिल्म में साथ काम कर रहे थे. एक्टर ने कहा कि "पहले भी फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन हमें खुद को ठीक करना था. आखिरकार, वे सभी रचनात्मक हैं, चाहे वह प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील. वे कई, कई, कई सालों से दोस्त हैं".

फिल्म से अचानक बाहर होने पर फैंस हो गए थे निराश

hera pheri

बता दें इस साल की शुरुआत में फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल  के अचानक चले जाने से फैंस हैरान और निराश हो गए थे. फिल्म से बाहर होने के बाद, अक्षय, जो हेरा फेरी 3 के निर्माता भी हैं. एक्टर ने परेश रावल पर मुकदमा दायर किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म छोड़ने के बाद, उन्होंने 15% ब्याज के साथ साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया था.

2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी 'हेरा फेरी'

hera pheri

परेश रावल ने हेरा फेरी फ्रैंचाइज में बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका निभाई थी. हेरा फेरी 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जबकि फिर हेरा फेरी 2006 में सिनेमाघरों में आई थी. पहली फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन  (Priyadarshan) ने किया था, जो तीसरी किस्त से भी जुड़े हैं. हेरा फेरी (2000) में अक्षय, सुनील शेट्टी, तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर भी थे. स्वर्गीय नीरज वोरा द्वारा निर्देशित फिर 'हेरा फेरी' में बिपाशा बसु, रिमी सेन, शरत सक्सेना, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और मनोज जोशी जैसे कलाकार शामिल थे.

Tags : paresh rawal latest news | Paresh Rawal Hera Pheri 3 exit | paresh rawal movie list | paresh rawal movies | paresh rawal news | paresh rawal new comedy movies | Akshay Kumar on Hera Pheri 3 | big update on Hera Pheri 3 | Film Hera Pheri 3 | hera pheri 3 shooting starts | Hera Pheri 3 update | akshay kumar news | akshay kumar news in hindi | Suniel shetty movies | Suniel Shetty news

Read More

Shefali Jariwala Last X Post: Shefali Jariwala का आखिरी पोस्ट आया सामने, Sidharth Shukla को गले लगाकर किया था याद

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के निधन से टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर, मीका सिंह और एली गोनी समेत कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

Ileana D'Cruz Welcomes Second Baby Boy: इलियाना डिक्रूज ने Michael Dolan संग किया अपने दूसरे बेटे का स्वागत, Priyanka Chopra ने दी बधाई

Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी का पुलिस ने दर्ज किया बयान

Advertisment
Latest Stories