/mayapuri/media/media_files/2025/04/02/dnBMmrCqOviNrh1MVvSV.jpg)
Ashok Punatar Death: दुनिया में आए है तो जाना भी पड़ेगा. वहीं अब बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, दिग्गज फोटोग्राफर अशोक पुनातर (Ashok Punatar) का निधन हो गया है. फिलहाल फोटोग्राफर के निधन (Ashok Punatar Death) की असल वजह सामने नहीं आई हैं.
अशोक पुनातर ने दुनियाभर में छोड़ी अमिट छाप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोटोग्राफर अशोक पुनातर अपने पीछे कालातीत दृश्यों की विरासत और फोटोग्राफी की दुनिया पर गहरा प्रभाव छोड़ गए हैं. लेंस के पीछे एक सच्चे कलाकार, उनके काम ने भावनाओं और क्षणों को कैद किया जो हमेशा के लिए जीवित रहेंगे. वे बेहतरीन फोटोग्राफर कसुनल पुनातर के गौरवशाली पिता भी थे, जो उनके जुनून और विजन को आगे बढ़ाते हैं. उनके जाने से एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है जिसे शब्दों में नहीं भरा जा सकता. उनकी आत्मा को शांति मिले. वहीं फोटोग्राफर अशोक पुनातर ने मायापुरी मैग्जीन में भी काम किया था. यही नहीं दिग्गज फोटोग्राफर अशोक पुनातर ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के साथ भी काम किया जिसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, शाहरुख खान जैसे महान स्टार्स शामिल हैं.
Tags : Ashok Punatar death reason
Read More
Kunal Kamra Case: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों में घिरे कॉमेडियन