प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 115वीं बार 'मन की बात' की. इस कार्यक्रम के दौरान देशवासियों से प्रधानमंत्री मोदी ने कई विषयों पर चर्चा की हालांकि, इस बार पीएम मोदी ने 'मन की बात' में मोटू पतलू जैसे लोकप्रिय एनीमेशन कार्टून का जिक्र कर सबको चौंका दिया. चलिए जानते हैं आखिर पीएम मोदी ने 'मन की बात' में क्यों एनीमेशन कार्टून मोटू पतलू का जिक्र किया.
मन की बात में पीएम मोदी ने मोटू-पतलू' का किया जिक्र
मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम का जिक्र किया और भारत में एनीमेशन को बढ़ावा देने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा हमारे एनिमेटेड शो जैसे 'कृष्णा', 'हनुमान', 'मोटू-पतलू' भी दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. भारतीय एनीमेशन पूरी दुनिया में लोकप्रिय है, कल विश्व एनीमेशन दिवस मनाया जाएगा, आइए हम भारत को मजबूत बनाएं.” बता दें आज यानी 28 अक्टबूर 2024 को दुनियाभर में विश्व एनीमेशन दिवस मनाया जा रहा हैं.
एनिमेशन को लेकर बोले पीएम मोदी
अपनी बात को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, एनिमेशन का इस्तेमाल अब हर जगह देखा जा सकता है, चाहे वह स्मार्टफोन हो, सिनेमा स्क्रीन हो, गेमिंग कंसोल हो या वर्चुअल रियलिटी हो. उन्होंने भारत में गेमिंग स्पेस के तेजी से विकास का भी जिक्र किया और कहा कि भारतीय खेल भी पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, "एनीमेशन के क्षेत्र में 'मेड इन इंडिया' और 'मेड बाई इंडियंस' हर जगह देखा जा सकता है. आज भारत का टैलेंट विदेशी प्रोडक्शन का अहम हिस्सा बन गया है."
पीएम मोदी ने युवाओ को दिया ये खास मैसेज
इसके साथ पीएम मोदी ने मन की बात में युवाओं से कहा, "अपनी रचनात्मकता को बढ़ाइए. कौन जानता है, दुनिया का अगला सुपरहिट एनीमेशन आपके कंप्यूटर से निकल सकता है." 28 अक्टूबर को 'विश्व एनिमेशन दिवस' के अवसर पर पीएम मोदी ने लोगों से भारत को वैश्विक एनिमेशन पावरहाउस बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया.
Read More:
दिलजीत ने अपनी मां और अन्य भाषाओं के प्रति सम्मान के बारे में की बात
कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका मत्था
Bigg Boss 18: Muskan Bamne के बाद Nyra Banerjee भी हुई घर से बेघर
शाहरुख खान को है 'लव्स स्टोरीज' से नफरत, निखिल आडवाणी ने किया खुलासा