Advertisment

मन की बात में PM Modi ने किया मोटू-पतलू का जिक्र

ताजा खबर: 115वीं बार 'मन की बात' के दौरान पीएम मोदी ने 'मन की बात' में मोटू पतलू जैसे लोकप्रिय एनीमेशन  कार्टून का जिक्र कर सबको चौंका दिया.

author-image
By Asna Zaidi
PM Modi
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 115वीं बार 'मन की बात' की. इस कार्यक्रम के दौरान देशवासियों से प्रधानमंत्री मोदी ने कई विषयों पर चर्चा की  हालांकि, इस बार पीएम मोदी ने 'मन की बात' में मोटू पतलू जैसे लोकप्रिय एनीमेशन कार्टून का जिक्र कर सबको चौंका दिया. चलिए जानते हैं आखिर पीएम मोदी ने 'मन की बात' में क्यों एनीमेशन कार्टून मोटू पतलू का जिक्र किया. 

मन की बात में पीएम मोदी ने मोटू-पतलू' का किया जिक्र

मोटू-पतलू ने TV पर पूरे किए 10 साल, 1969 में एक मैगजीन ने दुनिया को दिए थे  ये किरदार | YourStory

मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम का जिक्र किया और भारत में एनीमेशन को बढ़ावा देने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा हमारे एनिमेटेड शो जैसे 'कृष्णा', 'हनुमान', 'मोटू-पतलू' भी दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. भारतीय एनीमेशन पूरी दुनिया में लोकप्रिय है, कल विश्व एनीमेशन दिवस मनाया जाएगा, आइए हम भारत को मजबूत बनाएं.” बता दें आज यानी 28 अक्टबूर 2024 को दुनियाभर में विश्व एनीमेशन दिवस मनाया जा रहा हैं.

एनिमेशन को लेकर बोले पीएम मोदी

From an ordinary man to Vikas Purush Narendra Modi's inspirational journey

अपनी  बात को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, एनिमेशन का इस्तेमाल अब हर जगह देखा जा सकता है, चाहे वह स्मार्टफोन हो, सिनेमा स्क्रीन हो, गेमिंग कंसोल हो या वर्चुअल रियलिटी हो. उन्होंने भारत में गेमिंग स्पेस के तेजी से विकास का भी जिक्र किया और कहा कि भारतीय खेल भी पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, "एनीमेशन के क्षेत्र में 'मेड इन इंडिया' और 'मेड बाई इंडियंस' हर जगह देखा जा सकता है. आज भारत का टैलेंट विदेशी प्रोडक्शन का अहम हिस्सा बन गया है." 

पीएम मोदी ने युवाओ को दिया ये खास मैसेज

Akshay Kumar, Salman Khan and other cinema personalities wish PM Modi on  birthday - The Economic Times

इसके साथ पीएम मोदी ने मन की बात में युवाओं से कहा, "अपनी रचनात्मकता को बढ़ाइए. कौन जानता है, दुनिया का अगला सुपरहिट एनीमेशन आपके कंप्यूटर से निकल सकता है." 28 अक्टूबर को 'विश्व एनिमेशन दिवस' के अवसर पर पीएम मोदी ने लोगों से भारत को वैश्विक एनिमेशन पावरहाउस बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

Read More:

दिलजीत ने अपनी मां और अन्य भाषाओं के प्रति सम्मान के बारे में की बात

कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका मत्था

Bigg Boss 18: Muskan Bamne के बाद Nyra Banerjee भी हुई घर से बेघर

शाहरुख खान को है 'लव्स स्टोरीज' से नफरत, निखिल आडवाणी ने किया खुलासा

#Bharat ke mann ki baat #Mann Ki Baat #mann ki baat pm modi #pm modi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe