Advertisment

Prateik Babbar First Wife: Prateik की पहली पत्नी Sanya Sagar के साथ शादी, तलाक और अब गोवा में नई जिंदगी

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता prateik babbar की पहली शादी sanya sagar से हुई थी. सान्या सागर एक राजनेता की बेटी हैं और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं.

New Update
Prateik Babbar First Wife: Marriage with Prateik's first wife Sanya Sagar, divorce and now new life in Goa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर (prateik babbar) की पहली शादी सान्या सागर (sanya sagar) से हुई थी. सान्या सागर एक राजनेता की बेटी हैं और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं. उनकी शादी 2019 में हुई थी, लेकिन महज 4 साल के भीतर, 2020 में दोनों का तलाक हो गया. अब सान्या गोवा के एक गांव में रह रही हैं और फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूर हैं.

कौन हैं सान्या सागर?

Sanya Sagar

सान्या सागर (sanya sagar) उत्तर प्रदेश के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनके पिता पवन सागर एक जाने-माने राजनेता हैं.सान्या सागर (sanya sagar) ने अपने दम पर सबकुछ हासिल किया है. वह बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के करीबी पवन सागर की बेटी हैं. उनके पिता मायावती सरकार में विशेष अधिकारी के पद पर कार्यरत है. सान्या ने अपनी पढ़ाई लंदन कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन से की है और वह एक लेखक, एडिटर और निर्देशक भी रह चुकी हैं.

सुधीर मिश्रा के साथ काम किया

Sanya Sagar

प्रतिक बब्बर की पहली पत्नी (Prateik Babbar First Wife) सान्या सागर (sanya sagar) ने अपनी मास्टर डिग्री पूरी की और सुधीर मिश्रा (sudhir mishra) फिल्म्स में तसरी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. रॉकलिफ़ लिमिटेड और हेल्स किचन इंटरनेशनल लिमिटेड में काम करने के लिए लंदन जाने से पहले उन्होंने वहां एक साल तक काम किया

कैसे हुई प्रतीक और सान्या की मुलाकात?

Prateik Babbar on divorce with Sanya Sagar

प्रतीक और सान्या (Prateik and Sanya First Meeting) की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर जनवरी 2019 में लखनऊ में एक ग्रैंड वेडिंग की. इस शादी में बॉलीवुड और राजनीतिक जगत की कई हस्तियां शामिल हुई थीं.

क्यों हुआ तलाक?

Prateik Babbar's First Wife, Sanya Sagar

शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं. 2020 में, जब कोरोना महामारी का दौर था, तब प्रतीक और सान्या (Prateik And Sanya) अलग रहने लगे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्होंने तलाक का फैसला कर लिया.

अब क्या कर रही हैं सान्या सागर?

Sanya Sagar

तलाक के बाद, सान्या सागर (Sanya Sagar) ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब वह गोवा के एक गांव में शांतिपूर्ण जीवन बिता रही हैं. उन्होंने खुद को लेखन और कला में व्यस्त कर लिया है.

प्रतीक बब्बर को शादी में धोखा महसूस हुआ

Prateik Babbar Sanya Sagar

तलाक के बाद प्रतीक बब्बर (prateik babbar divorce) ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'हम प्यार में थे. इसलिए हमने शादी की. हमारे पास एक-दूसरे को समझने का समय नहीं था और मुझे लगता है कि शादी करने या कुछ ठोस करने से पहले एक-दूसरे को समझना बहुत जरूरी था. यह (शादी) जल्दबाजी में की गई थी. कुछ पारिवारिक दबाव था. मैं 32 साल का था और मैं 35 साल की उम्र तक बच्चे पैदा करना चाहता था.' प्रतीक बब्बर (prateik babbar) ने कहा था, 'जो हुआ वह दिल तोड़ने वाला था. मैं लंबे समय तक बहुत परेशान रहा. मैंने गलत कारणों से शादी की. हमने सोचा कि हम सब कुछ अपने तरीके से संभाल लेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुझे अपनी शादी में धोखा महसूस हुआ.'

प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी

Prateik Babbar-Priya Banerjee took seven vows, the actor tied the knot for the second time

वहीँ दूसरी और एक्टर ने 14 फ़रवरी के दिन दूसरी शादी कर चुके हैं, प्रतीक बब्बर ने अभिनेत्री प्रिया बनर्जी से शादी (prateik babbar priya banerjee wedding) कर ली. यह शादी बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे.

Read More

Kareena Bipasha fight:इस फिल्म में Kareena Kapoor और Bipasha Basu में कॉस्ट्यूम को लेकर छिड़ी थी जंग

Randhir Kapoor Love Story:जब Randhir ने पहली नजर में पत्नी Babita से किया प्यार, लेकिन बाद में बोले 'मैं तो टाइमपास ...'"

Prateik Babbar-Priya Banerjee ने लिए सात फेरे, दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे एक्टर

JioHotstar Merger Now: JioCinema और Disney+ Hotstar ने आपस में किया सहयोग,भारतीय OTT बाजार में बड़ा बदलाव

Advertisment
Latest Stories