/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/dhurandhar-2025-12-17-11-40-42.jpg)
Dhurandhar: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर, आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म न सिर्फ हर दिन जबरदस्त कलेक्शन कर रही है, बल्कि एक के बाद एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी फिल्म की जमकर सराहना कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने ‘धुरंधर’ को लंबे समय में देखी गई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया है.
Dhurandhar: धुरंधर में Akshaye Khanna की एक्टिंग की फैन हुईं Smriti Irani
प्रीति जिंटा ने की धुरंधर की तारीफ (Preity Zinta praises Ranveer Singh Dhurandhar)
Today was a fun day. After a long time I saw a movie in a theatre by myself. The afternoon show was Packed & WOW what a ride it was ! It’s probably one of the best films I have seen in a long time. Raw & real, adorned with flawless performances by @RanveerOfficial , Akshaye,… pic.twitter.com/r0AoXKsWBb
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 17, 2025
आपको बता दें प्रीति जिंटा ने एक्स अकाउंट पर धुरंधर की तारीफ की है. प्रीति जिंटा ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "आज का दिन बहुत मज़ेदार था. बहुत समय बाद मैंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी. दोपहर का शो हाउसफुल था और वाह क्या ज़बरदस्त फिल्म थी! यह शायद उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है जो मैंने बहुत समय बाद देखी है. रॉ और रियल, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन,राकेश बेदी, @gauravgera और बाकी सभी एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी है".
Dhurandhar के रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन पर Ranveer Singh ने दिया रिएक्शन
एक्ट्रेस को पसंद आया धुरंधर का म्यूज़िक
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/dhurandhar-1-2025-12-17-11-43-44.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, “मुझे दिल को छू लेने वाला और दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला म्यूज़िक बहुत पसंद आया और सबसे ज़्यादा आदित्य धर का डायरेक्शन बहुत पसंद आया. बहुत मुश्किल और फिर भी, इतने दिल से बनाया गया. यह कोई फ़िल्म नहीं है. यह हर उस अनजान आदमी, औरत और देशभक्त के लिए एक लव लेटर है जिसने हमारे देश 🇮🇳 की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली”.
Dhurandhar Box Office Collection Day 11: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
प्रीति जिंटा ने की आदित्य धर की तारीफ
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/dhurandhar-2025-12-17-11-43-44.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/dhurandhar-1-2025-12-17-11-43-44.jpg)
इसके साथ- साथ प्रीति जिंटा ने लिखा, “साढ़े तीन घंटे पलक झपकते ही बीत गए, और मैं इसे फिर से देखने के लिए तैयार हूं. आदित्य धर, मेरे पास शब्द नहीं हैं! जब होंगे, तो मैं आपको कॉल करके बताऊँगी कि मुझे कैसा लगा और मुझे यह मास्टरपीस कितना पसंद आया. तब तक, मैं बस इतना कहना चाहती हूँ कि इसे मिस मत करना दोस्तों! जाकर देखो. इस मास्टरपीस को ज़िंदा करने के लिए कास्ट और क्रू को बहुत-बहुत बधाई”.
Dhurandhar Movie Akshaye Khanna: रहमान डकैत से पहले अक्षय खन्ना के 5 रोल्स ने मचाई धूम
धुरंधर में नजर आए कई स्टार्स
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/dhurandhar-2025-12-05-15-21-11.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/dhurandhar-2025-12-12-13-50-43.jpg)
धुरंधर एक भारतीय इंटेलिजेंस एजेंट (रणवीर सिंह) की कहानी है, जो एक भारतीय स्पाईमास्टर अजय सान्याल (आर माधवन) के कहने पर पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है. फिल्म में अक्षय खन्ना रहमान डकैत, आर माधवन अजय सान्याल, संजय दत्त चौधरी असलम और अर्जुन रामपाल ISI के मेजर इकबाल के रोल में हैं. सारा अर्जुन ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर कई प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद इस फिल्म में पहली बार लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया है. धुरंधर को जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के बैनर तले ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है. इसके बाद मेकर्स एक सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं, जो 19 मार्च, 2026 को रिलीज़ होने वाली है.
धुरंधर ने किया इतना कलेक्शन (Dhurandhar box office Collection)
धुरंधर ने भारत में सिर्फ 12 दिनों में भारत में 411.25 करोड़ का कलेक्शन किया हैं. इससे इसका दुनिया भर का कलेक्शन बढ़कर 639 करोड़ हो गया है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. प्रीति ज़िंटा ने रणवीर सिंह की किस फिल्म की तारीफ की है? (Which Ranveer Singh film did Preity Zinta praise?)
प्रीति ज़िंटा ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है.
Q2. प्रीति ज़िंटा ने रणवीर सिंह की एक्टिंग पर क्या कहा? (What did Preity Zinta say about Ranveer Singh’s performance?)
प्रीति ज़िंटा ने रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने किरदार में जान डाल दी है.
Q3. प्रीति ज़िंटा ने फिल्म ‘धुरंधर’ को कैसे बताया? (How did Preity Zinta describe the film ‘Dhurandhar’?)
उन्होंने ‘धुरंधर’ को लंबे समय में देखी गई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया.
Q4. ‘धुरंधर’ के निर्देशक कौन हैं? (Who directed the film ‘Dhurandhar’?)
फिल्म ‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है.
Q5. बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का प्रदर्शन कैसा रहा है? (How is ‘Dhurandhar’ performing at the box office?)
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है और कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है.
Tags : Dhurandhar Cast | DHURANDHAR REVIEW
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)