एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना ली है. एक्ट्रेस ने 2002 में तमीजान से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी जिसे दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार भी मिला. वहीं हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि प्रियंका को अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी और वह आगे की पढ़ाई करना चाहती थी. लेकिन मधु ने जोर देकर कहा कि वह कुछ महीनों के लिए अभिनय को एक मौका दें.
प्रियंका चोपड़ा को लेकर बोली एक्ट्रेस की मां
आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा ने अपनी हालिया बातचीत में शेयर किया कि, “बहुत से लोग उनके साथ फिल्में साइन करने के लिए आ रहे थे. लेकिन, वह ऐसा नहीं करना चाहती थी, क्योंकि वह पढ़ना चाहती थी. वह एक प्रतिभाशाली और बुद्धिमान लड़की थी. उसका उद्देश्य कुछ और था. यह बस हुआ. वह विज्ञान विषयों का अध्ययन करना चाहती थी, एक आपराधिक मनोवैज्ञानिक या एक वैमानिकी इंजीनियर बनना चाहती थी. उसके दिमाग में ये सारी योजनाएँ थीं, लेकिन नियति ने कुछ और ही सोच रखा था. इसलिए, जो पहली फिल्म उन्होंने साइन की, उस अनुबंध पर आंसू के बड़े-बड़े निशान थे.”
"मुझे प्रियंका पर दबाव डालना पड़ा"- मधु चोपड़ा
वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए मधु चोपड़ा ने आगे कहा कि, "लेकिन, मैंने कहा कि गर्मियों में एक बार ऐसा करो और अगर तुम्हें यह पसंद नहीं है, तो तुम जो करना चाहते हो, करो. पढ़ाई कहीं नहीं जाती. यह एक मौका है, देखो कि तुम्हें यह पसंद है या नहीं, कोई तुम्हें मजबूर नहीं कर रहा है. मुझे उस पर दबाव डालना पड़ा. जब उन्होंने यह किया, तो उसे यह पसंद आया. लेकिन वह वापस कॉलेज चली गई जिससे और भी ऑफर आने लगे और फिर यह इतिहास बन गया."
प्रियंका के एक्टिंग करियर को लेकर बोली एक्ट्रेस की मां
इसके साथ- साथ मधु चोपड़ा ने यह भी शेयर किया कि प्रियंका चोपड़ा के अभिनय करियर के शुरू होने के बाद उनका रिश्ता और मजबूत हो गया, क्योंकि वे एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताने लगे. उन्होंने शेयर किया कि "मैंने प्रियंका को बढ़ते देखा, वह बेहतर करने लगी. मैं हमेशा उसकी मदद करने, उसके लिए वहां रहने और उसकी देखभाल करने के लिए उसके साथ थी. मैं उसके साथ ट्रेवल कर रही थी, इससे हम करीब आ गए. इससे हम दोनों को एक साथ बढ़ने में मदद मिली. हम वयस्कों की तरह बात करने लगे और एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने लगे".
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
इस बीच अगर हम बात वर्कफ्रंट की करें तो प्रियंका चोपड़ा जोनास को आखिरी बार अमेजॉन प्राइम वीडियो सीरीज़ सिटाडेल में रिचर्ड मैडेन के साथ देखा गया था. वह अगली बार एक्शन-कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ इदरीस एल्बा, जॉन सीना और जैक क्वैड भी हैं.
Read More
पोर्नोग्राफी केस में ED की रेड के बाद Raj Kundra का रिएक्शन आया सामने
Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट
सोनाली सहगल ने पति Ashesh Sajnani के साथ किया पहले बच्चे का स्वागत
Shilpa Shetty और Raj Kundra के घर और दफ्तरों में ED ने मारा छापा