Advertisment

निक जोनस का गाना सुन थिरकने पर मजबूर हुई Priyanka Chopra, साले साहब के संगीत में 'जीजू' ने लूटी महफिल

ताजा खबर: सिद्धार्थ चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी नजर आए. संगीत सेरेमनी के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया काफी वायरल भी हो रहे हैं.

New Update
Priyanka Chopra NICK
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी का लुत्फ उठा रही हैं. बीती रात सिद्धार्थ चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी नजर आए. वहीं अब संगीत सेरेमनी के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया काफी वायरल भी हो रहे हैं. भाई के संगीत सेरेमनी में  प्रियंका चोपड़ा ने अपनी 2009 की फिल्म 'कमीने' के पॉपुलर गाने 'धन ते नान' पर डांस करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान, निक जोनस ने अपना मशहूर गाना 'मान मेरी जान' गाया, जबकि प्रियंका ने डांस किया.

प्रियंका चोपड़ा ने किया धमाकेदार डांस

प्रियंका चोपड़ा के फैन पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक्ट्रेस को अन्य लोगों के साथ अपनी फिल्म कमीने के गाने 'धन ते नान' पर थिरकते हुए दिखाया गया है. एक्ट्रेस ने मशहूर हुक स्टेप को बखूबी निभाया, जिससे दर्शक आश्चर्यचकित रह गए, जबकि अन्य मेहमानों ने उत्साहपूर्वक उनका उत्साहवर्धन किया. 

निक जोनस ने जमाई महफिल

इस दौरान निक जोनस ने ‘मान मेरी जान’ गाकर समां बांध दिया. निक के गाने पर प्रियंका और सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपने डांस मूव्स दिखाए और यह संगीत का मुख्य आकर्षण था. इस दौरान निक जोनस भी अपने पिता केविन जोनास सीनियर के साथ जोनस ब्रदर्स का मशहूर गाना ‘व्हेन यू लुक मी इन द आईज’ गाते नजर आए. उनकी परफॉर्मेंस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

प्रियंका और निक ने रॉयल ब्लू रंग में की ट्विनिंग

priyanka chopra

priyanka chopra photos

priyanka chopra in laws

priyanka chopra brother

सिद्धार्थ चोपड़ा के संगीत समारोह में प्रियंका और निक ने रॉयल ब्लू रंग के कपड़े पहने. प्रियंका नीले रंग के कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि निक ने नीले रंग की शेरवानी और पैंट पहनी थी. प्रियंका ने अपने लुक को स्लीक हेयर और चमकदार डायमंड ज्वैलरी से पूरा किया. निक जोनल के माता-पिता केविन जोनस सीनियर और डेनिस जोनास भी समारोह का हिस्सा बनें. बता दें सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय आज 7 फरवरी 2025 को शादी के बंधन में बंधेंगे.

 प्रियंका चोपड़ा की भाभी हैं एक पॉपुलर एक्ट्रेस

neelam upadhyaya

प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय  एक एक्ट्रेस साउथ भारतीय एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है. नीलम 31 साल की हैं और उन्होंने एक्शन 3डी, ओन्नाडु ओरु नाल, पंडागाला वचदु, मेरा कर्तव्य माई ड्यूटी जैसी फिल्मों में काम किया है. नीलम और सिद्धार्थ पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल अप्रैल में उन्होंने रोका समारोह आयोजित किया था. इसके लिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भारत आए थे.

Read More

Mamta Kulkarni ने शेयर किया 'करण अर्जुन' की शूटिंग के समय का किस्सा

10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में Sonu Sood के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई Priyanka Chopra, घरवालों ने की जमकर मस्ती

'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई

Advertisment
Latest Stories