/mayapuri/media/media_files/2024/11/18/qVRi3tUhT4DKTNvcrYbS.jpg)
Pushpa 2: The Rule Trailer: अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा ने उन्हें पूरी दुनिया में पॉपुलैरिटी दिलाई है. अब एक बार फिर एक्टर अल्लू अर्जुन अपने किरदार पुष्पा राज से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. वहीं फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म पुष्पा 2: द रुल (Pushpa 2: The Rule) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं.
पुराने अंदाज में दिखें अल्लू अर्जुन
ट्रेलर की शुरुआत में अल्लू अर्जुन को उनके पुराने अंदाज में देख सकते हैं. उनके चलने का अंदाज भी पुराना है. लेकिन इस ट्रेलर में पहले से ज्यादा एक्शन और फाइटिंग देखने को मिल रही है. ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का एक्शन अवतार देख फैंस भी दीवाने हो गए हैं. वहीं ट्रेलर में कुछ दमदार डायलॉग भी हैं, जो लोगों का दिल जीत रहे हैं. एक डायलॉग सुनाई देता है, "पुष्पा, ढाई अक्षर, नाम छोटा है, पर आवाज बहुत बड़ी है". ट्रेलर में फहाद फाजिल का दिखना भी खास है. ऐसे में ट्रेलर देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन और फहाद फाजिल आमने-सामने होंगे. कहा जा सकता है कि मेकर्स ने बड़ी ही समझदारी से फिल्म की कहानी को ट्रेलर में छिपाया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने जाहिर की प्रतिक्रिया
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अपनी उत्सुकता व्यक्त करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक शख्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा- 'अल्लू अर्जुन रीलोडेड, फिल्म यकीनन ब्लॉकबस्टर है'. एक और शख्स ने लिखा- 'पुष्पा भाऊ, अब इंतजार खत्म हुआ.'
5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा 2: द रूल
/mayapuri/media/post_attachments/7eaf7505-425.jpg)
पुष्पा 2: द रूल का निर्देशन सुकुमार ने किया है और यह 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज़ का सीक्वल है. इस फ़िल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य तस्कर की भूमिका में हैं और इसमें फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना हैं, तीनों ही पार्ट 1 से अपनी भूमिकाएं दोहरा रहे हैं. 300 करोड़ के कथित बजट पर बनी पुष्पा 2 हाल के समय की सबसे बड़ी भारतीय फ़िल्मों में से एक है. पुष्पा 2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Read More
Tiger Shroff की फिल्म 'Baaghi 4' का फर्स्ट पोस्टर आउट
Kartik Aaryan ने अहमदाबाद कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh संग किया परफॉर्म
'करण अर्जुन' के लिए सलमान नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, जानें वजह!
Shobhita Dhulipala और Naga Chaitanya की शादी का कार्ड हुआ वायरल
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/8cc9ca9f-0bc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/68ec2a75-29c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/111a8c8a-30c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c06555c2-b49.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/efd95f25-deb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/efd95f25-deb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8fb71cf2-e1f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/07d5f751-705.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)