Advertisment

Raj Kundra Social Media Post: Premananda Maharaj को किडनी देने की बात पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, अब सोशल मीडिया पर दी सफाई

ताजा खबर: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) हाल ही में संत प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) के आश्रम पहुंचे थे...

New Update
Raj Kundra and shilpa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) हाल ही में संत प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) के आश्रम पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने महाराज जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. लेकिन इस मुलाकात के बाद राज कुंद्रा का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज को किडनी दान देने की इच्छा जताई थी. इसके बाद राज कुंद्रा को जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

राज कुंद्रा का वायरल बयान

राज कुंद्रा

आश्रम में मौजूद लोगों के सामने राज कुंद्रा ने कहा था कि वह पिछले दो सालों से प्रेमानंद जी महाराज को फॉलो कर रहे हैं और उनके विचारों से बेहद प्रभावित हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि महाराज जी की दोनों किडनी खराब हैं, ऐसे में वह अपनी एक किडनी उन्हें दान करना चाहते हैं. राज कुंद्रा का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में आ गया.

ट्रोलिंग पर राज कुंद्रा का जवाब

किडनी दान करने की इच्छा जताने पर कई लोग उन्हें ‘पीआर स्टंट’ और ‘पब्लिसिटी’ के लिए किया गया काम बताने लगे. ट्रोलिंग से परेशान होकर राज कुंद्रा ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया.

 राज कुंद्रा

उन्होंने लिखा "हम अजीब दुनिया में रहते हैं, जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपने शरीर का हिस्सा देने की बात करता है तो लोग उसे पीआर स्टंट कहकर मजाक उड़ाते हैं. अगर करुणा एक स्टंट है, तो दुनिया इसे जरूर अपनाए. अगर मानवता एक रणनीति है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनाएं. मेरा अतीत मेरे वर्तमान फैसलों को कैंसिल नहीं करता और मेरे इरादे किसी के संदेह से जज किए जाने के लिए नहीं हैं. कम जज करें और ज्यादा प्यार दें, हो सकता है कि आप किसी की जान बचा लें."

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का रिश्ता

 राज कुन्द्रा

यह पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा चर्चा में आए हों. उनका नाम कई बार विवादों से जुड़ चुका है. बावजूद इसके शिल्पा शेट्टी हमेशा अपने पति के साथ खड़ी नजर आई हैं. इस बार भी जब राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज के लिए किडनी दान की इच्छा जताई, तो शिल्पा उनके साथ थीं और दोनों की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.राज कुंद्रा का यह बयान और उसके बाद का जवाब साफ दिखाता है कि वह इस बार मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब देने के मूड में हैं. उन्होंने यह संदेश भी दिया है कि दुनिया में करुणा और मानवता सबसे बड़ी ताकत है और अगर इसे लोग अपनाएं तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.

Raj Kundra – FAQ

Q1. राज कुंद्रा कौन हैं?
राज कुंद्रा एक ब्रिटिश-भारतीय बिज़नेसमैन हैं, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति हैं.

Q2. राज कुंद्रा की पत्नी कौन हैं?
 राज कुंद्रा की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हैं.

Q3. राज कुंद्रा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
राज कुंद्रा का जन्म 9 सितंबर 1975 को लंदन, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था.

Q4. राज कुंद्रा का पेशा क्या है?
वह बिज़नेसमैन हैं और कई अलग-अलग क्षेत्रों जैसे – प्रॉपर्टी, खेल, एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी में निवेश कर चुके हैं.

Q5. राज कुंद्रा की पहली पत्नी कौन थीं?
 उनकी पहली पत्नी कविता कुंद्रा थीं.

Q6. क्या राज कुंद्रा के बच्चे हैं?
 हाँ, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के दो बच्चे हैं – बेटा विवान राज कुंद्रा और बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा.

Q7. राज कुंद्रा विवादों में क्यों आए थे?
साल 2021 में उन्हें अश्लील कंटेंट बनाने और प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए.

Q8. हाल ही में राज कुंद्रा चर्चा में क्यों हैं?
हाल ही में राज कुंद्रा ने संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान देने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

Q9. राज कुंद्रा की नेटवर्थ कितनी है?
 अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार, राज कुंद्रा की कुल संपत्ति करीब 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जाती है.

Q10. राज कुंद्रा का इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया अकाउंट है?
 जी हाँ, राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपनी निजी और आध्यात्मिक जीवन से जुड़ी बातें शेयर करते हैं.

raj kundra case | raj kundra case latest news | Raj Kundra Shilpa Shetty | Shilpa Shetty news | shilpa shetty news update | Shilpa Shetty film | premanand maharaj | bollywood news

Read More

Kartik Aaryan–Sreeleela Film: कार्तिक आर्यन–श्रीलीला की Anurag Basu निर्देशित फिल्म कि रिलीज़ डेट हुई अनाउंस

Rajkummar Rao On Pahalgam Attack: राजकुमार राव ने साझा किया सबसे दर्दनाक पल, पहलगाम हादसे से जुड़ा किस्सा

Bigg Boss 19 Update:इस बार शो में ऑडियंस करेगी कंटेस्टेंट की पसंद?Shehnaaz Gill के भाई भी होंगे इस बार शामिल

Mohit Raina Birthday: टेलीविजन के भगवान शिव से बॉलीवुड के दमदार कलाकार तक

#bollywood news #premanand maharaj #Shilpa Shetty film #shilpa shetty news update #Shilpa Shetty news #shilpa shetty #Raj Kundra Shilpa Shetty #raj kundra case latest news #raj kundra case #Raj Kundra
Advertisment
Latest Stories