/mayapuri/media/media_files/2025/06/10/FrpCmbv2nzqZD3AmbZXa.jpg)
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने अपने पति की निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब एक्ट्रेस से राजनेता बनी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अपने विचार शेयर किए. एक्ट्रेस ने इस वारदात को 'बेतुका' बताया.
राजा रघुवंशी मर्डर केस पर कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया (Kangana Ranaut on Raja Raghuvanshi Murder Case)
आपको बता दें भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोमवार रात राजा रघुवंशी की चौंकाने वाली हत्या के मामले पर एक कड़ा नोट लिखा. कंगना ने राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा "यह कितना बेतुका है!! महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने माता-पिता से डरती है, लेकिन वह सुपारी किलर के साथ एक निर्मम हत्या की योजना बना सकती है. यह बात सुबह से मेरे दिमाग में है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रहा हूँ!!! उफ्फ अब तो सिर में दर्द होने लगा है!! वह तलाक भी नहीं ले सकती या अपने प्रेमी के साथ भाग भी नहीं सकती".
सोनम रघुवंशी की मूर्खता पर कंगना ने किया कटाक्ष (Kangana Ranaut Lashes Out At Sonam Raghuvanshi)
अपनी बात को जारी रखते हुए कंगना रनौत ने सोनम रघुवंशी की मूर्खता पर भी कटाक्ष करते हुए लिखा, "कितनी क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुकी और मूर्खता. मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. वे किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे हानिरहित हैं लेकिन यह सच नहीं है. बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक मूर्ख व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है!!! अपने आस-पास के मूर्खों से बहुत सावधान रहें".
राजा रघुवंशी की मुख्य आरोपी हैं सोनम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनम अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी है. जांच में पता चला है कि सोनम ने 20 मई को अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय हनीमून पर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन इस दौरान उसने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर करके राजा की हत्या करवा दी. 2 जून को चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ, लेकिन उस समय सोनम गायब थी. पुलिस ने उसकी तलाश में कई राज्यों में अभियान चलाया. यह साजिश सुनियोजित बताई जा रही है, जिसमें सोनम और उसके साथियों ने पूरी योजना पहले ही बना ली थी.
1100 किमी दूर गाजीपुर में मिली सोनम, बोली- मुझे कुछ याद नहीं
कई दिनों की तलाश के बाद 9 जून को सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर बेहद असामान्य हालत में मिली. जब पुलिस ने पूछा कि उसने मेघालय से गाजीपुर तक करीब 1100 किमी की दूरी कैसे तय की, तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया. महिला इंस्पेक्टर द्वारा पूछे गए सवाल पर सोनम ने कहा, "मुझे कुछ याद नहीं है." पुलिस अब सोनम की मानसिक स्थिति, उसके सफर और हत्या की साजिश से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.
Tags : Kangana Ranaut new film | kangana ranaut news | Kangana Ranaut News Hindi | kangana ranaut news in hindi | kangana ranaut new show | kangana ranaut new movie
Read More
Gurpanth Maan Death: पंजाबी सिंगर Gurdas Maan के भाई गुरपंथ मान का 68 साल की उम्र में हुआ निधन
सास-बहू ड्रामा पर Anurag Kashyap के बयान पर Ektaa Kapoor ने दिया मुंहतोड़ जवाब