Advertisment

Rajesh Khanna: वो सुपरस्टार जिनकी कार की मिट्टी भी माथे से लगाती थीं लड़कियां

ताजा खबर: राजेश खन्ना(Rajesh Khanna biography), जिन्हें भारतीय सिनेमा का ‘पहला सुपरस्टार’ कहा जाता है, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे दिग्गज अभिनेता थे

New Update
Rajesh Khanna

ताजा खबर: राजेश खन्ना(Rajesh Khanna biography), जिन्हें भारतीय सिनेमा का ‘पहला सुपरस्टार’ कहा जाता है, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे दिग्गज अभिनेता थे जिनका जादू 1960 और 1970 के दशक में सिर चढ़कर बोला. 29 दिसंबर 1942 को जन्मे राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था. उनका फिल्मी सफर किसी सपने से कम नहीं रहा. एक प्रतिभा प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें फिल्म ‘आखिरी खत’ (1966) से बॉलीवुड में एंट्री मिली, जिसने उनके लिए सफलता के दरवाजे खोल दिए.

Advertisment

Read More: अदा शर्मा का मिनिमल घर देख फराह खान हैरान, बोलीं– ‘घर में चोरी हो गई क्या?’

10 must watch Rajesh Khanna films

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna fan frenzy) की लोकप्रियता असली मायनों में तब चरम पर पहुंची जब उन्होंने ‘आराधना’ (1969) जैसी सुपरहिट फिल्म दी. इसके बाद ‘कटी पतंग’ (1970), ‘आनंद’ (1971) और अमर प्रेम’ (1972) जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार से सुपरस्टार बना दिया. उनके रोमांटिक अंदाज़, मासूम मुस्कान और अनोखे संवाद अदायगी ने लाखों दिलों पर राज किया. एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने लगातार 15 सोलो सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया, जो आज भी कायम है.

पहले सुपरस्टार कहलाने की कहानी (Rajesh Khanna stardom stories)

rajesh khanna

राजेश खन्ना का स्टारडम किसी चमत्कार से कम नहीं था. वह जहां जाते, वहां फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ती थी. उनके स्टाइल, बालों की लट और बोलने के अंदाज़ को युवा वर्ग कॉपी करता था. उनके गानों ने भी उन्हें अमर बना दिया. खासकर गायक Kishore Kumar और संगीतकार R. D. Burman के साथ उनका सहयोग बॉलीवुड को कई यादगार गीत दे गया, जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं.

कार की मिट्टी माथे पर लगाती थीं लड़कियां (Rajesh Khanna car lipstick incident)

Rajesh Khanna

राजेश खन्ना की दीवानगी के किस्से आज भी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं. Amitabh Bachchan ने एक शो में बताया था कि जब वह इंडस्ट्री में आए, उस वक्त पर्दे पर सिर्फ राजेश खन्ना का सिक्का चलता था. उनके फैंस इतने दीवाने थे कि उनकी कार के टायरों की मिट्टी को माथे पर तिलक की तरह लगा लिया करते थे.

Amitabh Bachchan Rajesh khanna

Kaka with his car : Superstar Rajesh Khanna🌹 #rajeshkhanna #superstar  #bollywoodflashback

Read More: तमिल सिनेमा की सरप्राइज फिल्म बनी ‘‘सिराई’’, सोशल मीडिया पर मिल रहा है शानदार रिएक्शन

कार पर लग जाते थे लिपस्टिक के निशान

वो अभिनेता जिन्हें मिलता था खून से लिखा लव लेटर, ऐसी दीवानी थी लड़कियां -  News18 हिंदी

फिल्म ‘सवेरा’ में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता Kiran Kumar ने भी राजेश खन्ना के स्टारडम को लेकर चौंकाने वाला किस्सा साझा किया था. उन्होंने कहा था कि राजेश खन्ना की कार जहां भी पार्क होती, उस पर लिपस्टिक के निशान लग जाते थे. कई बार ऐसा होता कि फैंस उन्हें न देख पाने पर उनकी कार को ही किस कर देती थीं. ऐसा जुनून शायद ही किसी और अभिनेता के हिस्से आया हो.

ढलान और अमर विरासत (Rajesh Khanna early life)

Rajesh Khanna used to receive letters written in blood from female fans!

हालांकि 1970 के दशक के उत्तरार्ध में उनके करियर का ग्राफ नीचे आने लगा, लेकिन इससे उनकी महानता कम नहीं हुई. राजेश खन्ना ने भारतीय सिनेमा को रोमांस और सुपरस्टार संस्कृति की नई परिभाषा दी. 18 जुलाई 2012 (rajesh khanna death) को उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी फिल्में, गीत और यादें आज भी जीवित हैं. राजेश खन्ना न सिर्फ एक अभिनेता थे, बल्कि एक ऐसा दौर थे, जिसने बॉलीवुड को हमेशा के लिए बदल दिया

Read More: टीवी से बॉलीवुड तक: जानिए पुलकित सम्राट की ज़िंदगी, करियर और शादी की पूरी कहानी

FAQ

राजेश खन्ना को ‘पहला सुपरस्टार’ क्यों कहा जाता है?

उत्तर:राजेश खन्ना ने 1969–1972 के दौर में लगातार सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी और उनकी लोकप्रियता उस स्तर तक पहुंच गई थी, जो उनसे पहले किसी अभिनेता ने नहीं देखी.

राजेश खन्ना का असली नाम क्या था?

उत्तर: राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था.

राजेश खन्ना का जन्म कब हुआ था?

उत्तर: उनका जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था.

राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में डेब्यू किस फिल्म से किया था?

उत्तर: उन्होंने साल 1966 में फिल्म ‘आखिरी खत’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.

राजेश खन्ना की सबसे मशहूर फिल्में कौन-सी हैं?

उत्तर: ‘आराधना’, ‘आनंद’, ‘कटी पतंग’, ‘अमर प्रेम’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘सफर’ उनकी सबसे यादगार फिल्मों में शामिल हैं.

राजेश खन्ना की लोकप्रियता कितनी ज्यादा थी?

उत्तर: उनके स्टारडम का आलम यह था कि फैंस उनकी कार के टायरों की मिट्टी माथे से लगाते थे और कार पर लिपस्टिक के निशान छोड़ देते थे.

Read More:  ट्विंकल खन्ना:राजेश खन्ना की बेटी से बेस्टसेलिंग लेखिका तक का सफर

biopic rajesh khanna | Rajesh Khanna age | rajesh khanna biograpghy 

Advertisment
Latest Stories